Top 10 TV Gossips 19 June: मंदिर में रील बनाने पर ट्रोल हुईं अंकिता लोखंडे, TV पर वापसी के लिए तैयार है ये हैंडसम हंक

Top 10 TV Gossips 19 June: टीवी की दुनिया से रोज की तरह आज भी बड़ी खबरें सुनाई दे रही हैं। जहां विवियन डीसेना छोटे पर्दे पर वापसी कर सकते हैं। वहीं अंकिता लोखंडे मंदिर में रील बनाने के लिए ट्रोल हो गईं।

टीवी की दुनिया की आज से जुड़ी 10 बड़ी खबरें
01 / 10

टीवी की दुनिया की आज से जुड़ी 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 19 June: टीवी का गलियारा हमेशा की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से पटा हुआ है। टीवी से कई ऐसी-ऐसी खबरें सुनने व देखने को मिल रही हैं जो लोगों को खुश भी करेंगी और हैरान भी। 'गुम है किसी के प्यार में' के सेट पर नई स्टार कास्ट की एंट्री हो चुकी है। खास बात तो यह है कि हितेश भारद्वाज से जुड़ा नया पोस्टर भी रिलीज हो चुका है। वहीं अंकिता लोखंडे मंदिर में रील बनाने के लिए बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं। इससे इतर विवियन डीसेना टीवी पर वापसी कर सकते हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं इसी तरह की आज की बड़ी खबरों पर-और पढ़ें

टीवी पर वापसी करेंगे विवियन डीसेना
02 / 10

टीवी पर वापसी करेंगे विवियन डीसेना

​विवियन डीसेना को आखिरी बार 'उडारियां' में देखा गया था। वहीं अब खबर आ रही है कि वह गुल खान के अगले प्रोजेक्ट में नजर आ सकते हैं। हालांकि शो का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है।​

करण मेहरा संग नाम जुड़ने पर बोलीं हिमांशी पराशर
03 / 10

करण मेहरा संग नाम जुड़ने पर बोलीं हिमांशी पराशर

​हिमांशी पराशर का नाम करण मेहरा संग जुड़ा था, जिसपर एक्ट्रेस को खूब ट्रोल भी किया गया था। लेकिन अब एक्ट्रेस ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं था। एक्ट्रेस का कहना है कि दोनों का नाम इसलिए साथ जोड़ा गया, क्योंकि उन्होंने साथ में एक पंजाबी प्रोजेक्ट किया था।​

शहजादा धामी ने टीवी एक्टर संग होने वाले भेदभाव पर तोड़ी चुप्पी
04 / 10

शहजादा धामी ने टीवी एक्टर संग होने वाले भेदभाव पर तोड़ी चुप्पी

​शहजादा धामी ने टीवी एक्टर के साथ होने वाले भेदभाव पर कहा कि हर किसी का अपना अनुभव, विचार, बहादुरी होती है। जिंदगी के अपने उतार चढ़ाव हैं। अगर बुरी चीज होती है तो अच्छी भी होती है। कई प्रोडक्शन हाउस अच्छे काम करते हैं। बुरा वक्त चला जाता है। अच्छा वक्त आता है।​

खानजादी ने एनजीओ में मनाया अपना जन्मदिन
05 / 10

खानजादी ने एनजीओ में मनाया अपना जन्मदिन

​'बिग बॉस 17' की खानजादी ने अपने अंदाज से हमेशा सुर्खियां बटोरी हैं। खानजादी ने एनजीओ में बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया, जिससे जुड़ी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।​

मंदिर में रील बनाने के लिए ट्रोल हुईं अंकिता लोखंडे
06 / 10

मंदिर में रील बनाने के लिए ट्रोल हुईं अंकिता लोखंडे

​अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अपनी सासू मां के साथ जैन मंदिर के दर्शन करती नजर आईं। उन्होंने कैप्शन में बताया कि उनका और उनकी सास का रिश्ता संवर रहा है। लेकिन लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया। एक यूजर ने लिखा, "क्या क्या करना पड़ता है सोशल मीडिया के लिए।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "कितना बॉन्ड है, सबने बिग बॉस में देख लिया था।"​और पढ़ें

मम्मी के साथ लंच डेट पर गईं मुनमुन दत्ता
07 / 10

मम्मी के साथ लंच डेट पर गईं मुनमुन दत्ता

​मुनमुन दत्ता जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं, उतनी ही अच्छी बेटी भी हैं। वह अपनी मां का खूब ख्याल रखती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस मां के साथ लंच डेट पर गई थीं। उन्होंने इस बारे में कहा, "अपनी मां को बेस्ट चीजों से नवाजना ही मेरा उद्देश्य है। उनके साथ वक्त बिताना आशीर्वाद है।"​

गुम है किसी के प्यार में के सेट पर हुई नई कास्ट की एंट्री
08 / 10

'गुम है किसी के प्यार में' के सेट पर हुई नई कास्ट की एंट्री

​'गुम है किसी के प्यार में' के सेट पर हितेश भारद्वाज और चाइल्ड आर्टिस्ट अमायरा खुराना की एंट्री हो चुकी है। दोनों शो की पूरी स्टार कास्ट के साथ नजर आए। हितेश को शो में देखने के लिए फैंस भी एक्साइटेड हैं।​

रीम शेख ने शुरू की नए शो की शूटिंग
09 / 10

रीम शेख ने शुरू की नए शो की शूटिंग

​रीम शेख जल्द ही नई वेबसीरीज 'वर्ल्ड फेकेस्ट ग्रेटेस्ट लव स्टोरी' में नजर आने वाली हैं, जिसमें वह अंशुमन मल्होत्रा के साथ दिखाई देंगी। इसकी शूटिंग रीम ने शुरू कर दी है।​

इंडियन आइडल 15 होस्ट करेंगे शालीन भनोट
10 / 10

'इंडियन आइडल 15' होस्ट करेंगे शालीन भनोट

​'खतरों के खिलाड़ी 14' के बाद शालीन भनोट 'इंडियन आइडल 15' में कदम रख सकते हैं। वह बतौर होस्ट शो में नजर आ सकते हैं। उनसे जुड़े सूत्रों का कहना है कि मेकर्स इस बार नए चेहरे को लाना चाहते हैं।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited