Top 10 TV Gossips 13 July: TMKOC में होगी इस चहीते एक्टर की वापसी, ढाई महीने में बैठा इस सीरियल का भट्टा

Top 10 TV Gossips 13 July: टीवी की दुनिया से कई बड़ी खबरें सुनने को मिली हैं। जहां कविता कौशिक अपने पति के साथ जोशीमठ में फंस गई हैं। वहीं 'कृष्णा मोहिनी' पर ताला लगने वाला है।

टीवी की 13 जुलाई से जुड़ी 10 बड़ी खबरें
01 / 10

टीवी की 13 जुलाई से जुड़ी 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 13 July: टीवी की दुनिया हमेशा ही चटपटी और मसालेदार खबरों से भरी रहती है। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। कुछ खबरें जहां दिल को खुश करेंगी तो वहीं कुछ न्यूज मायूस भी करेंगी। जहां कविता कौशिक एक तरफ पति संग जोशीमठ में फंस गई हैं। वहीं दूसरी ओर 'कृष्णा मोहिनी' बंद होने की कगार पर आ गया है। इससे इतर खतरों के खिलाड़ी 14 को रिलीज डेट मिल गई है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी की इस तरह की आज की बड़ी खबरों पर-और पढ़ें

इस दिन शुरू होगा खतरों के खिलाड़ी 14
02 / 10

इस दिन शुरू होगा 'खतरों के खिलाड़ी 14'

​रोहित शेट्टी का धमाकेदार शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। शो 27 जुलाई से रात के 9.30 टीवी पर टेलीकास्ट होगा। बता दें कि ये शो वीकेंड पर टीवी पर आएगा।​

रियलिटी शो के स्क्रिप्टेड होने की खबर पर बोलीं गीता कपूर
03 / 10

रियलिटी शो के स्क्रिप्टेड होने की खबर पर बोलीं गीता कपूर

​गीता कपूर जल्द ही 'इंडियाज बेस्ट डांसर' में दिखाई देंगी। उन्होंने हाल ही में चैनल को इंटरव्यू दिया, जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या ये रियलिटी शो स्क्रिप्टेड है। इसपर उन्होंने कहा, "आप बहुत सी चीजें प्लान नहीं कर सकते हैं। मैं तो स्क्रिप्टेड शो बिल्कुल नहीं कर सकती, क्योंकि मुझे कुछ याद नहीं होता है। हम स्क्रिप्टेड शो नहीं कर सकते, क्योंकि हम एक्टर नहीं हैं।"​और पढ़ें

उत्तराखंड में आई बाढ़ में फंसी कविता कौशिक
04 / 10

उत्तराखंड में आई बाढ़ में फंसी कविता कौशिक

​बद्रीनाथ नेशनल हाईवे को भूस्खलन के कारण बंद कर दिया गया है। ऐसे में वहां गए लोगों को वापसी में परेशानी हो रही है। इस बीच कविता कौशिक भी जोशीमठ में पति और अपने पेट के साथ फंस गई हैं। उन्होंने ई-टाइम्स संग बातचीत में बताया कि अभी वह एक आर्मी कैंप में रह रही हैं।​

एंड टीवी पर जल्द शुरू होगा भीमा
05 / 10

एंड टीवी पर जल्द शुरू होगा 'भीमा'

​एंड टीवी पर अभी तक कई ऐसे टीवी शोज आ चुके हैं जिसने लोगों का खूब दिल जीता है। अब जल्द ही इसपर 'भीमा' की शुरुआत होने वाली है, जो समाज में मौजूद कुरीतियों पर प्रहार करेगा।​

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में होगी इस पॉपुलर एक्टर की वापसी
06 / 10

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में होगी इस पॉपुलर एक्टर की वापसी

​'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के रोशन सिंह सोढ़ी को लेकर अटकलें लग रही हैं कि वह शो में वापसी कर सकते हैं। हालांकि उनका कहना है कि उनकी और असित मोदी की अभी मीटिंग होने वाली है।​

शुरू होने से पहले ही ट्रोल हुआ दिल को तुमसे प्यार हुआ
07 / 10

शुरू होने से पहले ही ट्रोल हुआ 'दिल को तुमसे प्यार हुआ'

​'दिल को तुमसे प्यार हुआ' ऐसा शो है जिसकी कहानी सिंडरैला से मिलती है। इस शो में एक लड़की अपनी सौतेली मां के साथ रहती है, जिसपर ढेरों जुल्म होता है। वहीं एक लड़का आकर उससे शादी करने का फैसला करता है। लेकिन शुरू होने से पहले ही ये सीरियल ट्रोल हो गया। तहसीन पूनावाला इसकी कहानी से निराश दिखे। वहीं कुछ यूजर ने इसे 'महिलाओं की काबिलियत पर सवाल' बताया।​और पढ़ें

भाई की बारात के लिए तैयार हुईं रुबीना दिलैक
08 / 10

भाई की बारात के लिए तैयार हुईं रुबीना दिलैक

​रुबीना दिलैक के घर जल्द ही शहनाईयां बजने वाली हैं। दरअसल, उनका भाई जल्द ही घोड़ी चढ़ने वाला है। ऐसे में रुबीना दिलैक भी एंजॉय करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहीं। हाल ही में एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें उनके हाथ पर रंग चढ़ा दिखाई दिया।​

बंद होगा कृष्णा मोहिनी
09 / 10

बंद होगा कृष्णा मोहिनी

​फहमान खान और देबत्तमा साहा स्टारर 'कृष्णा मोहिनी' बंद होने वाला है। फैंस का कहना है कि शो की कहानी उलझ गई है। ऐसे में मेकर्स ने इसपर ताला लगाने का फैसला किया है।​

इस दिन शुरू होगा मेघा बरसे
10 / 10

इस दिन शुरू होगा 'मेघा बरसे'

​नेहा राणा अपने नए सीरियल के साथ कलर्स पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। शो उन लड़कियों पर आधारित है, जिन्हें एनआरआई लोग धोखा देकर चले जाते हैं। ये शो 6 अगस्त से टीवी पर शुरू होगा।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited