Top 10 TV Gossips 20 June: कपिल शर्मा और सुमोना में हुई तकरार, खानजादी ने दिया अब्दु रोजिक को करारा जवाब

Top 10 TV Gossips 20 June: टीवी गलियारे से कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं जो आपको हैरान भी कर सकती हैं। जहां एक तरफ खबर आ रही है कि कपिल शर्मा और सुमोना चक्रवर्ती की दोस्ती में दरार आ गई है। वहीं कुश शाह ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को अलविदा कह दिया है।

Top 10 TV Gossips 20 June टीवी की आज से जुड़ी 10 बड़ी खबरें
01 / 10

Top 10 TV Gossips 20 June: टीवी की आज से जुड़ी 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 20 June: टीवी का गलियारा हमेशा ही बड़ी खबरों से पटा रहता है। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही दिख रहा है। टीवी गलियारे से कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं जो आपको हैरान भी कर सकती हैं। जहां एक तरफ खबर आ रही है कि कपिल शर्मा और सुमोना चक्रवर्ती की दोस्ती में दरार आ गई है। वहीं दूसरी ओर अब्दु रोजिक के शादी में न बुलाने की बात पर खानजादी ने उन्हें करारा जवाब दिया है। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-और पढ़ें

रुपाली गांगुली ने मनाया 3 मिलियन फॉलोअर्स का जश्न
02 / 10

रुपाली गांगुली ने मनाया 3 मिलियन फॉलोअर्स का जश्न

​रुपाली गांगुली ने इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन फॉलोअर्स होने की खुशी में केक कट किया और उसे सेट पर मौजूद डॉगी के बीच बांट दिया। पेट के लिए रुपाली गांगुली का प्यार देख फैंस उनकी सराहना करते नजर आए।​

बिग बॉस ओटीटी 3 में हुई सई केतन राव की एंट्री
03 / 10

'बिग बॉस ओटीटी 3' में हुई सई केतन राव की एंट्री

​'बिग बॉस ओटीटी 3' में अब सई केतन राव ने धांसू एंट्री मारी है। उनकी झलक देख फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है। बता दें कि वह 'इमली' जैसे कई सीरियल में नजर आ चुके हैं।​

एल्विश यादव ने अपने खिलाफ दर्ज केसों पर तोड़ी चुप्पी
04 / 10

एल्विश यादव ने अपने खिलाफ दर्ज केसों पर तोड़ी चुप्पी

​एल्विश यादव के खि्लाफ कई केस दर्ज हैं, जिसमें वेनम सप्लाई से लेकर सागर ठाकुर को थप्पड़ मारना तक शामिल है। इसपर चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने कहा, "जब आप कानूनी स्तर पर किसी चीज का सामना करते हैं तो आपको समझ आता है कि ये कितना मुश्किल था। तब आप सोचते भी हैं कि ये सब काश न किया होता।"​

फिरोजा खान ने दिया अब्दु रोजिक को करारा जवाब
05 / 10

फिरोजा खान ने दिया अब्दु रोजिक को करारा जवाब

​अब्दु रोजिक ने कहा था कि वह अपनी शादी में खानजादी को नहीं बुलाना चाहते, क्योंकि उन्होंने सलमान खान का अपमान किया है। इसपर खानजादी ने कहा, "किसी को ऐसा लगता है तो वह उनकी परेशानी है। मैं यहां लोगों को खुश करने नहीं बैठी। मैं सलमान सर से मिली थी और हमारी अच्छी बात हुई। ऐसा कुछ था ही नहीं। अगर ये अफवाहें हैं तो मैं इन्हें बढ़ावा नहीं देना चाहती। इस बात में कोई समझ नहीं है।"​और पढ़ें

गुलकी जोशी को मिला था बिग बॉस का ऑफर
06 / 10

गुलकी जोशी को मिला था 'बिग बॉस' का ऑफर

​'मैडम सर' एक्ट्रेस गुलकी जोशी ने बताया कि उन्हें बिग बॉस ऑफर हुआ था। मेकर्स उन्हें बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बुलाना चाहते थे। लेकिन उन्होंने ऑफर ठुकराने में देर नहीं की। उन्होंने इस बारे में कहा, "मैं एक ही हफ्ते में मार-धाड़ कर आऊंगी। मैं इंसानियत को इतना नीचे गिरता नहीं देख सकती।"​

तारक मेहता का उल्टा चश्मा को अलविदा कहेंगे गोली
07 / 10

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को अलविदा कहेंगे गोली?

​'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से एक और स्टार का पत्ता कट गया है। वह कोई और नहीं बल्कि कुश शाह यानी गोली हैं। बताया जा रहा है कि वह न्यूयॉर्क में अपनी पढ़ाई पूरी कहना चाहते हैं और इसलिए ही उन्होंने शो को छोड़ने का फैसला किया। गोली से जुड़ी इस बात का खुलासा उनके फैन ने किया है।​

रिलेशनशिप में आना चाहती हैं मन्नारा चोपड़ा
08 / 10

रिलेशनशिप में आना चाहती हैं मन्नारा चोपड़ा

​मन्नारा चोपड़ा इन दिनों थाईलैंड के पटाया में छुट्टियां मना रही हैं। वहां रहते हुए एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर की और लिखा, 'कम से कम पटाया में तो कोई पटा लो यार।'​

सोशल मीडिया से ब्रेक ले रहे हैं रॉनित रॉय
09 / 10

सोशल मीडिया से ब्रेक ले रहे हैं रॉनित रॉय

​रॉनित रॉय ने अपनी एक्टिंग से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने ब्रेक का जिक्र किया था। हालांकि एक्टर ने बाद में पोस्ट डिलीट कर दी। रॉनित रॉय ने लिखा, "अपने आपको और बाकियों को ठीक करने की जरूरत है, कई स्तर पर। एक ब्रेक ले रहा हूं। आप सबसे जल्दी मिलता हूं।"​और पढ़ें

कपिल शर्मा से नाराज चल रही हैं सुमोना चक्रवर्ती
10 / 10

कपिल शर्मा से नाराज चल रही हैं सुमोना चक्रवर्ती

​कपिल शर्मा का द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो नेटफ्लिक्स पर आ रहा है।इसमें सुमोना चक्रवर्ती को छोड़कर 'द कपिल शर्मा शो' के सभी सितारे हैं, जिसे लेकर अब एक्ट्रेस और कपिल शर्मा में बातचीत भी बंद हो गई है। सुमोना का मानना है कि दशकों तक उनके साथ काम करने के बाद भी कपिल शर्मा और बाकी टीम ने उन्हें अनदेखा कर दिया। उन्हें कपिल की ओर से कोई कॉल नहीं आई। बताया जा रहा है कि इस बात पर सुमोना चक्रवर्ती और कपिल शर्मा में बातचीत भी बंद हो गई है।​और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited