Top 10 TV Gossips 21 May: पाखी से पीछा छुड़ाकर इस TV शो का हीरो बना अधिक मेहता, Bigg Boss होस्ट करेंगे रितेश

Top 10 TV Gossips 21 May: टीवी की दुनिया से कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। जहां 'अनुपमा' एक्टर अधिक मेहता के हाथ 'मिलके भी ना मिले हम' लगा है तो वहीं 'बिग बॉस' को अब रितेश देशमुख होस्ट करते नजर आएंगे।

01 / 10
Share

टीवी की 21 मई से जुड़ी 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 21 May: टीवी का गलियारा हमेशा ही बड़ी खबरों से पटा रहता है। कभी किसी के हाथ नया शो लगता है तो कभी कोई शो छोड़कर चला जाता है। आज भी टीवी से ऐसी ही बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। जहां 'अनुपमा' फेम अधिक मेहता 'मिलके भी हम न मिले' में मुख्य भूमिका अदा करते दिखाई देंगे तो वहीं अब रितेश देशमुख बिग बॉस में होस्ट की गद्दी संभालेंगे। इससे इतर सोनी टीवी का 'दबंगी' जल्द ही बंद होने वाला है। इसी तरह की कुछ बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-

02 / 10
Share

कृष्णा श्रॉफ से दिल लगाने की फिराक में हैं अभिषेक कुमार​

​अभिषेक कुमार से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि 'खतरों के खिलाड़ी 14' में कृष्णा श्रॉफ और निमृत कौर आहलुवालिया भी हैं तो क्या उनमें से किसी पर अभिषेक का दिल आ सकता है। इसपर अभिषेक ने कहा, "दिल किसी पर भी आ सकता है। नहीं अब नहीं और लव स्टोरीज नहीं।"​

03 / 10
Share

वरुण सूद को हुई Concussion नाम की बीमारी​

​​वरुण सूद ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर बताया कि उन्हें कंकशन नाम की बीमारी हो गई है, जिसके तहत उन्हें सोशल मीडिया से दूर रहने के लिए कहा गया है। बता दें कि ये परेशानी सिर में चोट लगने से होती है।​

04 / 10
Share

'अनुपमा' एक्टर अधिक मेहता को मिला लीड एक्टर का रोल

​'अनुपमा' एक्टर अधिक मेहता को 'मिलके भी हम ना मिले' में लीड एक्टर का रोल मिला है। उनके हाथ ये अवसर करीब 5 साल बाद लगा है। हालांकि अधिक मेहता का कहना है कि वह 'अनुपमा' में भी जरूरत पड़ने पर आते रहेंगे।​

05 / 10
Share

दर्शकों से मिल रही नफरत पर 'अनुपमा' एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

​'अनुपमा' में पाखी का रोल अदा कर रहीं चांदनी भगवानानी को उनके किरदार के लिए नफरत का सामना करना पड़ रहा है। इसपर एक्ट्रेस ने कहा, "अगर दर्शक पाखी को पसंद नहीं कर रहे और उसकी आलोचना कर रहे हैं तो मतलब मैं अपना रोल बखूबी निभा रही हूं।"​

06 / 10
Share

'खतरों के खिलाड़ी 14' के लिए शिल्पा शिंदे ने इसलिए भरी हामी

​शिल्पा शिंदे ने बताया कि 'खतरों के खिलाड़ी 14' के लिए उन्हें पहले भी अप्रोच किया गया था। लेकिन वह शो के लिए राजी नहीं हुईं। उनका मानना है कि पिछले सीजन में विजेता पहले ही तय हो चुके थे।​

07 / 10
Share

सुशांत दिवगीकर के घर लगी आग

​'बिग बॉस 8' फेम सुशांत दिवगीकर के घर आग लग गई। उनके दोस्त ने टाइम्स नाउ संग बातचीत में बताया कि उनके घर के लिविंग रूम में सबसे पहले आग लगी थी, जिसका कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। उस दौरान सुशांत अपने परिवार के साथ डिनर कर रहे थे। आग धीरे-धीरे किचन और बाकी कमरों में फैल गई और वहां रखे सामान को खाक कर दिया।​

08 / 10
Share

'खतरों के खिलाड़ी 14' से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे अभिषेक कुमार

​अभिषेक कुमार ने 'खतरों के खिलाड़ी 14' के लिए उड़ान भरने से पहले सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन किये। इससे जुड़ी उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।​

09 / 10
Share

'बिग बॉस' होस्ट करेंगे रितेश देशमुख

​बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रितेश देशमुख भी अब सलमान खान के नक्शे-कदम पर चलेंगे। दरअसल, वह 'बिग बॉस मराठी 5' होस्ट करेंगे, जिससे जुड़ा प्रोमो वीडियो भी सामने आ चुका है।​

10 / 10
Share

'दबंगी' पर लगेगा ताला

​रचना मिस्त्री और राहुल सुधीर स्टारर 'दबंगी' पर जल्द ही ताला लगने वाला है। बताया जा रहा है कि अगले महीने तक मेकर्स इसपर ताला लगा देंगे और इसकी जगह खुशी दुबे का जुबिली टॉकीज शुरू होगा।​