Top 10 TV Gossips 22 April: कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं मनीषा रानी, सात फेरे लेंगी 'भाग्यलक्ष्मी' एक्ट्रेस
Top 10 TV Gossips 22 April: टीवी इंडस्ट्री से कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। मनीषा रानी ने बताया कि उन्हें बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा बनने से पहले कास्टिंग काउच झेलना पड़ा था। वहीं 'इमली' एक्टर सई केतन राव शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हो गए।
टीवी की 10 बड़ी खबरें
Top 10 TV Gossips 22 April: टीवी की दुनिया में हमेशा ही उथल-पुथल मची रहती है। आज भी टीवी से कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं जो लोगों को खुश भी कर सकती हैं और दुखी भी। मनीषा रानी ने बताया कि उन्हें बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा बनने से पहले कास्टिंग काउच झेलना पड़ा था। वहीं 'इमली' एक्टर सई केतन राव शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हो गए। इससे इतर 'भाग्यलक्ष्मी' एक्ट्रेस मायरा मिश्रा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। इसी तरह की बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-
क्रिस्टल डिसूजा को घुटने में लगी चोट
क्रिस्टल डिसूजा को घुटने में बुरी तरह चोट लग गई है। जिम में वर्कआउट के दौरान उनके साथ घटना घटी। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की थीं, जिसमें वह अस्पताल में नजर आईं।
'इमली' की शूटिंग के दौरान सई केतन राव को लगी चोट
'इमली' का एक एक्शन सीन फिल्माते समय सई केतन राव को चोट लग गई। उन्होंने बताया कि वह बस पर एक सीन कर रहे थे, लेकिन तभी एक पेड़ आ गया, जिसकी छाल से उन्हें बुरी तरह चोट लगी। उनकी आंख सूज गई, साथ ही कई खरोंच भी आई है।
आशी सिंह ने कास्टिंग काउच पर किया बड़ा खुलासा
टेली चक्कर संग इंटरव्यू के दौरान आशी सिंह ने बताया कि वह कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं। लेकिन धीरे-धीरे वह उन चीजों से निपटना सीख गईं।
शादी की बात पर जैस्मिन ने पैपराजियों को दिया तगड़ा जवाब
जैस्मिन भसीन और अली गोनी को साथ देख पैपराजी ने उनसे कहा, "शादी मुबारक।" इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, "किसकी, आपकी?" बता दें कि जैस्मिन या अली से जब भी शादी के बारे में पूछा जाता है तो वह कहते हैं कि सही वक्त आने पर करेंगे।
उर्फी जावेद ने लगाई मुनव्वर की तारीफों की झड़ी
उर्फी जावेद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुनव्वर फारूकी की तारीफों के पुल बांधती नजर आईं। उर्फी जावेद ने कहा, "मुझे मुनव्वर पसंद है, वो दिल का बहुत अच्छा इंसान है।"
अच्छी मां नहीं बन पाईं रुपाली गांगुली!
रुपाली गांगुली ने अपने हाल ही में दिये इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने बस बेटे रुद्रांश को जन्म दिया है, बल्कि मां का फर्ज सारा उनके पति ने निभाया है। रुपाली गांगुली ने इस सिलसिले में आगे कहा, "मुझे तब और अकेला महसूस होता है, जब मेरा बेटा सारी चीजों के लिए सिर्फ अश्विन से कहता है।"
कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं मनीषा रानी
मनीषा रानी ने बताया था कि वह कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं। शख्स ने उनसे 'बिग बॉस' का हिस्सा बनाने का वादा किया था और अपने घर बुलाया था। लेकिन जब एक्ट्रेस ने मना किया तो उसने मनीषा रानी के बारे में भद्दी बातें कहीं।
शादी के बंधन में बंधेंगी मायरा मिश्रा
'भाग्यलक्ष्मी' एक्ट्रेस मायरा मिश्रा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। वह अपने बॉयफ्रेंड संग 25 अप्रैल को सगाई करेंगी। कई बार मायरा मिश्रा बॉयफ्रेंड संग फोटोज भी शेयर कर चुकी हैं।
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर मना गर्विता साधवानी का जन्मदिन
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर गर्विता साधवानी ने अपना जन्मदिन मनाया। उनके लिए सब गाना गाते और चियर करते नजर आए। सबके चेहरे पर खुशी देखने लायक रही।
फॉर्म से जूझ रहे विराट को एबी डिविलियर्स की खास सलाह
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited