Top 10 TV Gossips 14 May: 28 साल की लड़की बनेगी TMKOC की दयाबेन! सासू मां को लेकर भावुक हुईं दीपिका कक्कड़

Top 10 TV Gossips 14 May: टीवी के गलियारे से कई बड़ी खबर सुनने को मिल रही है। डेटिंग रूमर्स के बीच शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन को साथ देखा गया है। वहीं शिव ठाकरे अब्दु रोजिक की शादी में जाने के लिए बेताब हैं।

01 / 10
Share

टीवी की आज से जुड़ी 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 14 May: टीवी के गलियारे से हमेशा ही बड़ी खबरें आती रहती हैं। ऐसा ही हाल आज भी देखने को मिल रहा है। जहां शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन थाईलैंड में साथ दिखाई दिये हैं और उनकी एक फोटो भी वायरल हो रही है। वहीं दीपिका कक्कड़ अपनी सासू मां के बारे में बात करते-करते रो पड़ीं। इससे इतर विवेक दहिया और दिव्यांका त्रिपाठी ने एक साथ मंदिर के दर्शन किये। कुछ इसी तरह की खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-

02 / 10
Share

TMKOC फेम निधी भानुशाली ने दिखाया ग्लैमरस अवतार

​'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक्ट्रेस निधी भानुशाली ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस अवतार में दिखाई दीं। वह ऑरेंज ब्रालेट और स्कर्ट में नजर आईं।​

03 / 10
Share

'खतरों के खिलाड़ी 14' के लिए कंफर्म हुईं सुमोना चक्रवर्ती

​रोहित शेट्टी के धमाकेदार शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' के लिए अब सुमोना चक्रवर्ती का नाम भी कंफर्म किया जा चुका है। बता दें कि एक्ट्रेस लंबे वक्त से टीवी से दूर थीं।​

04 / 10
Share

थाईलैंड में साथ दिखे शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन

​शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दोनों साथ में बॉक्सिंग मैच का लुत्फ उठाते नजर आए। ये फोटो सगाई की खबरों को झुठलाने के बाद सामने आई है।​

05 / 10
Share

सासू मां को लेकर भावुक हुईं दीपिका कक्कड़

​दीपिका कक्कड़ ने अपने व्लॉग में बताया कि उनकी मम्मी और सासू मां दोनों ही उनकी मजबूती रही हैं। लेकिन कुछ लोगों ने उनकी सास को हद से ज्यादा ट्रोल किया, साथ ही जज भी किया। दीपिका कक्कड़ इस सिलसिले में बात करते हुए रो पड़ीं और बोलीं, "किसी को भी दूसरों को जज करने का हक नहीं है।"​

06 / 10
Share

'बिग बॉस 17' में को-कंटेस्टेंट्स से परेशान थीं मन्नारा चोपड़ा

​मन्नारा चोपड़ा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें लगा था कि 'बिग बॉस 17' में वह ढेर सारे दोस्त बनाएंगी। लेकिन कुछ को-कंटेस्टेंट्स उनकी पीठ पीछे बुराइयां करते थे, जिससे उन्हें जरा भी अच्छा नहीं लगता था। हालांकि उस वक्त भी वह सबके साथ प्यार और सम्मान से रहने की कोशिश करती थीं।​

07 / 10
Share

TMKOC फेम निधी भानुशाली ने दिखाया ग्लैमरस अवतार

​'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक्ट्रेस निधी भानुशाली ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस अवतार में दिखाई दीं। वह ऑरेंज ब्रालेट और स्कर्ट में नजर आईं।​

08 / 10
Share

अब्दु रोजिक की शादी में जाने के लिए बेताब हैं शिव ठाकरे

​शिव ठाकरे ने बताया कि पहले अब्दु की शादी की खबर उन्हें प्रैंक लगी। लेकिन अब्दु ने खुद उन्हें सच्चाई से रूबरू कराया। अब्दु रोजिक की शादी की खबर से शिव ठाकरे की खुशी सातवें आसमान पर है। उन्होंने इस बारे में कहा, "मैं शादी में जाऊंगा और खुलकर नाचुंगा। हमने सगाई के बारे में भी बात की और मैं उसके लिए बहुत खुश हूं।"​

09 / 10
Share

अभिषेक कुमार को होती है समर्थ जुरेल की फिक्र

​समर्थ जुरेल ने बताया कि ईशा मालवीय संग ब्रेकअप के बाद अभिषेक कुमार ने कई बार फोन करके पूछा कि क्या वह ठीक हैं या नहीं। इसपर समर्थ ने भी उन्हें आश्वस्त किया कि वह पूरी तरह से ठीक हैं। बता दें कि 'बिग बॉस 17' में समर्थ और अभिषेक एक-दूजे के दुश्मन थे।​

10 / 10
Share

दिव्यांका-विवेक ने मंदिर में साथ किये दर्शन

​दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडस से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों मंदिर में साथ दर्शन करते नजर आए। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "ओम नम: शिवाय...ओम दुर्गाय नम:...श्री गणेशाय नम:। जब हम अपने प्रियजनों के लिए प्रार्थना करते हैं तो उसमें आप लोग भी शामिल होते हैं।"​