Top 10 TV Gossips 16 May: TMKOC की सोनू ने घुटने पर बैठ बॉयफ्रेंड को किया प्रपोज, शहनाज ऐसे करती हैं क्रश को इंप्रेस

Top 10 TV Gossips 16 May: टीवी की दुनिया से हमेशा ही बड़ी खबरें सुनने को मिलती हैं। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक्ट्रेस झील मेहता ने बॉयफ्रेंड को घुटने पर बैठकर प्रपोज किया है। वहीं दूसरी ओर शहनाज गिल ने क्रश को इंप्रेस करने का तरीका बताया है।

16 मई से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें
01 / 10

16 मई से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 16 May: टीवी के गलियारे में हमेशा की तरह आज भी हलचल मची हुई है। इस गलियारे से कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं जो लोगों को खुश भी कर सकती हैं और हैरान भी। जहां 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक्ट्रेस झील मेहता ने घुटनों पर बैठकर बॉयफ्रेंड को प्रपोज किया है। तो वहीं शहनाज गिल ने क्रश को इंप्रेस करने की टिप बताई है। इससे इतर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्ट्रेस स्वाति चिटनिस के हाथ नया शो लगा है। कुछ इसी तरह की बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं इन टीवी शोज पर-और पढ़ें

ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्ट्रेस स्वाति चिटनिस के हाथ लगा नया शो
02 / 10

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्ट्रेस स्वाति चिटनिस के हाथ लगा नया शो

​'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दादी का रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस स्वाति चिटनिस के हाथ कलर्स का नया शो 'मिश्री' लगा है। इस शो में वह अहम भूमिका निभाएंगी। बता दें कि शो में नमिश तनेजा और श्रुति बिष्ट लीड रोल में दिखेंगे।​

कृष्णा अभिषेक के चक्कर में पर्सनैलिटी राइट्स के लिए कोर्ट गए जैकी श्रॉफ
03 / 10

कृष्णा अभिषेक के चक्कर में पर्सनैलिटी राइट्स के लिए कोर्ट गए जैकी श्रॉफ

​जैकी श्रॉफ ने हाल ही में उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर अपने नाम, फोटो, आवाज और डायलॉग 'भिड़ू' के दुरुपयोग पर रोक की मांग की है। इस मामले के बाद लोगों को लगा कि ये कृष्णा अभिषेक के खिलाफ उठाया गया कदम है। लेकिन कश्मीरा ने मामले पर सफाई देते हुए कहा, "जो निराश फैंस हमें मैसेज कर रहे हैं, वे कृप्या ये समझ लें कि नक्ल ही मजाक का सबसे बड़ा फॉर्म होता है। कृष्णा जग्गू दादा से बहुत प्यार करता है।"​और पढ़ें

77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में कदम रखेंगी नमिता थापर
04 / 10

77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में कदम रखेंगी नमिता थापर

​'शार्क टैंक इंडिया' की शार्क नमिता थापर कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने वाली हैं। इस बात के लिए वह बेहद एक्साइटेड हैं। नमिता का कहना है कि आमतौर पर कान्स फिल्म फेस्टिवल में फिल्मी सितारे भी आते हैं। लेकिन एंटरप्रेन्योर की यहां मौजूदगी दर्शाती है कि हम बहुआयामी हो सकते हैं।​

भारत छोड़ अमेरिका में जा बसा साथिया का ये एक्टर
05 / 10

भारत छोड़ अमेरिका में जा बसा 'साथिया' का ये एक्टर

​'साथिया' एक्टर विशाल सिंह भारत छोड़कर अब अमेरिका के लॉस एंजिलिस में जा बसे हैं। वह वहां रहकर फैशन इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं, साथ ही उन्होंने एक शो 'पेपिटो अमेरिका' भी शुरू किया है।​

खतरों के खिलाड़ी 14 के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट बने गश्मीर महाजनी
06 / 10

'खतरों के खिलाड़ी 14' के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट बने गश्मीर महाजनी

​'खतरों के खिलाड़ी 14' को लेकर खबर आई थी कि मनीषा रानी सबसे हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट बनेंगी। हालांकि उनका नाम कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल नहीं है। वहीं अब बताया जा रहा है कि गश्मीर महाजनी को सबसे ज्यादा फीस मिल रही है।​

अब्दु रोजिक की शादी पर सुंबुल तौकीर खान ने कही ये बात
07 / 10

अब्दु रोजिक की शादी पर सुंबुल तौकीर खान ने कही ये बात

​अब्दु रोजिक की शादी पर अब सुंबुल तौकीर खान ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने बताया कि पहले उन्हें ये प्रैंक लगा, लेकिन बाद में जब उन्हें सच मालूम हुआ तो वह बहुत खुश हूं। सुंबुल ने अब्दु के लिए कहा, "वह एक प्यारी और खूबसूरत लड़की से शादी करना चाहता था और मैं दुआ करती हूं कि ये सारी चीजें हों। उम्मीद है कि अब्दु खुश हो।"​और पढ़ें

TMKOC की झेल मेहता ने घुटनों पर बैठकर बॉयफ्रेंड को किया प्रपोज
08 / 10

TMKOC की झेल मेहता ने घुटनों पर बैठकर बॉयफ्रेंड को किया प्रपोज

​'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक्ट्रेस झील मेहता ने घुटनों पर बैठकर बॉयफ्रेंड आदित्य दुबे को प्रपोज किया। इस दौरान दोनों की खुशी देखने लायक रही।​

क्रश को ऐसे इंप्रेस करती हैं शहनाज गिल
09 / 10

क्रश को ऐसे इंप्रेस करती हैं शहनाज गिल

​शहनाज गिल का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी सहेलियों को क्रश को इंप्रेस करने की टिप बताती नजर आईं। शहनाज ने बताया कि जब भी उन्हें क्रश की अटेंशन पानी होती है तो शर्माते हुए वह बालों को कान के पीछे कर लेती हैं।​

राखी सावंत को यूटरस में हुआ ट्यूमर
10 / 10

राखी सावंत को यूटरस में हुआ ट्यूमर

​टीवी और बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली राखी सावंत को यूटरस में ट्यूमर हो गया है। इस बात की जानकारी उनके एक्स पति रितेश सिंह ने दी है। रितेश का कहना है कि डॉक्टर ने ट्यूमर को जांच के लिए भेजा है कि कहीं वह कैंसर तो नहीं बन रहा था।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited