Top 10 TV Gossips 13 July: TMKOC में होगी इस चहीते एक्टर की वापसी, ढाई महीने में बैठा इस सीरियल का भट्टा

Top 10 TV Gossips 13 July: टीवी की दुनिया से कई बड़ी खबरें सुनने को मिली हैं। जहां कविता कौशिक अपने पति के साथ जोशीमठ में फंस गई हैं। वहीं 'कृष्णा मोहिनी' पर ताला लगने वाला है।

01 / 10
Share

टीवी की 13 जुलाई से जुड़ी 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 13 July: टीवी की दुनिया हमेशा ही चटपटी और मसालेदार खबरों से भरी रहती है। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। कुछ खबरें जहां दिल को खुश करेंगी तो वहीं कुछ न्यूज मायूस भी करेंगी। जहां कविता कौशिक एक तरफ पति संग जोशीमठ में फंस गई हैं। वहीं दूसरी ओर 'कृष्णा मोहिनी' बंद होने की कगार पर आ गया है। इससे इतर खतरों के खिलाड़ी 14 को रिलीज डेट मिल गई है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी की इस तरह की आज की बड़ी खबरों पर-

02 / 10
Share

इस दिन शुरू होगा 'खतरों के खिलाड़ी 14'

​रोहित शेट्टी का धमाकेदार शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। शो 27 जुलाई से रात के 9.30 टीवी पर टेलीकास्ट होगा। बता दें कि ये शो वीकेंड पर टीवी पर आएगा।​

03 / 10
Share

रियलिटी शो के स्क्रिप्टेड होने की खबर पर बोलीं गीता कपूर

​गीता कपूर जल्द ही 'इंडियाज बेस्ट डांसर' में दिखाई देंगी। उन्होंने हाल ही में चैनल को इंटरव्यू दिया, जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या ये रियलिटी शो स्क्रिप्टेड है। इसपर उन्होंने कहा, "आप बहुत सी चीजें प्लान नहीं कर सकते हैं। मैं तो स्क्रिप्टेड शो बिल्कुल नहीं कर सकती, क्योंकि मुझे कुछ याद नहीं होता है। हम स्क्रिप्टेड शो नहीं कर सकते, क्योंकि हम एक्टर नहीं हैं।"​

04 / 10
Share

उत्तराखंड में आई बाढ़ में फंसी कविता कौशिक

​बद्रीनाथ नेशनल हाईवे को भूस्खलन के कारण बंद कर दिया गया है। ऐसे में वहां गए लोगों को वापसी में परेशानी हो रही है। इस बीच कविता कौशिक भी जोशीमठ में पति और अपने पेट के साथ फंस गई हैं। उन्होंने ई-टाइम्स संग बातचीत में बताया कि अभी वह एक आर्मी कैंप में रह रही हैं।​

05 / 10
Share

एंड टीवी पर जल्द शुरू होगा 'भीमा'

​एंड टीवी पर अभी तक कई ऐसे टीवी शोज आ चुके हैं जिसने लोगों का खूब दिल जीता है। अब जल्द ही इसपर 'भीमा' की शुरुआत होने वाली है, जो समाज में मौजूद कुरीतियों पर प्रहार करेगा।​

06 / 10
Share

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में होगी इस पॉपुलर एक्टर की वापसी

​'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के रोशन सिंह सोढ़ी को लेकर अटकलें लग रही हैं कि वह शो में वापसी कर सकते हैं। हालांकि उनका कहना है कि उनकी और असित मोदी की अभी मीटिंग होने वाली है।​

07 / 10
Share

शुरू होने से पहले ही ट्रोल हुआ 'दिल को तुमसे प्यार हुआ'

​'दिल को तुमसे प्यार हुआ' ऐसा शो है जिसकी कहानी सिंडरैला से मिलती है। इस शो में एक लड़की अपनी सौतेली मां के साथ रहती है, जिसपर ढेरों जुल्म होता है। वहीं एक लड़का आकर उससे शादी करने का फैसला करता है। लेकिन शुरू होने से पहले ही ये सीरियल ट्रोल हो गया। तहसीन पूनावाला इसकी कहानी से निराश दिखे। वहीं कुछ यूजर ने इसे 'महिलाओं की काबिलियत पर सवाल' बताया।​

08 / 10
Share

भाई की बारात के लिए तैयार हुईं रुबीना दिलैक

​रुबीना दिलैक के घर जल्द ही शहनाईयां बजने वाली हैं। दरअसल, उनका भाई जल्द ही घोड़ी चढ़ने वाला है। ऐसे में रुबीना दिलैक भी एंजॉय करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहीं। हाल ही में एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें उनके हाथ पर रंग चढ़ा दिखाई दिया।​

09 / 10
Share

बंद होगा कृष्णा मोहिनी

​फहमान खान और देबत्तमा साहा स्टारर 'कृष्णा मोहिनी' बंद होने वाला है। फैंस का कहना है कि शो की कहानी उलझ गई है। ऐसे में मेकर्स ने इसपर ताला लगाने का फैसला किया है।​

10 / 10
Share

इस दिन शुरू होगा 'मेघा बरसे'

​नेहा राणा अपने नए सीरियल के साथ कलर्स पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। शो उन लड़कियों पर आधारित है, जिन्हें एनआरआई लोग धोखा देकर चले जाते हैं। ये शो 6 अगस्त से टीवी पर शुरू होगा।​