Top 10 TV Gossips: दुल्हन बनीं हिना खान के चेहरे पर दिखा नूर, सीजन 2 के साथ टीवी पर वापसी के लिए तैयार है CID

Top 10 TV Gossips 21 September, 2024: टीवी की दुनिया ने धमाका करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आज टीवी से कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। जहां उर्फी जावेद की मम्मी ने उनकी शादी की बात पर चुप्पी तोड़ी है। वहीं दूसरी ओर सीआईडी अपने दूसरे सीजन के साथ टीवी पर लौटने के लिए तैयार है।

टीवी से जुड़ी 21 सितंबर की 10 बड़ी खबरें
01 / 10

टीवी से जुड़ी 21 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 21 September, 2024: टीवी की दुनिया में हमेशा ही हलचल मची रहती है। आए दिन टीवी से जुड़ी बड़ी-बड़ी खबरें सुनने को मिलती हैं। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही दिखाई दे रहा है। जहां एक तरफ उर्फी जावेद की मम्मी ने उनकी शादी की बात पर चुप्पी चोड़ी है। वहीं दूसरी ओर टीवी पर धमाल मचा चुका सीआईडी अपने दूसरे सीजन के साथ लौट रहा है। कुछ इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-और पढ़ें

शादी के बंधन में बंधेंगी उर्फी जावेद
02 / 10

शादी के बंधन में बंधेंगी उर्फी जावेद?

​उर्फी जावेद की मम्मी जकिया सुल्ताना ने जूम संग बातचीत में उनकी शादी के सिलसिले में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अभी उर्फी की जिंदगी में ऐसा कोई भी नहीं है, लेकिन वह चाहती हैं कि जल्द ही कोई आ जाए।​

पुष्पा इंपॉसिबल को अलविदा कहेंगे भव्य गांधी
03 / 10

'पुष्पा इंपॉसिबल' को अलविदा कहेंगे भव्य गांधी

​भव्य गांधी बीते कुछ दिनों से 'पुष्पा इंपॉसिबल' में बतौर नेगेटिव कैरेक्टर नजर आ रहे हैं। लेकिन अब बताया जा रहा है कि शो में उनका किरदार खत्म होने वाला है। शो में दिखाया जाएगा कि पारस को उसके पिता ही गोली मार देंगे।​

ऐश्वर्या शर्मा ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब
04 / 10

ऐश्वर्या शर्मा ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब

​ऐश्वर्या शर्मा ने हाल ही में वीडियो शेयर कर ट्रोल्स को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, "जो लोग मुझे बोल रहे हैं कि आपको ये नहीं करना चाहिए, वो नहीं करना चाहिए। चुप रहना चाहिए। तो सुनो, आप लोग मेरे बिल नहीं दे रहे हो। दे भी रहे होते ना तो भी आपकी नहीं सुनती। मैं आपकी तरह डीपी हटाकर फेक फोटो लगाकर किसी के एकाउंट पर जाकर उसे गाली नहीं देने वाली। ठीक है।"​और पढ़ें

लक्ष्मी नारायण पर लगेगा ताला
05 / 10

'लक्ष्मी नारायण' पर लगेगा ताला

​टीवी के धमाकेदार शो 'लक्ष्मी नारायण' पर ताला लगने जा रहा है। बताया जा रहा है कि 'बिग बॉस 18' के प्रीमियर की वजह से 'लक्ष्मी नारायण' को बंद किया जा रहा है।​

सुनील पाल ने अर्चना पूरन सिंह को दिया जवाब
06 / 10

सुनील पाल ने अर्चना पूरन सिंह को दिया जवाब

​कॉमेडियन सुनील पाल ने कपिल शर्मा के शो पर तंज कसा था कि उसमें अभद्रता को बढ़ावा दिया जाता है। वहीं जब इस सिलसिले में अर्चना पूरन सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने सवाल सुने बिना ही आगे बढ़ने के लिए कहा। इसपर सुनील पाल ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा, "हाथ जोड़कर कहता हूं कि जो करना है करो। अभद्र कॉमेडी करनी है तो करो। गंदी भाषा इस्तेमाल करनी है, करो। मुझे अपने किये पर पछतावा है। मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा, भले ही कोई मुझे 1000 करोड़ ही क्यों न दे।"​और पढ़ें

दुल्हन बन कमाल की लगीं हिना खान
07 / 10

दुल्हन बन कमाल की लगीं हिना खान

​हिना खान ने अपना ब्राइडल फोटोशूट शेयर किया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं। दुल्हन के लुक में हिना खान के चेहरे पर अलग ही नूर दिखाई दिया।​

टीवी पर लौटेगा सीआईडी 2
08 / 10

टीवी पर लौटेगा सीआईडी 2

​सोनी टीवी पर जल्द ही नए शो की शुरुआत होने वाली है। खास बात तो यह है कि इस लिस्ट में 'सीआईडी 2' का नाम भी जुड़ गया है। इस शो के जरिए शिवाजी सातम, दयानंद शेट्टी और आदित्य श्रीवास्तव टीवी पर धाकड़ वापसी करेंगे।​

बिग बॉस 18 के लिए पक्का हुआ इन सितारों का नाम
09 / 10

'बिग बॉस 18' के लिए पक्का हुआ इन सितारों का नाम

​'बिग बॉस 18' को लेकर खबर आ रही है कि एक्टर शहजादा धामी, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा और नायरा बनर्जी ने शो में अपनी जगह पक्की कर ली है। हालांकि इसपर कुछ आधिकारिक तौर से नहीं कहा जा सकता है।​

लाफ्टर शेफ में हादसे से बाल-बाल बचे राहुल वैद्य
10 / 10

'लाफ्टर शेफ' में हादसे से बाल-बाल बचे राहुल वैद्य

​'लाफ्टर शेफ' लोगों का खूब मनोरंजन कर रहा है। लेकिन हाल ही में शो का एक प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें काम करते-करते भयानक आग लग गई और राहुल वैद्य उसकी चपेट में आने से बच गए। बता दें कि रीम शेख के साथ भी सेट पर हादसा हुआ था।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited