Top 10 TV Gossips: 'अनुपमा' में धाकड़ वापसी करेगा ये एक्टर, अरमान को तलाक देने के फैसले पर पायल ने मारा U-Turn

Top 10 TV Gossips 23 July: टीवी की दुनिया से हमेशा ही बड़ी खबरें सुनने को मिलती हैं। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही है। जहां 'अनुपमा' में एक एक्टर की वापसी होने वाली है तो वहीं अरमान मलिक को तलाक देने का फैसला पायल मलिक ने बदल दिया है।

TV की आज से जुड़ी 10 बड़ी खबरें
01 / 10

TV की आज से जुड़ी 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 23 July: टीवी की दुनिया हमेशा ही बड़ी और चटपटी खबरों से भरी रहती है। चाहे किसी शो से जुड़ी खबर हो या फिर किसी कलाकार की खबर हो, आए दिन टीवी का गलियारा इन गपशप से फुल रहता है। आज का हाल भी टीवी में कुछ वैसा ही है। जहां रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' में जल्द ही एक कलाकार की वापसी होने वाली है तो वहीं पायल मलिक ने अरमान को तलाक देने के फैसले से यू-टर्न लिया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी की आज से जुड़ी इन बड़ी खबरों पर-और पढ़ें

वंशज एक्टर माहिर पंढी पर हुआ हमला
02 / 10

'वंशज' एक्टर माहिर पंढी पर हुआ हमला

​'वंशज' एक्टर माहिर पंढी पर गुंडों ने हमला कर दिया है। उनकी कार का शीशा तक गुंडों ने चूर कर दिया, जिसका वीडियो एक्टर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है। माहिर पंढी ने सवाल भी किया कि क्या मुंबई सुरक्षित है।​

देवेन भोजानी ने फैन को दी खुद के जिंदा होने की खबर
03 / 10

देवेन भोजानी ने फैन को दी खुद के जिंदा होने की खबर

​देवेन भोजानी के एक ट्वीट को देख फैन ने उन्हें मृत समझ लिया था और ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि तक दी थी। लेकिन तभी देवेन भोजानी ने फैन को अपने जिंदा होने की खबर दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, "हेलो, हेलो, हेलो मैं जीवित हूं यार।"​

रुबीना दिलैक ने मनाया छोटी बहन का जन्मदिन
04 / 10

रुबीना दिलैक ने मनाया छोटी बहन का जन्मदिन

​रुबीना दिलैक ने परिवार संग मिलकर अपनी छोटी बहन ज्योतिका दिलैक का जन्मदिन मनाया। इससे जुड़ा वीडियो भी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें उनकी बहन सरप्राइज से बेहद खुश नजर आईं।​

हर्षद अरोड़ा ने मनाया अपनी मंगेतर का जन्मदिन
05 / 10

हर्षद अरोड़ा ने मनाया अपनी मंगेतर का जन्मदिन

​हर्षद अरोड़ा जल्द ही मुस्कान राजपूत संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। मुस्कान राजपूत का जन्मदिन था, जिसे हर्षद अरोड़ा ने अपने सभी खास दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया। इससे जुड़ी तस्वीरें भी हर्षद ने साझा की हैं।​

अनुपमा में होगी इस एक्टर की वापसी
06 / 10

'अनुपमा' में होगी इस एक्टर की वापसी

​अनुपमा को लेकर खबर है कि शो में रोहित बख्शी की वापसी होने वाली है। बता दें कि रोहित बख्शी ने शो में अंकुश का किरदार निभाया था। ऐसे में उनकी वापसी सीरियल को दिलचस्प मोड़ देगी।​

पायल मलिक ने लिया तलाक न लेने का फैसला
07 / 10

पायल मलिक ने लिया तलाक न लेने का फैसला

​पायल मलिक ने हाल ही में अपने व्लॉग में साझा किया है कि वह अरमान मलिक से तलाक नहीं लेंगी। पायल मलिक का कहना है कि वह जो पहले सोच रही थीं वो गलत था और अब चीजें जैसी हैं, उन्हें उसके साथ ही रहना पड़ेगा। ऐसे में वह अरमान मलिक से तलाक नहीं लेंगी।​

वंशज एक्टर माहिर पंढी पर हुआ हमला
08 / 10

'वंशज' एक्टर माहिर पंढी पर हुआ हमला

​'वंशज' एक्टर माहिर पंढी पर गुंडों ने हमला कर दिया है। उनकी कार का शीशा तक गुंडों ने चूर कर दिया, जिसका वीडियो एक्टर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है। माहिर पंढी ने सवाल भी किया कि क्या मुंबई सुरक्षित है।​

कृतिका-अरमान के इंटीमेट वीडियो पर बोले उमर रियाज
09 / 10

कृतिका-अरमान के इंटीमेट वीडियो पर बोले उमर रियाज

​उमर रियाज ने कृतिका मलिक और अरमान मलिक के इंटीमेट वीडियो को लेकर ट्वीट शेयर किया है। उमर रियाज ने लिखा, "बिग बॉस ओटीटी से सामने आया शादीशुदा कपल का लीक वीडियो मुझे हैरान कर रहा है कि ये लोग क्या कर रहे हैं, इतना कि बिग बॉस को भी इसे जारी करना पड़ा। वो शादीशुदा हैं, उन्हें अकेला छोड़ दो। भगवान ने भी उन्हें इंटीमेट होने की इजाजत दी है।"​और पढ़ें

दिव्यांका-विवेक ने शाहरुख-काजोल के गाने पर दिये एक्सप्रेशन
10 / 10

दिव्यांका-विवेक ने शाहरुख-काजोल के गाने पर दिये एक्सप्रेशन

​दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया कुछ दिनों पहले स्विट्जरलैंड घूमने गए थे, जिससे जुड़ा वीडियो दोनों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में दिव्यांका और विवेक शाहरुख खान और काजोल के गाने 'हो गया है तुझको तो प्यार सजना' पर एक्सप्रेशंस देते नजर आए।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited