Top 10 TV Gossips: दुर्गा पूजा में रानी मुखर्जी संग दिखींं रुपाली, स्वयंवर में दुल्हन चुनेंगे TMKOC के टप्पू!
Top 10 TV Gossips 12 October, 2024: टीवी की दुनिया हमेशा ही बड़ी खबरों से पटी रहती है। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही दिख रहा है। जहां मुनव्वर फारूकी जंगल में रहकर गुजारा करेंगे। वहीं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के राज अनादकट ने बताया कि उनकी मां उनका स्वयंवर करना चाहती हैं।
12 अक्टूबर से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें
Top 10 TV Gossips 12 October, 2024: टीवी की दुनिया रोजाना की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से पटी हुई है। कई खबरें ऐसी हैं जो लोगों को खुश करेंगी तो वहीं कुछ खबरें हैरान भी कर सकती हैं। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के राज अनादकट ने बताया कि उनकी मम्मी उनके लिए स्वयंवर का आयोजन करना चाहती हैं। वहीं दूसरी ओर दुर्गा पूजा में रुपाली गांगुली रानी मुखर्जी के साथ नजर आईं। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-
बॉलीवुड स्टार्स संग जंगल में फंसेंगे मुनव्वर फारूकी
मुनव्वर फारूकी जल्द ही डिस्कवरी चैनल के 'स्टार वर्सेज सर्वाइवल 2' का हिस्सा बनेंगे। वह रणवीर ब्रार, कार्तिक आर्यन, श्रिया सरन और कार्तिक आर्यन के साथ जंगल में रहेंगे और वहीं की चीजों से खाना बनाकर अपना गुजारा करेंगे। इससे जुड़ा प्रोमो भी सामने आ चुका है।
'छटी मैय्या की बिटिया' में देवोलीना को रिप्लेस करेगी ये हसीना
देवोलीना भट्टाचार्जी ने प्रेग्नेंसी के कारण 'छटी मैय्या की बिटिया' को अचानक अलविदा कह दिया। वहीं अब मदिराक्षी मुंडले का नाम सामने आआ है कि वह शो में देवोलीना भट्टाचार्जी को रिप्लेस कर सकती हैं।
फिर साथ दिखे अहम और गोपी
दुर्गा पूजा के पंडाल में मोहम्मद नाजिम और जिया मानेक की मुलाकात हुई। बता दें कि दोनों को सालों बाद एक साथ देखा गया है। उन्हें आखिरी बार 'तेरा मेरा साथ रहे' में देखा गया था।
निक्की तंबोली ने अरबाज के साथ शेयर कीं रोमांटिक फोटोज
निक्की तंबोली ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अरबाज पटेल के साथ रोमांटिक पोज देती नजर आईं। इन फोटोज को शेयर करते हुए निक्की तंबोली ने लिखा, "दो सिर और एक दिल।"
कलर्स के कारण 'बिग बॉस 18' का हिस्सा नहीं बनीं निया शर्मा
निया शर्मा ने बताया कि वे कलर्स की वजह से 'बिग बॉस 18' का हिस्सा नहीं बन पाईं। निया शर्मा ने बताया कि शो में 'लाफ्टर शेफ' से जुड़ी चीजें होने वाली थीं, लेकिन 'लाफ्टर शेफ' अचानक रद्द कर दिया गया। निया ने इस बारे में कहा, "ये सब केवल बज्ज बनाने के लिए हुआ था और मुझे लगता है कि वो सफल भी रहे।"
शादी के बंधन में बंधेंगे राज अनादकट
राज अनादकट ने हाल ही में दिये इंटरव्यू में बताया कि उनकी मां उनके लिए स्वयंवर की प्लानिंग कर रही हैं। राज ने इस बारे में कहा, "मेरी मां को मेरे लिए स्वयंवर करना है। ये हास्यास्पद है क्योंकि मुझे अभी अपना करियर बनाना है। हां, लेकिन ये जब भी होगा तो मैं चाहूंगा मेरी पार्टनर समझदार हो।"
आंखों के चक्कर में समर्थ जुरेल को झेलनी पड़ी परेशानी
समर्थ जुरेल ने हाल ही में बताया कि अपनी आंखों के रंग के कारण उन्हें इंडस्ट्री में परेशानी झेलनी पड़ी। समर्थ ने बताया कि लोग कई बार कहते हैं कि इससे उनका कैरेक्टर नेगेटिव लगता है, यहां तक कि जब वो मुस्कुराते हैं तब भी वो चीज नकारात्मक लगती है। समर्थ ने बताया कि जिस मूवी में वो काम कर रहे हैं, वहां उन्हें डायरेक्टर को मनाना पड़ा कि उनके रोल पर आंखों का असर नहीं होगा।
दुर्गा पूजा में रानी मुखर्जी संग दिखीं रुपाली गांगुली
रुपाली गांगुली बीते दिन दुर्गा पूजा का हिस्सा बनने पहुंचीं। वहां उन्होंने रानी मुखर्जी संग मुलाकात कर फोटोज तो क्लिक कराई ही, साथ ही तनीषा मुखर्जी को भी गले लगाया। रुपाली गांगुली की इससे जुड़ी तस्वीरें भी सामने आई हैं।
रुबीना दिलैक ने दी फैंस को दशहरे की बधाई
रुबीना दिलैक ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर फैंस को दशहरे की बधाइयां दीं। इन तस्वीरों में रुबीना दिलैक की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं रहा। बता दें कि रुबीना अपने लुक्स से हमेशा सुर्खियां बटोरती हैं।
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited