Top 10 TV Gossips: कैंसर में भी हूर जैसी खूबसूरत लगीं हिना, BB 18 में अधूरा मकसद पूरा करने आएंगे अंकिता-विक्की
Top 10 TV Gossips 19 October 2024: टीवी की दुनिया से हमेशा ही बड़ी और दिलचस्प खबरें सुनने को मिलती हैं। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। जहां 'बिग बॉस 18' से एक हसीना का पत्ता कट चुका है। वहीं दूसरी ओर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन 'बिग बॉस 18' में नजर आएंगे।
19 अक्टूबर से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें
Top 10 TV Gossips 19 October 2024: टीवी से हमेशा ही बड़ी खबरें सुनाई देती हैं, चाहे वो कोई शो से जुड़ी हो या फिर किसी स्टार से जुड़ी हो। आज भी कई बड़ी खबरों से टीवी का गलियारा भरा पड़ा है। जहां एक तरफ हिना खान ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं। वहीं दूसरी ओर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन 'बिग बॉस 18' में नजर आ सकते हैं। इससे इतर 'बिग बॉस 18' से एक हसीना का पत्ता कट चुका है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-
बच्चे का इंतजार करते-करते थकीं दृष्टि धामी
दृष्टि धामी ने अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बेबी बंप की ओर देखकर पूछती नजर आईं कि और कितना वक्त लगेगा। मानो दृष्टि धामी अपने होने वाले बच्चे से मिलने के लिए काफी एक्साइटेड हों।
सलमान खान की सिक्योरिटी के लिए पहुंचे 60 से ज्यादा गार्ड्स
'बिग बॉस 18' को लेकर खबर है कि सलमान खान के वीकेंड का वार शूट करने के लिए 60 से ज्यादा गार्ड्स सेट पर मौजूद थे। यहां तक कि अब पैपराजी भी सलमान खान की तस्वीरें क्लिक नहीं कर पाएंगे।
'बिग बॉस 18' से बाहर हुईं हेमा शर्मा
'बिग बॉस 18' को लेकर खबर आ रही है कि शो से पहला एविक्शन हो चुका है। वायरल भाभी हेमा शर्मा को घर छोड़कर जाना पड़ा। बता दें कि उनसे पहले गुणरत्न सदावर्ते शो से बाहर गए, लेकिन वो वापिस घर में आ सकते हैं।
गौरव शर्मा के हाथ लगा नया शो
'अनुपमा' में तोषू का किरदार निभा चुके गौरव शर्मा के हाथ नया शो लगा है। बताया जा रहा है कि वह बतौर पैरेलल लीड 'बादल पे पांव है' में नजर आएंगे। गौरव शर्मा की एक्टिंग अनुपमा में भी खूब पसंद की गई थी।
'बिग बॉस 18' में आएंगे अंकिता लोखंडे-विक्की जैन
'बिग बॉस 18' को लेकर खबर है कि इस बार अंकिता लोखंडे और विक्की जैन भी भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक के साथ घर में कदम रखेंगे। वे 'लाफ्टर शेफ' से जुड़ी चीजों के कारण बिग बॉस 18 का हिस्सा बनेंगे।
फहमान खान शूटिंग के दौरान हुए घायल
फहमान खान 'इस इश्क का रब राखा' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। दरअसल, फहमान खान को मुंह में धुनुची टिकाकर डांस करना था। लेकिन इससे उनकी नाक हल्की सी जल गई और उसपर छाले भी आ गए।
ट्रेडिशनल आउटफिट में प्यारी लगीं हिना खान
हिना खान ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह पर्पल ड्रेस पहने नजर आईं। तस्वीरों में हिना खान का लुक देखने लायक था। वहीं उनकी मुस्कान ने इस खूबसूरती को और बढ़ा दिया।
तलाक से पहले ही दूसरे प्यार में पड़ गए थे विवियन डीसेना
विवियन डीसेना ने 'बिग बॉस 18' में बताया कि उन्होंने तलाक से पहले ही नौरान अली को डेट करना शुरू कर दिया था। विवियन डीसेना का कहना है कि अंतिम कागजी कार्रवाई और बाकी सब चीजें उनका अफेयर शुरू होने के बाद हुईं।
करवाचौथ के लिए श्रद्धा आर्या के हाथ में लगी मेहंदी
करवाचौथ का व्रत हर महिला के लिए बेहद खास होता है। वहीं श्रद्धा आर्या प्रेग्नेंसी में करवाचौथ मनाएंगी। इसके लिए उन्होंने दोनों हाथों पर मेहंदी भी लगवा ली है।
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited