Top 10 TV Gossips: बिकिनी पहन 'पंड्या स्टोर' की बहूरानी ने दिखाई अदाएं, पिता को याद कर रो पड़ीं अंकिता लोखंडे

Top 10 TV Gossips 21 August: टीवी की दुनिया से आज कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। जहां एक तरफ बिकिनी पहनकर शाइनी दोशी ने पोज दिया है। वहीं दूसरी ओर अंकिता लोखंडे अपने पिता को याद कर भावुक हो गईं।

टीवी की 21 अगस्त से जुड़ी 10 बड़ी खबरें
01 / 10

टीवी की 21 अगस्त से जुड़ी 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 21 August: टीवी की दुनिया से आए दिन बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। कभी किसी एक्टर की निजी जिंदगी से जुड़ी तो कभी किसी शो से जुड़ी खबरें लोगों को चौंकाती रहती हैं। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। जहां एक तरफ बिकिनी पहन 'पंड्या स्टोर' एक्ट्रेस शाइनी दोशी पोज देती नजर आईं। वहीं दूसरी ओर अंकिता लोखंडे पिता को याद कर भावुक दिखाई दीं। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-और पढ़ें

अभिषेक कुमार ने कृष्णा श्रॉफ को कहा नेपोकिड
02 / 10

अभिषेक कुमार ने कृष्णा श्रॉफ को कहा नेपोकिड

​'खतरों के खिलाड़ी 14' में कृष्णा श्रॉफ से रोहित शेट्टी ने पूछा कि तुम्हें क्या लगता है चैनल का नेपोकिड कौन है। इसपर कृष्णा श्रॉफ ने अभिषेक कुमार का नाम लिया। अभिषेक ने भी जवाब में कहा, "मैं भी नेपोकिड, तुम भी नेपोकिड।"​

अंकिता लोखंडे को आई पिता की याद
03 / 10

अंकिता लोखंडे को आई पिता की याद

​अंकिता लोखंडे ने पिता से जुड़ी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने अपने पापा को याद करते हुए लिखा, "मैं आपको बहुत याद करती हूं पापा।" स्टोरी में एक्ट्रेस ने टूटे हुए दिल का इमोजी भी लगाया।​

अली गोनी ने बताई लाफ्टर शेफ से लापता होने की वजह
04 / 10

अली गोनी ने बताई 'लाफ्टर शेफ' से लापता होने की वजह

​'लाफ्टर शेफ' में अली गोनी का अंदाज खूब पसंद किया जाता है। लेकिन लेटेस्ट एपिसोड में अली की जगह मिस्टर फैजू ने ली थी। इसपर फैंस चिंता में पड़ गए कि अली गोनी ने अचानक शो क्यों छोड़ दिया। लेकिन अली ने फैंस को बताया कि वह बिल्कुल ठीक हैं और उन्हें एक इमरजेंसी के कारण जम्मू जाना पड़ा था, जिससे वह शो से गायब रहे।​और पढ़ें

एक सपने के कारण मोहसिन खान ने ठुकराया खतरों के खिलाड़ी 14
05 / 10

एक सपने के कारण मोहसिन खान ने ठुकराया 'खतरों के खिलाड़ी 14'

​मोहसिन खान ने हाल ही में दिये इंटरव्यू में बताया कि उन्हें "खतरों के खिलाड़ी 14' का ऑफर मिला था। लेकिन एक सपने के कारण उन्होंने शो ठुकरा दिया। मोहसिन ने बताया कि उन्होंने सपना देखा कि वह लिफ्ट में बंद हो गए हैं और वो लिफ्ट नीचे जा गिरी है। मोहसिन ने इस सपने के बाद ही 'खतरों के खिलाड़ी 14' में जाने का फैसला बदल दिया।​और पढ़ें

लवकेश कटारिया ने किया सना मकबूल के साथ प्रैंक
06 / 10

लवकेश कटारिया ने किया सना मकबूल के साथ प्रैंक

​लवकेश कटारिया ने पुलिस इंस्पेक्टर बनकर सना मकबूल के साथ प्रैंक किया। उन्होंने इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया, जिसमें लवकेश कटारिया चालान को लेकर सना मकबूल को डराते नजर आए।​

मोहित मलिक को मिला बिग बॉस 18 का बुलावा
07 / 10

मोहित मलिक को मिला 'बिग बॉस 18' का बुलावा

​मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'बिग बॉस 18' के लिए मोहित मलिक को अप्रोच किया गया है। बता दें कि वह 'खतरों के खिलाड़ी 12' में भी नजर आ चुके हैं। उनके अलावा एक्ट्रेस अंजली आनंद के भी घर में कदम रखने की खबर सामने आई है।​

द कपिल शर्मा शो संग आपका अपना जाकिर की तुलना पर बोले जाकिर खान
08 / 10

'द कपिल शर्मा शो' संग 'आपका अपना जाकिर' की तुलना पर बोले जाकिर खान

​जाकिर खान के अपकमिंग शो 'आपका अपना जाकिर' की तुलना लगातार "द कपिल शर्मा शो' से हो रही है। इसपर जाकिर खान ने कहा, "मुझे ये तुलना बिल्कुल अच्छी नहीं लग रही। कपिल ने अपनी कला से इंडस्ट्री में दूसरे कॉमेडियन के लिए रास्ता खोला है। कपिल ने जिस मेहनत के साथ काम किया है, उस चीज ने बाकी कॉमेडियन्स को भी उठाने में मदद की है। कपिल की सफलता ने मुझे दिल्ली में फायदा पहुंचाया है।" जाकिर खान ने बताया कि उनके मन में कपिल शर्मा के लिए ढेर सारा सम्मान है और वह किसी भी तरह की तुलना नहीं चाहते।​और पढ़ें

सात साल बाद टीवी पर लौटेंगी वाहबिज दोराबजी
09 / 10

सात साल बाद टीवी पर लौटेंगी वाहबिज दोराबजी

​टीवी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी सात साल बाद टीवी पर धाकड़ वापसी करने के लिए तैयार हैं। बताया जा रहा है कि उनके हाथ डेली सोप 'दीवानियत' लगा है, जिसमें वह अहम भूमिका अदा करती दिखाई देंगी।​

पंड्या स्टोर की बहूरानी ने दिखाई अदाएं
10 / 10

'पंड्या स्टोर' की बहूरानी ने दिखाई अदाएं

'पंड्या स्टोर' एक्ट्रेस शाइनी दोशी ने अपना एक रील वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बिकिनी पहने ड्रिंक एंजॉय करती नजर आईं। शाइनी दोशी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited