Top 10 TV Gossips 11 June: सालों बाद शोबिज में वापसी करेगी TMKOC की सोनू, 42 की उम्र में प्यार तलाशेंगे आमिर अली
Top 10 TV Gossips 11 June: टीवी की दुनिया से रोजाना की तरह आज भी कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। जहां आमिर अली 42 वर्ष की उम्र में फिर से प्यार की तलाश में हैं तो वहीं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की निधी भानुशाली ने सालों बाद शोबिज में वापसी की है।
टीवी की आज से जुड़ी 10 बड़ी खबरें
Top 10 TV Gossips 11 June: टीवी की दुनिया रोजाना ही कई बड़ी खबरों से भरी रहती है। आए दिन यहां से ऐसी-ऐसी खबरें सुनने को मिलती हैं जो हैरान भी करती हैं और खुश भी। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। जहां 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की सोनू एक्टिंग की दुनिया में वापसी के लिये तैयार हैं। वहीं आमिर अली ने बताया है कि वह अपनी जिंदगी में प्यार को दोबारा मौका देना चाहते हैं। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी की उन खबरों पर-
अब्दु रोजिक ने बढ़ाई अपनी शादी
अब्दु रोजिक 7 जुलाई को अमीरा संग शादी के बंधन में बंधने वाले थे। लेकिन अब उन्होंने शादी टाल दी है। बताया जा रहा है कि उन्होंने बॉक्सिंग कॉम्पिटीशन के कारण अपनी शादी टाल दी है।
एक्टिंग में वापसी करेंगी निधी भानुशाली
निधी भानुशाली एक्टिंग में वापसी करने के लिए तैयार हैं। निधी भानुशाली अमेजन मिनी टीवी की एक सीरीज में नजर आएंगी, जिसका नाम है 'सिस्टरहुड।'
दोबारा प्यार की तलाश में हैं आमिर अली
आमिर अली और संजीदा शेख के तलाक को सालों गुजर गए हैं। ऐसे में एक्टर अब दोबारा अपनी जिंदगी में प्यार चाहते हैं। उन्होंने कहा कि फैंस के लिए तो मैं हमेशा सिंगल हूं। जाहिर है कि मैं दोबारा प्यार करना चाहता हूं। मुझे इस प्रक्रिया में विश्वास है, क्योंकि 'प्यार शब्द' का खूबसूरत अर्थ होता है। इसके बिना जिंदगी कुछ नहीं है।
'गुम है किसी के प्यार में' में बना रहेगा ईशान का किरदार
'गुम है किसी के प्यार में' को लेकर खबर है कि शक्ति अरोड़ा के जाने के बाद भी ईशान का किरदार शो में बना रहेगा। हालांकि सीरियल में वह नए अंदाज में दिखाया जाएगा। लेकिन आगे की कहानी ईशान से जुड़ी होगी या नहीं, इसपर कुछ भी कहना मुश्किल है।
अंकित गुप्ता को कास्ट करने से कतरा रही थीं सरगुन मेहता
सरगुन मेहता ने बताया कि 'उडारियां' में अंकित गुप्ता की कास्टिंग पर उन्हें शक था। उन्होंने इस बारे में कहा, "अंकित की ही कास्टिंग ऐसी थी जिसपर हम आखिरी वक्त तक पक्के नहीं थे। यहां तक कि एक रात पहले ही हमने किसी और को फतेह के किरदार के लिए चुना था। लेकिन सुबह हमने तय किया कि अंकित ही ये रोल अदा करेगा।"
'भाग्यलक्ष्मी' में होगी नई एंट्री
'भाग्यलक्ष्मी' में जल्द ही नई एंट्री होने वाली है। दरअसल, 'इमली' एक्टर वीर सिंह शो में कदम रखेंगे। हालांकि उनका किरदार क्या होगा, ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है।
'वागले की दुनिया' ने पूरे किये 1000 एपिसोड
सुमीत राघवन स्टारर 'वागले की दुनिया' ने छोटे पर्दे पर 1000 एपिसोड पूरे कर लिये हैं। इस बात पर खुशी जाहिर करते हुए सुमीत राघवन ने कहा, "हमारा सफर साधारण लक्ष्य के साथ शुरू हुआ था, जिसमें एक आम इंसान की कहानी बताना था। लेकिन आज शो दुनिया का आईना बन चुका है, जिसमें सपनों, चुनोतियों, खुशियों और भारतीय परिवार की हर चीज को दर्शाया जाता है।"
वैष्णो देवी पर हुए हमले से दुखी हैं ये कलाकार
वैष्णो देवी जा रहे तीर्थयात्रियों पर हमले को लेकर आम लोगों के साथ-साथ टीवी सितारों में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है। शिवांगी जोशी और मुनव्वर फारूकी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर स्टोरी साझा की है, जिसमें लिखा है, "ऑल आइज ऑन वैष्णो देवी अटैक।"
साड़ी पहन गजगामिनी की तरह चलती दिखीं आरती सिंह
आरती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह साड़ी पहनकर आइफिल टावर के सामने गजगामिनी की तरह चलती नजर आईं। इस वीडियो में आरती का अंदाज देखने लायक रहा।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited