Top 10 TV Gossips: नो-मेकअप लुक में प्यारी लगीं कैंसर पीड़ित Hina Khan, प्रियंका ने बर्थडे पर अंकित संग काटा केक
Top 10 TV Gossips 12 August, 2024: टीवी की दुनिया से आज कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। जहां एक तरफ हिना खान ने नो-मेकअप लुक फ्लॉन्ट किया है। वहीं दूसरी ओर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम गुरुचरण सिंह ने असित मोदी पर तंज कसा है।
12 अगस्त से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें
Top 10 TV Gossips 12 August, 2024: टीवी का गलियारा रोजाना की तरह आज भी चटपटी और मसालेदार खबरों से भरा पड़ा है। खबरें ऐसी-ऐसी सुनने को मिल रही हैं जो लोगों को खुशखबरी भी लगेंगी। साथ ही कुछ खबरें लोगों को हैरान भी कर सकती हैं। जहां एक तरफ आयशा खान ने बताया है कि एक शख्स उनके पीछे-पीछे होटल तक पहुंच गया। वहीं खबर आ रही है कि श्रद्धा आर्या मम्मी बनने वाली हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी से जुड़ी आज की दस बड़ी खबरों पर-और पढ़ें
सिर्फ कृष्णा अभिषेक को है जैकी श्रॉफ की नक्ल करने की अनुमति
जैकी श्रॉफ ने मई में याचिका दायर की थी कि कोई भी उनकी एक्टिंग न करे और न ही उनके आईकॉनिक शब्द 'भिड़ु' का इस्तेमाल करे। लेकिन अब कृष्णा अभिषेक ने बताया कि खुद जैकी श्रॉफ ने उन्हें इस दायरे से बाहर रखा है और कहा है कि ये कानून उनपर लागू नहीं होता और वो आराम से उनकी एक्टिंग कर सकते हैं।
TMKOC के गुरुचरण सिंह ने असित मोदी पर कसा तंद
गुरुचरण सिंह 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में काम मांगने के लिए असित मोदी के पास गए थे। लेकिन उन्होंने न केवल उन्हें भविष्य के लिए बधाइयां दीं, बल्कि मीडिया में भी इस बारे में बता दिया। इसपर गुरुचरण सिंह ने कहा, "उन्होंने भविष्य के लिए बधाइयां दीं तो आप समझ सकते हैं कि उनकी प्रतिक्रिया क्या है। उसके बाद भी मीडिया में दे दिया। तो मेरे लिए मैंने कभी बोला नहीं है। लेकिन माफ करना, ये पुल जलाने (वापिस लौटने का रास्ता न बचना) वाली बात हो गई।"और पढ़ें
'स्प्लिट्सविला 15' के विजेता बने आकृति नेगी और जसवंत बोपन्ना
'स्प्लिट्सविला 15' का क्रेज लोगों में काफी था। लेकिन इस शो में आकृति नेगी और जसवंत बोपन्ना ने जीत दर्ज की। उनके जीतने से जहां दर्शक खुश हैं तो वहीं दिग्विजय सिंह राठी के हारने से दुखी हैं।
मम्मी बनने वाली हैं श्रद्धा आर्या
टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या को लेकर खबर है कि वह जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं। इसी वजह से श्रद्धा आर्या कुछ दिनों तक 'कुंडली भाग्य' की शूटिंग से भी गायब रहीं। हालांकि उन्होंने सेट पर वापसी कर ली है, लेकिन श्रद्धा के आते ही सेट पर मीडिया का आना बैन कर दिया गया है।
आयशा खान के पीछे-पीछे होटल पहुंच गया स्टॉकर
आयशा खान ने बताया कि एक शख्स उनके पीछे-पीछे हैदराबाद के होटल तक पहुंच गया। उसने पहले खुद को उनकी सहेली का दोस्त बताया, लेकिन बाद में उनकी शूटिंग की जगह पूछने लग गया। आयशा खान ने इस मामले पर वीडियो भी साझा किया है।
लवकेश कटारिया और शिवानी कुमारी के मिलने पर सना मकबूल ने दिया रिएक्शन
'बिग बॉस ओटीटी 3' की शिवानी कुमारी के घर पर सरप्राइज देने के लिए लवकेश कटारिया पहुंचे। उन्होंने साथ में तस्वीरें भी साझा कीं। इन फोटोज को देख जहां सना मकबूल ने लिखा, "तुम लोगों की बहुत याद आ रही है।" वहीं विशाल पांडे ने लिखा, "अपना अपना ना? ठीक है।"
प्रियंका चाहर चौधरी ने धूम-धाम से मनाया जन्मदिन
प्रियंका चाहर चौधरी का आज जन्मदिन है और इस खास मौके पर फैंस से लेकर सितारे तक उन्हें ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं। प्रियंका ने दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाया। वहीं केक कटिंग के दौरान अंकित गुप्ता भी उनके साथ नजर आए।
रीम शेख के हाथ में लगी चोट
टीवी एक्ट्रेस रीम शेख इन दिनों 'लाफ्टर शेफ' में नजर आ रही हैं। लेकिन हाल ही में उनके हाथ में चोट लग गई और इसपर गरम पट्टी बंधी नजर आई। ये तस्वीर खुद रीम शेख ने शेयर की है।
नकली बालों के साथ हिना खान ने फ्लॉन्ट किया लुक
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने अपना सिर मुंडवा दिया है। लेकिन अब वह नकली बालों का सहारा लेती नजर आ रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वह नकली बाल लगाकर अपना लुक फ्लॉन्ट करती नजर आईं।
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
Within 100 Kms Panvel: पनवेल के बेहद पास मौजूद है जन्नत जैसी जगह, छत्रपति शिवाजी से है कनेक्शन
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited