Top 10 TV Gossips 20 July: कैंसर को ठेंगा दिखाकर Hina Khan ने दिखाया दम, पूल में उठा-उठाकर फेंके गए अब्दु रोजिक

Top 10 TV Gossips 20 July: टीवी की दुनिया से आज कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। जहां हिना खान जिम में किक प्रैक्टिस करती नजर आईं। वहीं दूसरी ओर अब्दु रोजिक को उनके दोस्त उठा-उठाकर पूल में फेंकते नजर आए।

20 जुलाई से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें
01 / 10

20 जुलाई से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 20 July: टीवी का गलियारा हमेशा ही चटपटी और मसालेदार खबरों से भरा रहता है, जिसे सुनकर लोगों को हैरानी भी होती है और खुशी भी। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। जहां कैंसर को ताक पर रखकर हिना खान किक बॉक्सिंग करती नजर आईं। वहीं दूसरी ओर अब्दु रोजिक को उनके दोस्त ने उठा-उठाकर पूल में फेंक दिया। हिबा नवाब जल्द ही 'माटी से बंधी डोर' में कदम रखती नजर आएंगी। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-और पढ़ें

चारू असोपा संग रिलेशनशिप पर बोले राजीव सेन
02 / 10

चारू असोपा संग रिलेशनशिप पर बोले राजीव सेन

​चारू असोपा और राजीव सेन दुबई में जियाना की खातिर साथ आए थे। इसपर राजीव सेन ने कहा, "जब जियाना की बात आए तो मेरा और चारू का एक-दूसरे के साथ होना जरूरी है। मम्मी का भी प्यार मिले, पापा का भी प्यार मिले। लेकिन उसके लिए हम दोनों का साथ अच्छा रहना जरूरी है।"​

माटी से बंधी डोर में होगी हिबा नवाब की एंट्री
03 / 10

'माटी से बंधी डोर' में होगी हिबा नवाब की एंट्री

​टीवी सीरियल 'माटी से बंधी डोर' इन दिनों छोटे पर्दे पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। खबर है कि शो में जल्द ही हिबा नवाब एंट्री करेंगी। हालांकि वह एक स्पेशल अपियरेंस के तौर पर एंट्री करेंगी। क्योंकि शो में जल्द ही रणविजय और जया की शादी दिखाई जाएगी।​

कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके हैं स्प्लिट्सविला 15 के दिग्विजय सिंह
04 / 10

कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके हैं स्प्लिट्सविला 15 के दिग्विजय सिंह

​'स्प्लिट्सविला 15' के दिग्विजय सिंह ने बताया था कि वह कास्टिंग काउच के शिकार हो चुके हैं। उन्होंने इस बारे में कहा, "एक डायरेक्टर था, जिसने मुझे कहा कि तुम्हें काम के लिए ये सब करना होगा। लेकिन मैं वहां से भाग आया। काम मिले न मिले, ये सब मुझे नहीं करना।"​

कैंसर पीड़ित हिना खान ने दिखाया अपना दम
05 / 10

कैंसर पीड़ित हिना खान ने दिखाया अपना दम

​कैंसर से ग्रस्त हिना खान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह किक प्रैक्टिस करती नजर आईं। हिना खान ने वीडियो शेयर कर लिखा, "जीतने का इरादा है, एक वक्त पर एक कदम।"​

राजीव अदातिया ने बताया करण-तेजस्वी के रिश्ते का सच
06 / 10

राजीव अदातिया ने बताया करण-तेजस्वी के रिश्ते का सच

​करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को लेकर खबर आई थी कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। इस मामले पर अब राजीव अदातिया ने कहा, "वे लंदन आए और मुझे बताया कि कोई ब्रेकअप नहीं हुआ है। उनके बीच अभी भी और पहले से ही बहुत प्यार है। वो मेरे घर आए थे, जहां हमने खूब मस्ती की। उनका प्यार उनके चेहरे पर दिखाई देता है।"​

अभिषेक कुमार ने कृष्णा श्रॉफ से किया फ्लर्ट
07 / 10

अभिषेक कुमार ने कृष्णा श्रॉफ से किया फ्लर्ट

​'लाफ्टर शेफ' में 'खतरों के खिलाड़ी 14' के कंटेस्टेंट्स आए। इस दौरान अभिषेक जहां विक्की और अंकिता की टीम में नजर आए तो वहीं कृष्णा श्रॉफ, कृष्णा और कश्मीरा की टीम में दिखाई दीं। लाफ्टर शेफ में अभिषेक कुमार ने कृष्णा श्रॉफ से फ्लर्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ा।​

पूल में उठा-उठाकर फेंके गए अब्दु रोजिक
08 / 10

पूल में उठा-उठाकर फेंके गए अब्दु रोजिक

​अब्दु रोजिक ने अपने सोशल मीडिया हैंडस से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ मौजूद शख्स उन्हें उठा-उठाकर पूल में फेंकता नजर आया। अब्दु ने वीजियो शेयर कर लिखा, "आप अपने भाई के साथ वीकेंड्स पर क्या करते हो?"​

येलो ड्रेस पहन निया शर्मा ने ढाया कहर
09 / 10

येलो ड्रेस पहन निया शर्मा ने ढाया कहर​

​निया शर्मा ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वह येलो ड्रेस पहने काफी खूबसूरत लगीं। बता दें कि निया शर्मा का अंदाज 'लाफ्टर शेफ' में खूब पसंद किया जाता है।​​​

गुरुचरण सिंह ने फैन की ओर बढ़ाया मदद का हाथ
10 / 10

गुरुचरण सिंह ने फैन की ओर बढ़ाया मदद का हाथ

​गुरुचरण सिंह से एक फैन ने मदद के लिए कहा। फैन का कहना है कि उसके पिता काफी दिनों से गुमशुदा हैं और उनका केस बिल्कुल गुरुचरण सिंह की तरह ही है। इसपर गुरुचरण सिंह उसकी मदद के लिए तैयार हो गए। उन्होंने फैन से दर्ज कराई गई मिसिंग रिपोर्ट भी मांगी।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited