Top 10 TV Gossips: फेरों के ढाई महीने बाद आरती-दीपक ने रजिस्टर कराई शादी, शॉर्ट हेयरकट में प्यारी लगीं हिना
Top 10 TV Gossips 19 July: टीवी की दुनिया से आज कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। जहां आरती सिंह और दीपक चौहान ने शादी रजिस्टर कराई है। वहीं हिना खान शॉर्ट हेयरकट में बेहद प्यारी लगीं।

टीवी से जुड़ी 10 जुलाई की बड़ी खबरें
Top 10 TV Gossips 19 July: टीवी की दुनिया से हमेशा ही बड़ी खबरें सुनने को मिलती हैं। टीवी का गलियारा हमेशा ही चटपटी और मसालेदार बातों से भरा रहता है। आज का माहौल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ आरती सिंह और दीपक चौहान ने शादी के ढाई महीने बाद अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं दूसरी ओर हिना खान ने शॉर्ट हेयर कट में फोटोज शेयर की हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं आज की इन बड़ी खबरों पर-

'अनुपमा' में एंट्री करेगी ये हसीना
'अनुपमा' को लेकर खबर आई थी कि शो में सोनल खिलवानी की एंट्री होने वाली है। उनके अलावा अब एक और एक्ट्रेस का नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि अक्षिता तिवारी भी 'अनुपमा' में नजर आएंगी।

'बिग बॉस ओटीटी 3' मेकर्स को ईशा मालवीय ने लिया आड़े हाथों
'बिग बॉस ओटीटी 3' में अरमान मलिक ने विशाल पांडे को जोरदार थप्पड़ मारा था। लेकिन इसके बाद भी उन्हें बाहर नहीं निकाला गया। इसपर अब ईशा मालवीय ने रिएक्शन दिया है। उनका कहना है कि मेकर्स टीआरपी के लिए ये सब कर रहे हैं।

फलक नाज की पोस्ट देख हैरान हुए लोग
फलक नाज ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नोट साझा किया, जिसमें लिखा नजर आया, "क्या पता कल मैं ना रहूं। क्या तुम्हें मेरी गैर-मौजूदगी खलेगी? आप मुझपर एक पोस्ट या स्टोरी साझा करेंगे, मेरे साथ यादें शेयर करेंगे। लेकिन उन चीजों को मैं नहीं देख पाऊंगी। ये चीजें मौत के बाद मुझे खुशी नहीं देंगी। जिंदगी का कुछ पता नहीं, इसलिए जो हमारे साथ जब है उसी वक्त उसपर प्यार लुटाना चाहिए।"

जाकिर खान के शो में हुई श्वेता तिवारी की एंट्री
जाकिर खान सोनी टीवी पर जल्द ही एक रियलिटी शो लेकर आने वाले हैं, जिसका नाम होगा 'आपका अपना जाकिर।' इस शो में अब श्वेता तिवारी और परेश गणात्रा भी नजर आएंगे।

पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं क्रिजैन बरेटो
एक्ट्रेस क्रिसैन बरेटो को लेकर खबर आ रही है कि वह जल्द ही 'जुबिली टॉकीज' में नजर आएंगी। बता दें कि एक्ट्रेस 'इश्कबाज' जैसे कई टीवी शोज में दिखाई दे चुकी हैं।

'माटी से बंधी डोर' में इन दो गायिकाओं ने की एंट्री
'माटी से बंधी डोर' में जल्द ही रणविजय और जया का संगीत शूट किया जाएगा। इस खास मौके के लिए शो में 'पिया पिया ओ पिया' सिंगर प्रीति और पिंकी की एंट्री होगी। मेकर्स टीआरपी बढ़ाने के लिए उनकी एंट्री करा रहे हैं।

शॉर्ट हेयर कट में क्यूट लगीं हिना खान
हिना खान ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जिसमें वह शॉर्ट हेयर कट में भी बेहद प्यारी लगीं। उनकी तस्वीरें देख मौनी रॉय से लेकर रुबीना दिलैक तक ने प्यार लुटाया है।

आरती सिंह और दीपक चौहान ने रजिस्टर कराई अपनी शादी
आरती सिंह और दीपक चौहान ने अपनी शादी कानूनी तरीके से रजिस्टर करा ली है। बता दें कि दोनों ने 25 अप्रैल को सात फेरे लिए थे, जिसमें परिवार और खास दोस्त शामिल हुए थे।

न्यूयॉर्क की सड़कों पर घूमती दिखीं शहनाज गिल
शहनाज गिल पहली बार कल अमेरिका गईं। खास बात तो यह है कि वहां से जुड़ी तस्वीरें भी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वह न्यूयॉर्क में सैर करती नजर आईं।शहनाज गिल पहली बार कल अमेरिका गईं। खास बात तो यह है कि वहां से जुड़ी तस्वीरें भी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वह न्यूयॉर्क में सैर करती नजर आईं।
ये है कानपुर का गोवा, नजारा देख झूम उठेगा दिल
Jul 3, 2025

टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-7 भारतीय, किस पायदान पर पहुंचे गिल

ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी का सबब बना 38 वर्षीय खिलाड़ी, वेस्टइंडीज के सामने कटाई नाक

12वीं के बाद नौकरी के लिए बेस्ट हैं ये 5 डिप्लोमा कोर्स, मिलेगी लाखों वाली नौकरी

अंडर -19 के इन खिलाड़ियों की टीम इंडिया में जल्द हो सकती है एंट्री

10 दिन दक्षिण भारत घूमेंगे आप, तिरुपति से रामेश्वरम तक के होंगे दर्शन, देखें IRCTC का ये शानदार टूर पैकेज

Hockey Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए अगले महीने भारत आ सकती है पाकिस्तान हॉकी टीम

ताज पहने नहीं जाते-उन्हें कमाया जाता है...शुभमन गिल को रिकॉर्डतोड़ दोहरे शतक के लिए युवराज सिंह ने दिल खोलकर दी बधाई

जुलाई में जन्नत बन जाता है भारत का ये शहर, बरसात की बूंंद पड़ते ही वादियां दिखती हैं स्वर्ग से भी सुंदर

IND vs ENG 2nd Test day 2 Highlights: कप्तान शुभमन गिल के रिकॉर्ड दोहरे शतक की बदौलत मजबूत स्थिति में टीम इंडिया, इंग्लैंड ने 77 रन पर गंवाए 3 विकेट

Bihar : देह व्यापार के दलदल में फंसी थीं लड़कियां, 271 का रेस्क्यू; 506 लड़के भी शोषण मुक्त
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited