Top 10 TV Gossips 18 July: भारती सिंह का यू-ट्यूब चैनल हुआ हैक, अरमान-कृतिका से अलग होंगी पायल मलिक
Top 10 TV Gossips 18 July: टीवी की दुनिया से अभी तक कई खबरें सुनने को मिल रही हैं। जहां पायल मलिक ने ऐलान किया है कि वह अरमान मलिक और कृतिका मलिक से अलग हो जाएंगी। तो वहीं भारती सिंह का यू-ट्यूब चैनल हैक हो गया है।
18 जुलाई से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें
Top 10 TV Gossips 18 July: टीवी की दुनिया से हमेशा ही चटपटी और मसालेदार खबरें देखने व सुनने को मिलती हैं। टीवी से जुड़ी ये खबरें कई बार लोगों को खूब हैरान भी करती हैं। ऐसा ही हाल आज भी देखने को मिल रहा है। जहां भारती सिंह का यू-ट्यूब चैनल हैक हो गया है तो वहीं पायल मलिक ने वीडियो शेयर कर ऐलान किया है कि वह अरमान मलिक के 'बिग बॉस ओटीटी 3' से आने के बाद उनसे अलग हो जाएंगी। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-और पढ़ें
बदल गया 'लाफ्टर शेफ' का टाइम स्लॉट
'खतरों के खिलाड़ी 14' के लिए 'लाफ्टर शेफ' का टाइम स्लॉट बदल दिया गया है। बताया जा रहा है कि शो अब गुरुवार और शुक्रवार की रात 10 बजे टेलीकास्ट होगा।
'झनक' के सेट पर हिबा नवाब ने टीम को खिलाई पानी-पूरी
'झनक' सीरियल के जरिए हिबा नवाब लोगों का खूब दिल जीत रहे हैं। शो में उनकी बॉन्डिंग सभी कास्ट एंड क्रू से अच्छी है। उन्होंने हाल ही में पूरी टीम को पानी-पूरी खिलाई।
बेंगलुरू मॉल वालों की हरकत पर भड़कीं गौहर खान
बेंगलुरू मॉल का एक वाक्या सामने आया है, जिसमें एक धोती पहने किसान को मॉल के अंदर घुसने से मना कर दिया गया। इस बात को लेकर गौहर खान ने मॉन मैनेजमेंट पर नाराजगी जाहिर की, साथ ही उनकी हरकत को 'शर्मनाक' कहा।
करण पटेल ने सरेआम काम मांगने पर तोड़ी चुप्पी
करण पटेल ने कुछ दिनों सोशल मीडिया पर स्टोरी साझा कर काम मांगा था, जिसे लेकर फैंस चिंता में पड़ गए थे। वहीं अब इस मामले पर करण पटेल ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा, "मांगोगे नहीं तो मिलेगा कैसे। कई बड़े कलाकार ऐसा कर चुके हैं। मुझे भी क्वालिटी वर्क चाहिए और जब तक मुझे काम नहीं मिल जाता, मैं ऐसी पोस्ट शेयर करता रहूंगा।"और पढ़ें
'लाफ्टर शेफ' में आया बोरिवली का जस्टिन बीबर
'लाफ्टर शेफ' ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस सप्ताह लाफ्टर शेफ में ऑरी रंग जमाने आएंगे। खास बात तो यह है कि ऑरी के अलावा शो में एक शख्स बिल्कुल जस्टिन बीबर का अनंत-राधिका के संगीत वाला लुक अपनाकर एंट्री मारेगा और भोजपुरी गाने गाएगा।
नमिश तनेजा ने इन दो शो को मारी थी लात
नमिश तनेजा ने बताया कि उन्हें 'सुहागन' और 'जुबिली टॉकीज' ऑफर हुआ था। लेकिन उन्होंने वो दोनों शो ठुकरा दिये। क्योंकि उन्हें जब मिश्री सीरियल में उनके किरदार का नाम पता चला कि वह राघव है, तो उन्होंने इस शो को अपने आप ही पिक कर लिया।
बच्चे के आने से पहले युविका-प्रिंस ने खरीदा 3 बीएचके का घर
युविका चौधरी और प्रिंस नरुला ने बच्चे के आने से पहले 3 बीएचके अपार्टमेंट खरीदा, जिससे जुड़ी झलकियां भी कपल ने साझा की हैं। बता दें कि दोनों ही अपने बच्चे के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।
अरमान मलिक से तलाक लेंगी पायल मलिक
पायल मलिक का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पायल मलिक ने कहा कि अरमान और गोलू (कृतिका मलिक) के आने के बाद मैं उनसे अलग हो जाऊंगी। क्योंकि मैं नहीं सह सकती यार। जो परेशानियां मेरे साथ हो रही हैं, वो बच्चों के साथ बिल्कुल ना हो।
भारती सिंह का यू-ट्यूब चैनल हुआ हैक
भारती सिंह ने 'लाइफ ऑफ लिम्बाच्या' के नाम से यू-ट्यूब चैनल बनाया था, जिसपर वह अपने परिवार से जुड़ा व्लॉग डालती थीं। लेकिन उनका ये चैनल अचानक हैक कर लिया गया है। इस बात को लेकर भारती सिंह ने यू-ट्यूब इंडिया से शिकायत भी की थी।
T20I में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
Jan 22, 2025
Stars Spotted Today: जीजा सैफ का हालचाल लेने पहुंचीं करिश्मा, छावा के ट्रेलर लॉन्च पर लड़खड़ाती दिखीं रश्मिका
भक्तों से भरा राम दरबार! जयकारों से गूजा अयोध्या धाम; प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ में ऐसा रहा नजारा
छावा ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर लंगड़ाते-लंगड़ाते पहुंची रश्मिका मंदाना, एक टांग पर कूद-कूद कर स्टेज चढ़ती आई नजर
रेड ड्रेस में लाल गुलाब सी लगीं रवीना टंडन की लाडली राशा, 19 की उम्र में दिखाया कर्वी फिगर
रातों-रात इन हसीनाओं की बदल गई थी चेहरे की रंगत, स्किन टोन के कारण काले कपड़े पहनने में आती थी शर्म
अमेरिका की वो बिशप जो ट्रंप को सुना गईं खरी-खरी, दुनिया भर में हो रही है चर्चा; देखिए वीडियो
Kia Sonet का ये वेरिएंट अब नहीं खरीद पाएंगे ग्राहक, कंपनी ने बंद कर दी बिक्री
यूपी में बिछेगा एक्सप्रेसवे का जाल, गंगा-यमुना पर पुलों का होगा निर्माण, यहां बनेंगे नए मेडिकल कॉलेज; 62 ITI फूंकेंगी जान
चार साल लंबे अंतराल के बाद वापसी कर सकते हैं एबी डिविलियर्स, जानिए क्या है वजह
Skoda Kylaq के बेस वेरिएंट की बुकिंग फिर होगी शुरू, इस वजह से हो गई थी बंद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited