Top 10 TV Gossips 22 June: कुत्ते ने काट लिये थे सना मकबूल के होंठ, शोएब-दीपिका ने मनाया रुहान का पहला बर्थडे

Top 10 TV Gossips 22 June: टीवी से आज कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। जहां सना मकबूल ने बताया कि उनके होंठ पर कुत्ते ने काट लिया था। वहीं शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने बेटे का जन्मदिन मनाया है।

22 जून से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें
01 / 10

22 जून से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 22 June: टीवी कहने के लिए छोटा पर्दा है। लेकिन इससे खबरें हमेशा ही बड़ी बड़ी सुनने को मिलती हैं। सना मकबूल ने बीती रात बताया कि उनके ऊपर कुत्ते ने हमला कर दिया था, जिससे उनका पूरा चेहरा बिगड़ गया था। वहीं पॉलोमी दास ने बताया कि अपने सांवलेपन के कारण उन्हें रिजेक्शन झेलना पड़ा था। इससे इतर शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने बेटे का पहला जन्मदिन मनाया है। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-और पढ़ें

शिवांगी खेडकर ने साई केतन राव का बढ़ाया हौसला
02 / 10

शिवांगी खेडकर ने साई केतन राव का बढ़ाया हौसला

​शिवांगी खेडकर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साई केतन राव के लिए लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी। एक्ट्रेस ने लिखा, "मैं तुम्हें बताना चाहती हूं कि मुझे तुमपर कितना गर्व है। तुम्हें आगे के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं। तुम्हारा टैलेंट मेहनत चमककर सामने आएगी। मैं हर कदम पर तुम्हारा हौसला बढ़ाऊंगी।"​

इस प्रोजेक्ट में नजर आएंगे मोहित मलिक
03 / 10

इस प्रोजेक्ट में नजर आएंगे मोहित मलिक

​मोहित मलिक ने एक फैन के सवाल पर बताया कि वह अपने शो 'चमक' के सीजन 2 में मुख्य भूमिका अदा करते दिखाई देंगे। हालांकि ये शो कब आएगा, इसपर कुछ नहीं कहा जा सकता।​

वंशज से कट सकता है माहिर पंढी का पत्ता
04 / 10

'वंशज' से कट सकता है माहिर पंढी का पत्ता

​'वंशज' में जल्द ही युविका यानी अंजली टटरानी का किरदार महाजन की गद्दी हथिया लेगा, जिससे दिग्विजय महाजन का किरदार अंत पर आ जाएगा। ऐसे में अटकलें लग रही हैं कि एक्टर माहिर पंढी शो को छोड़ सकते हैं।​

करणवीर बोहरा को शगुन पांडे का करारा जवाब
05 / 10

करणवीर बोहरा को शगुन पांडे का करारा जवाब

​करणवीर बोहरा ने शगुन पांडे और सुमित सिंह के झगड़े पर कहा था कि जैसा खबरों में लिखा था, वैसा ही कुछ हुआ था। लेकिन इसपर रिएक्शन देते हुए शगुन पांडे ने कहा, "मैं इन सभी अफवाहों के लिए बहुत बिजी हूं। मेरी चुप्पी मेरा डर नहीं है। बस इन चीजों के लिए मेरे पास वक्त नहीं है।"​

पॉलोमी दास को इस एक्ट्रेस ने दी थी बिग बॉस करने की सलाह
06 / 10

पॉलोमी दास को इस एक्ट्रेस ने दी थी बिग बॉस करने की सलाह

​पॉलोमी दास ने बॉलीवुड बबल को दिये इंटरव्यू में बताया कि उन्हें बिग बॉस करने की सलाह महक चहल ने दी थी। एक्ट्रेस ने बताया कि अभी उनका और महक चहल का झगड़ा चल रहा है। लेकिन वह उनकी बड़ी बहन की तरह हैं।​

सावंलेपन के कारण रिजेक्ट हुई थीं पॉलोमी दास
07 / 10

सावंलेपन के कारण रिजेक्ट हुई थीं पॉलोमी दास

​'बिग बॉस ओटीटी 3' की पॉलोमी दास ने बताया कि उन्हें सांवलेपन के कारण एक शो से रातों-रात होस्ट कर दिया गया था। यहां तक कि मेकर्स ने उनके मुंह पर कह दिया था कि किरदार के हिसाब से तुम फिट नहीं हो।​

शोएब दीपिका ने मनाया बेटे का जन्मदिन
08 / 10

शोएब दीपिका ने मनाया बेटे का जन्मदिन

​शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने अपने बेटे रुहान का पहला जन्मदिन मनाया। इससे जुड़ी झलकियां एक्टर ने अपने व्लॉग में भी साझा कीं।​

कुत्ते ने काटे थे सना मकबूल के होंठ
09 / 10

कुत्ते ने काटे थे सना मकबूल के होंठ

​सना मकबूल ने 'बिग बॉस ओटीटी 3' में कदम रख दिया है। ग्रैंड प्रीमियर के बाद सना मकबूल और पॉलोमी दास किचन में साथ दिखे। तभी पॉलोमी ने उनसे पूछा कि उनके होंठ पर निशान कैसा है। इसपर सना मकबूल ने बताया कि उनके होंठ पर कुत्ते ने काट लिया था, जिसके बाद वह डिप्रेशन में चली गई थीं। क्योंकि उनका चेहरा उनके करियर के लिए बहुत जरूरी है।​और पढ़ें

खतरों के खिलाड़ी 13 की सौंदस मोफकीर ने दिखाया बोल्ड अंदाज
10 / 10

'खतरों के खिलाड़ी 13' की सौंदस मोफकीर ने दिखाया बोल्ड अंदाज

​'खतरों के खिलाड़ी 13' की सौंदस मोफकीर बिकिनी पहन पूल में इतराती नजर आईं। उन्होंने इससे जुड़ा अपना वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited