Top 10 TV Gossips: हिजाब में नूरानी लगा हिना खान का चेहरा, दलजीत के जख्म कुरेदने गर्लफ्रेंड संग मुंबई आए निखिल

Top 10 TV Gossips 2 August, 2024: टीवी की दुनिया से आज कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। जहां हिना खान ने हिजाब में अपनी फोटो शेयर की है। वहीं दूसरी ओर दलजीत कौर के पति गर्लफ्रेंड संग मुंबई आए हैं।

टीवी की 2 अगस्त से जुड़ी 10 बड़ी खबरें
01 / 10

टीवी की 2 अगस्त से जुड़ी 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 2 August, 2024: टीवी का गलियारा हमेशा ही बड़ी और चटपटी खबरों से भरा रहता है। ऐसी खबरें, जिन्हें सुनकर कोई भी हैरान हो जाएं। आज का भी हाल कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। जहां हिना खान ने हिजाब पहनकर अपनी फोटो शेयर की है। वहीं दूसरी ओर दलजीत कौर के पति निखिल पटेल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मुंबई आए हैं। इससे इतर अर्चना गौतम के हाथ नया प्रोजेक्ट लगा है, जिसमें वह पुलिस ऑफिसर के तौर पर नजर आएंगी। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी से जुड़ी आज की 10 बड़ी खबरों पर-और पढ़ें

अर्चना गौतम के हाथ लगा नया प्रोजेक्ट
02 / 10

अर्चना गौतम के हाथ लगा नया प्रोजेक्ट

​अर्चना गौतम के हाथ नया प्रोजेक्ट लगा है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह पुलिस ऑफिसर के रूप में नजर आईं। अर्चना गौतम की ये फिल्म है और मूवी में वह आईएएस ऑफिसर के तौर पर दिखाई देंगी।​

माही विज ने शराब से मोड़ा मुंह
03 / 10

माही विज ने शराब से मोड़ा मुंह

​टीवी की मशहूर एक्ट्रेस माही विज ने शराब को टाटा, बाय-बाय कह दिया है। उन्होंने बताया था कि उन्हें शराब को छोड़े हुए छह महीने हो चुके हैं। शराब से उनकी चिंता का स्तर बढ़ जाता था, जिससे उन्होंने इसे छोड़ना ही बेहतर समझा।​

गर्लफ्रेंड संग मुंबई आए निखिल पटेल
04 / 10

गर्लफ्रेंड संग मुंबई आए निखिल पटेल

​दलजीत कौर के पति निखिल पटेल बीते दिन गर्लफ्रेंड सफीना नजर संग मुंबई आए। उनसे जुड़े सूत्रों का कहना है कि निखिल पटेल सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं, साथ ही वो दलजीत कौर के पुराने जख्मों को कुरेदना चाहते हैं। वहीं दलजीत कौर ने भी मामले पर रिएक्शन देते हुए लिखा, "कोई शब्द नहीं, बस आंसू जो रुकने वाले नहीं हैं।"​और पढ़ें

नेहा शर्मा को याद आए सिद्धार्थ शुक्ला
05 / 10

नेहा शर्मा को याद आए सिद्धार्थ शुक्ला

​बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला को याद किया है। दरअसल, उनके और सिद्धार्थ शुक्ला के गाने 'दिल को करार आया' को आज 4 साल पूरे हो चुके हैं।​

बिग बॉस 18 का हिस्सा बनेंगे अर्जुन बिजलानी
06 / 10

'बिग बॉस 18' का हिस्सा बनेंगे अर्जुन बिजलानी

​अर्जुन बिजलानी को लेकर अटकलें लग रही हैं कि वह लाफ्टर शेफ का हिस्सा बन सकते हैं। भारती सिंह के साथ-साथ 'लाफ्टर शेफ' के बाकी स्टार्स भी उन्हें छेड़ते नजर आए, जिसपर अर्जुन बिजलानी भी शर्मा गए। लेकिन बता दें कि अभी तक अर्जुन बिजलानी ने इस शो का हिस्सा बनने से इंकार ही किया है।​

दलजीत कौर का सहारा बनीं देवोलीना भट्टाचार्जी
07 / 10

दलजीत कौर का सहारा बनीं देवोलीना भट्टाचार्जी

​दलजीत कौर के पति निखिल पटेल अपनी गर्लफ्रेंड सफीना नजर के साथ मुंबई आए हैं। इस बात के लिए देवोलीना भट्टाचार्जी ने निखिल पटेल को फटकार लगाई, साथ ही दलजीत कौर का सहारा भी बनीं। उन्होंने लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी। देवोलीना ने निखिल को ताना मारा, "चीटिंग एक च्वॉइस थी। भूलो मत निखिल, तुम्हारी बेटियां तुम्हें देख रही हैं।"​और पढ़ें

हिजाब में प्यारी लगीं हिना खान
08 / 10

हिजाब में प्यारी लगीं हिना खान

​टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह हिजाब पहनकर बेहद प्यारी लगीं। बता दें कि हिना खान ने चंद दिनों पहले ही अपना सिर मुंडवाया था।​

भाई की शादी में प्यारी लगीं रुबीना दिलैक
09 / 10

भाई की शादी में प्यारी लगीं रुबीना दिलैक

​जुलाई महीने में रुबीना दिलैक के भाई की शादी हुई थी, जिसमें उन्होंने जमकर एंज़य किया। हाल ही में उन्होंने इससे जुड़ी फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह मरून वेलवेट कलर के सूट में नजर आईं। तस्वीर में उनका अंदाज देखने लायक था।​

टीना दत्ता ने शेयर की मालदीव की तस्वीरें
10 / 10

टीना दत्ता ने शेयर की मालदीव की तस्वीरें

​टीना दत्ता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मालदीव की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इसमें वह समंदर की लहरों में खड़ी होकर पोज देती नजर आईं। टीना दत्ता ने फोटोज के कैप्शन में लिखा, "एच2ओ। ओशन ग्लो को हाय बोलो।"​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited