Top 10 TV Gossips 13 June: इस हसीना की आंखों में खोए दिखे मुनव्वर फारूकी, नागिन पर TV पर जादू चलाएगी ये हसीना

Top 10 TV Gossips 13 June: टीवी के गलियारे से रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। जहां एक तरफ मुनव्वर फारूकी की रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वहीं 'प्यार का पहला अध्याय: शिव शक्ति' में एक नागिन की एंट्री होने वाली है।

टीवी की आज से जुड़ी 10 बड़ी खबरें
01 / 10

टीवी की आज से जुड़ी 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 13 June: टीवी का गलियारा हर बार की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरा पड़ा है। कई खबरें हैरान भी कर सकती हैं तो कुछ खबरें खुश भी करेंगी। जहां एक तरफ प्रतीक्षा होनमुखे ने धाकड़ अंदाज में 'कैसे मुझे तुम मिल गए' में एंट्री की है तो वहीं मुनव्वर फारूकी की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें वह दूसरी हसीना की आंखों में आंखें डाले नजर आए। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-और पढ़ें

गुम है किसी के प्यार में में हुई चाइल्ड आर्टिस्ट की एंट्री
02 / 10

'गुम है किसी के प्यार में' में हुई चाइल्ड आर्टिस्ट की एंट्री

​'गुम है किसी के प्यार में' में लीप के बाद चाइल्ड आर्टिस्ट अमायरा खुराना की एंट्री होगी, जो कि हितेश भारद्वाज की बेटी का रोल अदा करती दिखाई देंगी।​

प्यार का पहला अध्याय शिवशक्ति में होगी डॉली चावला की एंट्री
03 / 10

'प्यार का पहला अध्याय: शिवशक्ति' में होगी डॉली चावला की एंट्री

​'प्यार का पहला अध्याय: शिव शक्ति' में जल्द ही डॉली चावला की एंट्री होने वाली है। वह शो में नागिन का किरदार अदा करती दिखाई देंगी जो शिव और शक्ति के बीच परेशानियां खड़ी करेंगी।​

खतरों के खिलाड़ी 14 से कटा इस हसीना का पत्ता
04 / 10

'खतरों के खिलाड़ी 14' से कटा इस हसीना का पत्ता

​'खतरों के खिलाड़ी 14' से कुछ वक्त पहले शिल्पा शिंदे का पत्ता कटा था। वहीं अब एक और हसीना को अपना बोरिया बिस्तर शो से बांधना पड़ा। वह कोई और नहीं बल्कि अदिति शर्मा हैं। बताया जा रहा है कि वह पानी वाला स्टंट नहीं कर पाई थीं।​

अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू करेंगे अभिषेक कुमार
05 / 10

अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू करेंगे अभिषेक कुमार

​अभिषेक कुमार अभी से ही अपना साइड बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं। एक्टर ने बताया कि वह अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू करना चाहते हैं, जिससे वह भविष्य के लिए चीजें ठीक कर सकें।​

करण ओबरॉय ने बताया अपने और मोना सिंह के ब्रेकअप की वजह
06 / 10

करण ओबरॉय ने बताया अपने और मोना सिंह के ब्रेकअप की वजह

​करण ओबरॉय और मोना सिंह एक वक्त पर टीवी के जाने-माने कपल में से एक थे। दोनों 'जस्सी जैसी कोई नहीं' में साथ नजर आते थे। लेकिन कुछ वक्त की डेटिंग के बाद मोना सिंह और करण ओबरॉय अलग हो गए। इसका कारण साझा करते हुए करण ने कहा कि मोना अपने करियर पर ध्यान देना चाहती थी। ऐसे में उसके बाद दोनों की दोबारा मुलाकात भी नहीं हुई।​और पढ़ें

मौनी रॉय ने दिशा पाटनी पर लुटाया प्यार
07 / 10

मौनी रॉय ने दिशा पाटनी पर लुटाया प्यार

​मौनी रॉय ने दिशा पाटनी के जन्मदिन पर उनपर प्यार लुटाया है। एक्ट्रेस ने दिशा के साथ अपना वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, "जिंदगी हमारे दोस्त बनने से पहले भी अच्छी थी. लेकिन तुम्हारे साथ ये और खूबसूरत हो गई।"​

इस हसीना के साथ रोमांटिक हुए मुनव्वर फारूकी
08 / 10

इस हसीना के साथ रोमांटिक हुए मुनव्वर फारूकी

​मुनव्वर फारूकी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह अनेरी वजानी की आंखों में खोए दिखाई दिये। हालांकि ये फोटो मुनव्वर फारूकी के म्यूजिक वीडियो से जुड़ी है।​

प्रतीक्षा होनमुखे ने कैसे मुझे तुम मिल गए में मारी एंट्री
09 / 10

प्रतीक्षा होनमुखे ने 'कैसे मुझे तुम मिल गए' में मारी एंट्री

​अर्जित तनेजा और सृति झा स्टारर 'कैसे मुझे तुम मिल गए' इन दिनों जीटीवी पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। शो में प्रतीक्षा होनमुखे ने एंट्री मारी है जो कि विराट का पहला प्यार के तौर पर नजर आएंगी। प्रोमो में उनका अंदाज देखने लायक रहा।​

अनुराग डोभाल ने खरीदी फॉर्चुनर कार
10 / 10

अनुराग डोभाल ने खरीदी फॉर्चुनर कार

​'बिग बॉस 17' का हिस्सा बन सुर्खियां बटोरने वाले अनुराग डोभाल ने हाल ही में फॉर्चुनर कार खरीदी, जिससे जुड़ा वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। अनुराग डोभाल की इस कार की कीमत 43,66,000 से 47,64,000 रुपये तक है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited