Top 10 TV Gossips 1 May: रुपाली के BJP में शामिल होने पर राजन शाही ने कही ये बात, डब्बावाला बने शिव ठाकरे

Top 10 TV Gossips 1 May, 2024: टीवी के गलियारे से आज कई बड़ी खबर सुनने को मिल रही है। जहां रुपाली गांगुली ने भाजपा से हाथ मिला लिया है तो वहीं शिव ठाकरे डब्बावाला के अवतार में नजर आए।

टीवी की आज से जुड़ी 10 बड़ी खबरें
01 / 10

टीवी की आज से जुड़ी 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 1 May, 2024: टीवी के गलियारे से आज कई बड़ी खबर सुनने को मिल रही है। घर-गृहस्थी का पाठ पढ़ाने वाली अनुपमा यानी रुपाली गांगुली ने राजनीति में कदम रख दिया है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से हाथ मिलाया है। वहीं दूसरी ओर लेबर डे के मौके पर शिव ठाकरे डब्बावाला बनकर डिलीवरी करते नजर आए। इससे इतर गुरचरण सिंह की गुमशुदगी पर अब असित मोदी का भी बयान आया है। इसी तरह की टीवी की 10 बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं इन खबरों पर-और पढ़ें

खतरों के खिलाड़ी 14 में हाथ आजमाएंगे करणवीर शर्मा
02 / 10

'खतरों के खिलाड़ी 14' में हाथ आजमाएंगे करणवीर शर्मा

​'खतरों के खिलाड़ी 14' को लेकर खबर आ रही है कि अदिति शर्मा के बाद मेकर्स ने 'रब से है दुआ' एक्टर करणवीर शर्मा को भी अप्रोच किया है। उन्होंने शो में रुचि दिखाई है और इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।​

गुरचरण सिंह के गुमशुदा होने पर असित मोदी ने दिया रिएक्शन
03 / 10

गुरचरण सिंह के गुमशुदा होने पर असित मोदी ने दिया रिएक्शन

​असित मोदी ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक्टर गुरचरण सिंह के गुमशुदा होने पर दुख जाहिर किया। उन्होंने कहा, "ये बहुत ही दर्दनाक और हैरान करने वाली बात है। वह अपने परिवार पर जान छिड़कते थे। उन्होंने मम्मी-पापा की जिम्मेदारी ली थी। मुझे नहीं पता कि क्या हुआ है और जांच जारी है। बस उम्मीद कर रहा हूं कि कुछ अच्छा ही नतीजा आए। मैं प्रार्थना करता हूं कि वो सुरक्षित हों।"​और पढ़ें

सुपरस्टार सिंगर 3 में भिड़े अभिजीत भट्टाचार्य और नेहा कक्कड़
04 / 10

'सुपरस्टार सिंगर 3' में भिड़े अभिजीत भट्टाचार्य और नेहा कक्कड़

​'सुपरस्टार सिंगर 3' में अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा कि शादी में गाना गाने से 'औकात' कम हो जाती है। मेरी औकात है, इसलिए मैं परफॉर्म नहीं करता। उनकी ये बात नेहा कक्कड़ को पसंद नहीं आई और उन्होंने जवाब दिया, "कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता।"​

पारस कलनावत के टर्मिनेशन पर बोले राजन शाही
05 / 10

पारस कलनावत के टर्मिनेशन पर बोले राजन शाही

​पारस कलनावत ने 'अनुपमा' से निकाले जाने के बाद जमकर भड़ास निकाली थी। उनकी इस बात पर राजन शाही ने कहा, "पारस को आज भी हम डीकेपी का बच्चा मानते हैं। उन्होंने अपने जन्मदिन पर मुझे मिठाई भेजी थी। उनके इंटरव्यूज मैंने नहीं देखे, लेकिन उनका मैसेज था कि मैंने कभी भी प्रोड्यूसर या चैनल के लिए गलत नहीं कहा है।"​और पढ़ें

पंड्या स्टोर में होगी फलक नाज की एंट्री
06 / 10

'पंड्या स्टोर' में होगी फलक नाज की एंट्री

​'पंड्या स्टोर' में जल्द ही फलक नाज की एंट्री होगी। दरअसल, 'पंड्या स्टोर' में जल्द ही लीप आने वाला है, जिसके बाद एक्ट्रेस फलक नाज भी शो में कदम रखेंगी।​

रुपाली गांगुली के राजनीति में जाने पर राजन शाही ने कही ये बात
07 / 10

रुपाली गांगुली के राजनीति में जाने पर राजन शाही ने कही ये बात

​राजन शाही ने रुपाली गांगुली के भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि मैं रुपाली पर गर्व करता हूं, वह बहुत ही मेहनती इंसान हैं और देश को उन जैसी इंसान की जरूरत है। राजन शाही ने ये भी कहा कि रुपाली गांगुली को स्मृति ईरानी से प्रेरणा लेनी चाहिए।​

कृष्णा मुखर्जी ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब
08 / 10

कृष्णा मुखर्जी ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब

​कृष्णा मुखर्जी ने 'शुभ शगुन' के मेकर्स पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसे लेकर वह ट्रोल भी हुई थीं। उन ट्रोल्स को जवाब देते हुए कृष्मा ने कहा, "मैंने जो भी कहा है वो वक्त ही बताएगा कि सच है या नहीं। सब जानते हैं कि कौन सच कह रहा है।"​

पूल में चिल करती नजर आईं सर्गुन मेहता
09 / 10

पूल में चिल करती नजर आईं सर्गुन मेहता

​सर्गुन मेहता ने हाल ही में अपनी तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह पूल में एंजॉय करती नजर आईं। इस दौरान सर्गुन मेहता का अवतार देखने लायक रहा।​

डब्बावाला बन शिव ठाकरे ने की डिलीवरी
10 / 10

डब्बावाला बन शिव ठाकरे ने की डिलीवरी

​लेबर डे के मौके पर शिव ठाकरे ने डब्बावाला का अवतार अपनाया। वह साइकिल चलाकर मुंबई के उस जगह गए, जहां डब्बावाले इकट्ठा होते थे। उन्होंने टिफिन लोड करने के साथ-साथ उन्हें जगह-जगह डिलीवर करने में भी मदद की।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited