Top 10 TV Gossips 15 June: रियासी हमले में बाल-बाल बचा ये TV एक्टर, राम मंदिर दर्शन करने पहुंचीं रश्मि देसाई

Top 10 TV Gossips 15 June: टीवी का गलियारा आज भी कई चौंकाने वाली खबरों से भरा पड़ा है। जहां एक तरफ रश्मि देसाई राम मंदिर के दर्शन करने के लिए पहुंची हैं। वहीं टीवी के चर्चित एक्टर पंकित ठक्कर ने बताया कि वह रियासी हमले से बाल-बाल बचे हैं।

01 / 10
Share

टीवी की आज से जुड़ी 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 15 June: टीवी का गलियारा आज भी कई खबरों से भरा पड़ा है जो चौंका भी सकती है और खुश भी कर सकती है। एक्टर पंकित ठक्कर ने बताया कि वह रियासी हमले से बाल-बाल बचे हैं। वहीं दूसरी ओर रश्मि देसाई राम मंदिर के दर्शन करने पहुंचीं और उसकी खूबसूरती से मंत्रमुग्ध हो गईं। इससे इतर दलजीत कौर ने पति के खिलाफ कानूनी एक्शन लिया है। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-

02 / 10
Share

दलजीत कौर ने पति के खिलाफ लिया एक्शन

​दलजीत कौर बीते कुछ दिनों पहले केन्या गई थीं। वहां उन्होंने निखिल पटेल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की। दोनों को नैरोबी शहर में कोर्ट से स्टे ऑर्डर मिला है, जिसके तहत निखिल पटेल अगली सुनवाई तक दलजीत कौर को घर से नहीं निकाल सकते।​

03 / 10
Share

बुरी तरह ट्रोल हुईं आकांक्षा चमोला

​आकांक्षा चमोला का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ये कहते हुए बिल्ली के बच्चे को ऊंचाई से छोड़ती दिखीं कि बिल्ली का बच्चा समझदार होता है। आप इससे प्यार करते हैं और अगर आपको काटे तो इसे यूं छोड़ भी सकते हैं।​

04 / 10
Share

सुंबुल तौकीर खान ने पापा पर लुटाया प्यार

​सुंबुल तौकीर खान ने फादर्स डे से पहले पापा पर जमकर प्यार लुटाया। उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि आज मैं जो कुछ भी हूं अपने पिता की वजह से ही हूं। सुंबुल तौकीर खान का कहना है कि उन्हें हमपर भरोसा था और वे सबसे लड़े, जिन्होंने हमारे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आने पर आपत्ति जताई थी।​

05 / 10
Share

'गुम है किसी के प्यार में' में बने रहने पर अंकिता खरे ने तोड़ी चुप्पी

​टीवी एक्ट्रेस अंकिता खरे को लेकर खबर है कि वह 'गुम है किसी के प्यार में' में लीप के बाद टिकी रहेंगी। इस बात पर चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने कहा, "ये हैरान करने वाला था। भाविका शर्मा के साथ केवल मैं ही बची रहूंगी। मैं भाग्यशाली हूं कि लीप के बाद मैं इसमें रहूंगी। मुझे घबराहट और एक्साइटमेंट दोनों है।"​

06 / 10
Share

एकता कपूर ने दिखाई बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक

​एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो साझा किया है, जिसमें अनीता हसनंदानी और क्रिस्टल डिसूजा जैसे कई सितारे जश्न मनाते दिखे।​

07 / 10
Share

बंद होने की कगार पर है 'डोरी'

​कलर्स टीवी का चर्चित सीरियल 'डोरी' को लेकर खबर है कि ये अगले महीने तक बंद हो सकता है। बताया जा रहा है कि घटती टीआरपी को देखते हुए चैनल इसपर ताला लगा सकता है।​

08 / 10
Share

मक्का की जियारत करने पहुंचीं हिना खान

​हिना खान हज और ईद-उल-अदहा के खास मौके पर मक्का शरीफ की जियारत करने पहुंचीं हैं। उन्होंने अबाया पहने अपनी कुछ तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह प्यारी लगीं।​

09 / 10
Share

राम मंदिर दर्शन करने पहुंचीं रश्मि देसाई

​टीवी की चर्चित एक्ट्रेस रश्मि देसाई राम मंदिर दर्शन करने पहुंचीं। उन्होंने इसकी खूबसूरती बयां करते हुए कहा, "मुझे नहीं लगता कि लोगों को भारत के बाहर जाने की जरूरत है। यहां की खूबसूरती लाजवाब है, दिन और रात दोनों में।" रश्मि देसाई ने बताया कि वह यहां पर फिल्म बनाना चाहेंगी।​

10 / 10
Share

रियासी हमले में बाल-बाल बचा ये टीवी एक्टर

​जम्मू-कश्मीर के रियासी में हुए हमले से टीवी एक्टर पंकित ठक्कर बाल-बाल बचे हैं। बताया जा रहा है कि वह वैष्णो देवी के दर्शन के लिए वहां गए थे। लेकिन उन्हें दर्शन से पहले हमले के बारे में पता चल गया, जिससे वह होटल लौट आए। पंकित ठक्कर ने इस बारे में इंटरव्यू में कहा, "ये बेहद भयानक था। मुझे डर से निकलने में कई दिन लग गए। मैंने लोगों को छटपटाते हुए देखा है।"​