Top 10 TV Gosips: जुम्मे के दिन इबादत में जुटीं Hina Khan, BB 18 को TV की एक और नागिन ने दिखाया ठेंगा
Top 10 TV Gossips 23 August, 2024: टीवी के गलियारे से हमेशा ही बड़ी खबरें सुनने को मिलती हैं। टीवी की नागिन सुरभि ज्योति ने 'बिग बॉस 18' को ठेंगा दिखा दिया है। वहीं दूसरी ओर हिना खान जुम्मा यानी शुक्रवार के दिन नमाज अदा करती नजर आईं।
23 अगस्त से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें
Top 10 TV Gossips 23 August, 2024: टीवी का गलियारा रोज ही बड़ी और मसालेदार खबरों से भरा रहता है। आए दिन टीवी से ऐसी-ऐसी खबरें सुनाई देती हैं जो खुश भी करती हैं और हैरान भी। आज का टीवी का हाल भी कुछ ऐसा ही बना हुआ है। जहां एक तरफ टीवी की नागिन सुरभि ज्योति ने एक बार फिर से 'बिग बॉस 18' को ठेंगा दिखा दिया है। वहीं दूसरी ओर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस एमि त्रिवेदी के हाथ नया शो लगा है। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-
महिला सुरक्षा पर बोलीं जैस्मिन भसीन
जैस्मिन भसीन जल्द ही फिल्म 'अरदास सरबत दे भल्ले दी' में नजर आएंगी। इसके ट्रेलर लॉन्च पर जैस्मिन से देश में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर सवाल किया गया। इसके जवाब में जैस्मिन भसीन ने कहा, "परिवार को बेटियों को ये कहना बंद करना होगा कि यहां मत जाओ, वहां मत जाओ। परिवार को बेटियों को आत्मविश्वास देने की जरूरत है। स्कूल में भी पूरी तरह से सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देनी चाहिए।"
ऑडिशन में सेलेक्ट होकर भी 'जूनियर शक्तिमान' से बाहर हुईं शिवांगी जोशी
शिवांगी जोशी ने बताया था कि उन्होंने मुकेश खन्ना के शो 'जूनियर शक्तिमान' के लिए ऑडिशन दिया था। वह उस शो के लिए चुन ली गई थीं, लेकिन इसके बाद ये सीरियल ही नहीं बन पाया। शिवांगी जोशी ने बताया कि इसपर उनके क्लासमेट उन्हें चिढ़ाने लगे थे, जिससे उन्होंने दोबारा एक्टिंग में हाथ आजमाने का फैसला किया।
सुरभि ज्योति ने ठुकराया 'बिग बॉस 18'
'बिग बॉस 18' को लेकर सुरभि ज्योति का नाम सामने आ रहा था। लेकिन उन्होंने शो को ठुकराते हुए कहा कि मैं एक एक्टर हूं और मुझसे ये नंबर 1 और नंबर 2 आने वाली प्रतियोगिता नहीं होगी। मैं कहीं भी नहीं जा रही।
अदिति शर्मा ने KKK 14 से निकलते ही बताया आसिम रियाज का हाल
'खतरों के खिलाड़ी 14' से आसिम रियाज को निकाल दिया गया था, जिसपर जमकर विवाद हुआ। जहां शिल्पा शिंदे का कहना था कि आसिम रियाज को निशाना बनाया गया। वहीं अदिति शर्मा ने कहा है कि आसिम रियाज शो में सबसे क्यूट प्लेयर थे, लेकिन वह किसी की भी नहीं सुनते थे।
गौहर खान ने मनाया 41वां जन्मदिन
गौहर खान इन दिनों पति और बेटे के साथ स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रही हैं। हाल ही में उन्होंने स्विट्जरलैंड के चिड़ियाघर से कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह पति और बेटे संग नजर आईं। एक्ट्रेस ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, "मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं। मेरे जैद और जेहान के लिए आपका शुक्र है अल्लाह।"
एमि त्रिवेदी के हाथ लगा नया शो
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्ट्रेस एमि त्रिवेदी के हाथ नया शो लगा है। बताया जा रहा है कि वह कॉक्रो एंड शायका फिल्म्स के नए शो में नजर आएंगी। उनके इस सीरियल में विज्येंद्र कुमेरिया और कृतिका सिंह यादव मुख्य भूमिका अदा करेंगे।
उर्फी जावेद के परिवार में होने लगे हैं विवाद
उर्फी जावेद ने बताया कि उनके परिवार के सदस्यों में मनमुटाव होने लगे हैं। उर्फी का कहना है कि मुझे लगता है कि मैं घर की हेड हूं, लेकिन बाकियों को ऐसा नहीं लगता। उर्फी ने बताया, "मैं सोचती हूं कि मेरा फैसला आखिरी होगा, लेकिन ऐसा दूसरों को नहीं लगता।"
जुम्मा के दिन इबादत में लगीं हिना खान
हिना खान अक्सर इबादत में जुटी नजर आती हैं। हाल ही में उन्होंने फोटो शेयर की है, जिसमें उनके पास जानमाज नजर आई। इसे देखकर कहा जा सकता है कि जुम्मा यानी शुक्रवार के दिन हिना खान इबादत में लगी हुई थीं।
TMKOC को छोड़ेंगे शरद संकला
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को लेकर खबर आई थी कि शरद संकला यानी अब्दुल 16 सालों बाद शो को अलविदा कहेंगे। इस अफवाह पर चुप्पी तोड़ते हुए शरद संकला ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है और मैं इस शो को कभी नहीं छोड़ सकता।
रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद भी करुण नायर क्यों नहीं हुई टीम इंडिया में वापसी
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited