Top 10 TV Gossips: लॉरेंस विश्नोई के कारण WKW छोड़ेंगे सलमान खान, गोवा में साथ वक्त बिता रहे हैं तेजस्वी-करण

Top 10 TV Gossips 17 October, 2024: टीवी की दुनिया हमेशा ही बड़ी खबरों से भरी रहती है। आज का हाल भी ऐसा ही नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि सलमान खान अपनी सुरक्षा के कारण 'बिग बॉस 18' का वीकेंड का वार छोड़ेंगे। वहीं दूसरी ओर तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा गोवा में रहते हुए क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं।

17 अक्टूबर से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें
01 / 10

17 अक्टूबर से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 17 October, 2024: टीवी का गलियारा आज भी कई चटपटी और मसालेदार खबरों से भरा हुआ है। ये खबरें ऐसी हैं कि इन्हें जानकर हैरानी भी होगी और खुशी भी होगी। जहां एक तरफ लॉरेंस विश्नोई गैंग से लगातार मिल रही धमकियों के कारण सलमान खान इस सप्ताह 'बिग बॉस 18' के वीकेंड का वार छोड़ सकते हैं। वहीं दूसरी ओर देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपनी गोदभराई से जुड़ी अनदेखी झलक साझा की है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी की दुनिया से जुड़ी इन 10 बड़ी खबरों पर-और पढ़ें

देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिखाई गोदभराई की झलक
02 / 10

देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिखाई गोदभराई की झलक

देवोलीना भट्टाचार्जी की कुछ दिनों पहले गोदभराई हुई थी, जिससे जुड़ी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की हैं। देवोलीना भट्टाचार्जी की तस्वीरें देख कहा जा सकता है कि हर कोई उनपर खूब प्यार लुटाता नजर आया।

रुपाली गांगुली के कारण बाकी सितारों ने छोड़ा अनुपमा
03 / 10

रुपाली गांगुली के कारण बाकी सितारों ने छोड़ा 'अनुपमा'

'अनुपमा' से कई सितारे अब तक अलविदा कह चुके हैं। इसके पीछे रुपाली गांगुली को कारण माना जा रहा था। लेकिन अब 'अनुपमा' स्टार रुषद राणा ने मामले पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इस सिलसिले में कहा, "मुझे नहीं लगता कि रुपाली किसी के साथ ऐसा बर्ताव करेंगी जो बात को किसी और दिशा में ले जाए।"

गोवा में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश
04 / 10

गोवा में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश

तेजस्वी प्रकाश ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह करण कुंद्रा के साथ नजर आईं। दोनों का ये वीडियो गोवा से जुड़ा है, जहां इस वक्त करण और तेजस्वी क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। वीडियो में दोनों साथ में एंजॉय करते नजर आए।

लियाम पेन के निधन से टूटा अली गोनी का दिल
05 / 10

लियाम पेन के निधन से टूटा अली गोनी का दिल

'वन डायरेक्शन' मेंबर लियाम पेन का तीसरी मंजिल से गिरने के कारण निधन हो गया है। लियाम पेन के निधन से उनके फैंस सदमे में हैं। वहीं टीवी स्टार अली गोनी ने भी रिएक्शन देते हुए लिखा, "नहीं...।" उनके अलावा राजीव अदातिया भी लियाम पेन के निधन से सदमे में नजर आए।

मेरा बालम थानेदार में हुई आशिता धवन की एंट्री
06 / 10

'मेरा बालम थानेदार' में हुई आशिता धवन की एंट्री

आशिता धवन ने 'विदाई' जैसे सीरियल्स में अहम भूमिका अदा करके खूब सुर्खियां बटोरी है। खबर है कि आशिता धवन जल्द ही 'मेरा बालम थानेदार' सीरियल में नजर आएंगी।

बिग बॉस 18 की हेमा शर्मा पर लगे संगीन आरोप
07 / 10

'बिग बॉस 18' की हेमा शर्मा पर लगे संगीन आरोप

'बिग बॉस 18' की हेमा शर्मा को लेकर उनके पति गौरव सक्सेना ने बताया है कि हेमा उन्हें उनके बेटे से नहीं मिलने देतीं। यहां तक कि 'बिग बॉस' में जाने से पहले हेमा ने गौरव सक्सेना को धमकी दी थी कि वह उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का केस कर देंगी। गौरव ने बताया कि वह अभी भी इस बात से हैरान हैं कि बिना उन्हें बताए ही बेटे को पीछे छोड़कर बिग बॉस 18 में चली गई हैं।और पढ़ें

होने वाले पति के लिए करवाचौथ का व्रत रखेंगी मायरा मिश्रा
08 / 10

होने वाले पति के लिए करवाचौथ का व्रत रखेंगी मायरा मिश्रा

मायरा मिश्रा 'भाग्यलक्ष्मी' में तो करवाचौथ का व्रत रखेंगी ही, साथ ही असल जिंदगी में भी वह व्रत रखने वाली हैं। इस बात का खुलासा खुद मायरा मिश्रा ने किया है। उन्होंने बताया कि वह अपने मंगेतर राजुल के लिए व्रत रखेंगी और इसके लिए बहुत एक्साइटेड भी हैं। बता दें कि कुंवारेपन में मायरा का ये पहला करवाचौथ का व्रत होगा। और पढ़ें

सना रईस खान को मिली थी जान से मारने की धमकी
09 / 10

सना रईस खान को मिली थी जान से मारने की धमकी

सना रईस खान ने बताया कि उन्होंने कई हाई प्रोफाइल केस हैंडल किये हैं। कई बार इन चीजों के कारण उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिली थी। सना ने इस बारे में कहा, "वकील होने के नाते मैंने समाजिक न्याय में योगदान दिया है। लेकिन कई बार मुझे धमकियां भी मिली हैं, जिसमें हरियाणा एनकाउंटर केस भी शामिल है। इस केस ने मेरे मानसिक स्वास्थ्य को हिला दिया था।"और पढ़ें

लॉरेंस विश्नोई के कारण बिग बॉस 18 में वीकेंड का वार छोड़ेंगे सलमान खान
10 / 10

लॉरेंस विश्नोई के कारण 'बिग बॉस 18' में वीकेंड का वार छोड़ेंगे सलमान खान

सलमान खान की सुरक्षा पर लगातार खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में खबर आ रही है कि लॉरेंस विश्नोई के कारण सलमान खान इस बार का 'वीकेंड का वार' भी छोड़ेंगे। उनकी जगह फराह खान कंटेस्टेंट्स का हिसाब किताब करती नजर आएंगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited