Top 10 TV Gossips: बांग्लादेश में हो रही हिंसा से टूटा मोहसिन खान का दिल, फिर एक साथ आए मुनव्वर और आयशा!
Top 10 TV Gossips 10 August: टीवी की दुनिया से कई बड़ी खबरें सुनाई दे रही हैं। जहां मोहसिन खान बांग्लादेश में हो रही हिंसा से परेशान हो गए हैं। वहीं 'बिग बॉस 18' में अब्दु रोजिक की एंट्री हुई है।
10 अगस्त से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें
Top 10 TV Gossips 10 August: टीवी इंडस्ट्री में आए दिन चहल-पहल बनी रहती है। इन चहल-पहल के कारण ही इंडस्ट्री से कई चटपटी और चौंकाने वाली खबरें भी सुनने को मिलती हैं, चाहे वह किसी कलाकार से जुड़ी हो या फिर किसी शो से जुड़ी हो। आज का टीवी का हाल भी कुछ ऐसा ही दिख रहा है। जहां एक तरफ बांग्लादेश में हो रही हिंसा से मोहसिन खान का दिल टूट गया है। वहीं दूसरी ओर मुनव्वर फारूकी और आयशा खान को लेकर अटकलें लग रही हैं कि दोनों फिर काम के लिए साथ आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं इन खबरों पर-
'झनक' में होगी कुमार सानू की एंट्री
'गुम है किसी के प्यार में' में जहां रजत और सवि की सगाई की रौनक बढ़ाने के लिए शान आने वाले हैं। वहीं अब 'झनक' में बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू की एंट्री होगी।
फहमान खान के हाथ लगा नया शो
फहमान खान का 'कृष्णा मोहिनी' बंद हो चुका है। लेकिन इसके बंद होने के बाद फहमान खान के हाथ नया शो लगा है। वह स्टार प्लस के नए शो में कृतिका सिंह यादव और सोनाक्षी बत्रा संग मुख्य भूमिका अदा करते दिखेंगे। हालांकि शो का नाम अभी सामने नहीं आया है।
अर्जुन बिजलानी अगले प्रोजेक्ट में बनना चाहते हैं साइको
अर्जुन बिजलानी का 'प्यार का पहला अध्याय: शिव शक्ति' बंद होने वाला है। इसकी शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। वहीं अब अर्जुन बिजलानी का कहना है कि वह अगले प्रोजेक्ट में साइको बनना चाहते हैं।
'बिग बॉस 18' में होगी अब्दु रोजिक की एंट्री
'बिग बॉस 18' के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। वहीं अब्दु रोजिक ने बताया है कि वह भी शो का हिस्सा बनने वाले हैं। लेकिन वह बतौर कंटेस्टेंट नहीं बल्कि एक होस्ट के तौर पर दिखेंगे। अब्दु 'बिग बॉस 18' के कुछ एपिसोड होस्ट करते नजर आएंगे।
एक्स पति के पास पहुंचीं चारू असोपा
चारू असोपा एक बार फिर से एक्स पति राजीव सेन के साथ नजर आईं। दरअसल, चारू असोपा राजीव सेन की मम्मी के जन्मदिन में शामिल हुई थीं। इससे जुड़ी तस्वीरें भी सामने आई हैं।
बांग्लादेश में लोगों पर हो रहे अत्याचार से दुखी हैं मोहसिन खान
बांग्लादेश में शेख हसीना के अचानक देश से भागने के बाद वहां के लोगों को उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है। वहां के हिंदुओं पर भी अत्याचार की खबरें आई हैं। इसपर मोहसिन खान ने लिखा, "मेरे भाइयों के लिए शांति की दुआ करता हूं। परिवार और उनके प्रियजन, जल्द से जल्द हिंसा रुकने और मामले के स्थिर होने की कामना करता हूं।"
व्हाइट ड्रेस पहन टीना दत्ता ने दिये पोज
टीना दत्ता अभी मालदीव में वक्त बिता रही हैं। वह परिवार संग वहां घूमने गई हैं। उन्होंने मालदीव से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें वह व्हाइट ड्रेस पहन बेहत क्यूट लगीं।
रूबी भाटिया ने करियर की पीक पर छोड़ी एक्टिंग
'कसौटी जिंदगी की' एक्ट्रेस रूबी भाटिया ने हाल ही में टेली-टॉक संग बातचीत में बताया कि उन्होंने भगवान की तलाश के लिए करियर को छोड़ दिया। एक्ट्रेस का कहना है कि अब मेरा मकसद केवल लाइफ कोच बनना है।
साथ प्रोजेक्ट कर रहे हैं मुनव्वर फारूकी और आयशा खान
मुनव्वर फारूकी और आयशा खान को लेकर अटकलें लग रही हैं कि दोनों साथ में प्रोजेक्ट कर रहे हैं। दरअसल, दोनों ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर स्टोरी साझा की है, जिसमें दोनों ने ही लोकेशन हैदराबाद डाली है।
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited