Top 10 TV Gossips 2 July: पूल में चिल करती दिखीं संजीदा, ब्रेस्ट कैंसर पीड़ित हिना खान को सामंथा ने दिया ये टैग

Top 10 TV Gossips 2 July: टीवी की दुनिया से आज भी कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। जहां हिना खान को सामंथा रुथ प्रभु ने एक टैग दिया है तो वहीं संजीदा शेख पूल में चिल करती नजर आईं।

टीवी की दुनिया की आज से जुड़ी 10 बड़ी खबरें
01 / 10

टीवी की दुनिया की आज से जुड़ी 10 बड़ी खबरें

Gossips 2 July: टीवी की दुनिया में रोजाना की तरह आज भी हाहाकार मचा हुआ है। आज भी इंडस्ट्री से कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं, जिससे लोगों को हैरानी भी होगी और खुशी भी होगी। जहां एक तरफ कीमोथेरैपी कराने गईं हिना खान को सामंथा रुथ प्रभु ने वॉरियर बताया है। वहीं संजीदा शेख पूल में चिल करती नजर आईं, जिससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी की इन टॉप खबरों पर- और पढ़ें

अवनीत कौर को किस करने पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने तोड़ी चुप्पी
02 / 10

अवनीत कौर को किस करने पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने तोड़ी चुप्पी

​नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने किरदारों और एक्टिंग के लिए खूब जाने जाते हैं। उन्होंने अवनीत कौर के साथ फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' की थी, जिसमें दोनों ने लिपलॉक किस भी की थी। हालांकि इस किस के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर काफी ट्रोल हुए थे। इसपर एक्टर ने कहा, "वो किस किरदारों ने किया था। कलाकारों ने नहीं।"​और पढ़ें

अरमान और कृतिका पर फिर भड़कीं राखी सावंत
03 / 10

अरमान और कृतिका पर फिर भड़कीं राखी सावंत

​'बिग बॉस ओटीटी 3' से पायल मलिक को बाहर कर दिया गया है। इसपर राखी सावंत ने वीडियो शेयर किया और कहा, "पायल तुम्हें क्या पता इन दोनों ने मिलकर घर से बाहर निकलवाया होगा। बिग बॉस से कहकर उनके साथ मिलकर तुम्हारे साथ ये किया होगा।"​

सामंथा रुथ प्रभु ने हिना खान को कहा वॉरियर
04 / 10

सामंथा रुथ प्रभु ने हिना खान को कहा वॉरियर

​हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। उनका इलाज भी शुरू हो चुका है और उनकी पहली कीमोथैरेपी भी हो गई। वहीं साउथ की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु ने उनकी सराहना करते हुए उन्हें 'योद्धा बताया।' सामंथा ने अपनी पोस्ट में लिखा, "तुम्हारे लिए दुआ कर रही हूं, वॉरियर।"​

मनित जौरा ने शब्बीर आहलुवालिया को बताया बड़े भैय्या
05 / 10

मनित जौरा ने शब्बीर आहलुवालिया को बताया बड़े भैय्या

​मनित जौरा इन दिनों जीटीवी के 'राधा मोहन' में नजर आ रहे हैं। उन्होंने शब्बीर आहलुवालिया संग काम करने का अनुभव साझा किया। मनित जौरा ने कहा, "मैं हमेशा ही उनके साथ काम करना चाहूंगा। वो बहुत ही अच्छे इंसान हैं और मैं उन्हें बड़े भैय्या मानता हूं। वो बहुत ही खुशमिजाज इंसान हैं। अगर आप उन्हें एक बार जान गए तो आप अपने आप ही उनका सम्मान करने लगेंगे।"​और पढ़ें

काम न मिलने के कारण डिप्रेशन में चली गई थीं निमृत कौर आहलुवालिया
06 / 10

काम न मिलने के कारण डिप्रेशन में चली गई थीं निमृत कौर आहलुवालिया

​निमृत कौर आहलुवालिया ने बताया कि कॉलेज और 'बिग बॉस 16' के बाद उन्हें डिप्रेशन से जूझना पड़ा था। इंडस्ट्री से मिल रहे रिजेक्शन और काम ढूंढने में हो रही परेशानी ने उनके मानसिक स्वास्थ्य पर असर किया था।​

इस बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट के हाथ में ट्रॉफी देखना चाहती हैं कश्मीरा शाह
07 / 10

इस बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट के हाथ में ट्रॉफी देखना चाहती हैं कश्मीरा शाह

​कश्मीरा शाह 'बिग बॉस 1' का हिस्सा रह चुकी हैं। वहीं हाल ही में टाइम्स नाउ संग बातचीत के दौरान कश्मीरा शाह ने बताया कि वह मुनीषा खटवानी के हाथ में ट्रॉफी देखना चाहती हैं। इसके अलावा वह रणवीर शौरी को भी सपोर्ट कर रही हैं।​

सेहत की चिंता छोड़ दिव्यांका त्रिपाठी ने खाई पसंदीदा चीज
08 / 10

सेहत की चिंता छोड़ दिव्यांका त्रिपाठी ने खाई पसंदीदा चीज

​दिव्यांका त्रिपाठी इन दिनों विवेक दहिया के साथ स्विट्जरलैंड में घूम रही हैं। वहां रहते हुए एक्ट्रेस ने अपनी पसंदीदा स्वीट डिश खाई, जो कि आईस्क्रीन और वॉफल से बनी थी। इसका वीडियो साझा करते हुए दिव्यांका ने लिखा, "जेलाटो के इस शहर में। भगवान प्लीज हमारे कैलरी एंजल को अगले 15 दिन के लिए सुला दें।"​

मम्मी बनने वाली दृष्टि धामी ने दोस्तों संग किया एंजॉय
09 / 10

मम्मी बनने वाली दृष्टि धामी ने दोस्तों संग किया एंजॉय

​दृष्टि धामी जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं। इस खास मौके पर वह अपनी सहेलियों के साथ पजामा पार्टी करती नजर आईं। उनकी तस्वीरें साझा कर दोस्त आरती पुरी ने लिखा, "इस नए चैप्टर की शुरुआत करते हुए बेहद खुशी हो रही है। एक मां और बच्चे के बीच का बॉन्ड बहुत मजबूत होता है। तुम्हें जब भी जरूरत हो या सलाह चाहिए हो, हम हमेशा मौजूद रहेंगे।"​और पढ़ें

पूल में कॉफी पीती दिखीं संजीदा शेख
10 / 10

पूल में कॉफी पीती दिखीं संजीदा शेख

​संजीदा शेख ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल से कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह मोनोकिनी पहन पूल में कॉफी पीती नजर आईं। संजीदा शेख की इन तस्वीरों को लेकर जहां कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ ने उन्हें ट्रोल कर दिया है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited