Top 10 TV Gossips: लॉरेंस विश्नोई गैंग को ठेंगा दिखाकर BB 18 पहुंचे सलमान, कुशाल ने कबूला शिवांगी संग रिश्ता!

Top 10 TV Gossips 18 October, 2024: टीवी का गलियारा आज कई बड़ी खबरों से भरा हुआ है। आज भी कई बड़ी और हैरान करने वाली बातें इंडस्ट्री से सुनने को मिल रही हैं। जहां एक तरफ कुशाल टंडन ने शिवांगी जोशी को डेट करने की बात पर चुप्पी तोड़ी है। वहीं दूसरी ओर हिना खान हिजाब पहनकर हाजी अली दरगाह गई हैं।

18 अक्टूबर से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें
01 / 10

18 अक्टूबर से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 18 October, 2024: टीवी से हमेशा ही बड़ी-बड़ी खबरें सुनने को मिलती हैं। इनमें से कुछ खबरें हैरान करने वाली होती हैं तो वहीं कुछ फैंस को सुकून पहुंचाती हैं। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। जहां लॉरेंस विश्नोई की धमकियों को ताक पर रखकर सलमान खान "बिग बॉस 18' की शूटिंग करने पहुंचे। वहीं दूसरी ओर कुशाल टंडन ने कबूल किया है कि वह 13 साल छोटी शिवांगी जोशी को डेट कर रहे हैं। इसी तरह की कई बड़ी खबरों को लेकर आज हम आपके पास आए हैं।और पढ़ें

सोनया अयोध्या की शादी में आया उतार-चढ़ाव
02 / 10

सोनया अयोध्या की शादी में आया उतार-चढ़ाव

टीवी एक्ट्रेस सोनया अयोध्या ने साल 2019 में शादी रचाई थी। लेकिन अब माना जा रहा है कि उनकी शादी में उतार-चढ़ाव आ रहे हैं। दरअसल, सोनया अयोध्या और उनके पति ने एक-दूजे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। साथ ही सोनया ने अपने पति के साथ सोशल मीडिया से सभी तस्वीरें भी हटा दी हैं।

यो यो हनी सिंह ने उड़ाया बादशाह का मजाक
03 / 10

यो यो हनी सिंह ने उड़ाया बादशाह का मजाक!

'इंडियन आइडल 15' के जजेस के साथ बादशाह ने एक रैप गाया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए यो यो हनी सिंह ने तंज कसा। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "बस ऐसे लीरिक्स लिखवाने हैं, तकदीर बदल जाएगी।"

आदिल खान संग शादी के लिए तैयार नहीं था सोमी खान का परिवार
04 / 10

आदिल खान संग शादी के लिए तैयार नहीं था सोमी खान का परिवार

आदिल खान दुर्रानी संग सोमी खान ने जयपुर में शादी रचाई। लेकिन हाल ही में उनकी बहन सबा खान ने बताया कि आदिल के लिए परिवार के दिमाग में कोई और ही विचार थे। उन्होंने कहा, "सबके दिमाग में एक धारणा होती है, मेरे दिमाग में भी थी। लेकिन जब हम उनसे सामने मिले तो वो बहुत अच्छे निकले। वो हमारे परिवार का हिस्सा बन गए और हमारे साथ जयपुर में भी रहे थे।"और पढ़ें

लॉरेंस विश्नोई से मिली धमकी के बीच इस स्टार ने मांगी सलमान खान के लिए दुआ
05 / 10

लॉरेंस विश्नोई से मिली धमकी के बीच इस स्टार ने मांगी सलमान खान के लिए दुआ

लॉरेंस विश्नोई गैंग की ओर से फिर से सलमान खान को धमकी मिली है। इस मामले पर 'बिग बॉस 3' के विजेता विंदू दारा सिंह ने कहा, "कोई भी सच नहीं जानता और अभी कुछ साबित भी नहीं हुा है। तो जो भी हो रहा है वो बहुत चौंकाने वाला है। मैं दुआ करता हूं कि सलमान खान को कुछ न हो।"

अनुपमा में होगी नई एंट्री
06 / 10

'अनुपमा' में होगी नई एंट्री

'अनुपमा' में जल्द ही सेजल शाह की एंट्री होगी, जो जानकी बेन के किरदार में नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि वह शो में अनुपमा की सपोर्टर बनेंगी और बिजनेस में भी अनुपमा का हाथ बटाएंगी।

हिजाब पहन हाजी अली दरगाह पहुंचीं हिना खान
07 / 10

हिजाब पहन हाजी अली दरगाह पहुंचीं हिना खान

हिना खान ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं जो हाजी अली दरगाह से जुड़ी थीं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए हिना खान ने बताया कि वह भोर में ही हाजी अली दरगाह पहुंच गई थीं।

लॉरेंस विश्नोई की धमकियों को ताक पर रख शूटिंग पर पहुंचे सलमान खान
08 / 10

लॉरेंस विश्नोई की धमकियों को ताक पर रख शूटिंग पर पहुंचे सलमान खान

सलमान खान को लेकर खबर थी कि लॉरेंस विश्नोई गैंग की ओर से लगातार मिल रही धमकी के कारण वह 'बिग बॉस 18' के वीकेंड का वार पर नजर नहीं आएंगे। लेकिन इन सभी अफवाहों को किनारे करते हुए सलमान खान शूटिंग के सेट पर पहुंचे। जहां उन्होंने वीकेंड का वार बखूबी शूट किया।

सुंबुल तौकीर खान ने पूल में किया ब्रेकफास्ट
09 / 10

सुंबुल तौकीर खान ने पूल में किया ब्रेकफास्ट

सुंबुल तौकीर खान ने हाल ही में कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह पूल में रहकर फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट का लुत्फ उठाती नजर आईं। तस्वीरों में सुंबुल की खुशी अगले स्तर पर नजर आई।

कुशाल टंडन ने कबूला शिवांगी जोशी संग अपना प्यार
10 / 10

कुशाल टंडन ने कबूला शिवांगी जोशी संग अपना प्यार

कुशाल टंडन ने हाल ही में दिये इंटरव्यू में शिवांगी जोशी संग रिलेशनशिप की खबरों पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने बताया कि शादी का उनके मन में अभी कोई ख्याल नहीं है। कुशाल ने शिवांगी संग रिश्ते के बारे में कहा, "हम चीजों को धीरे-धीरे लेकर आगे बढ़ रहे हैं।"

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited