Top 10 TV Gossips 23 May: छोटे पर्दे पर इस हसीना संग इश्क लड़ाएंगे नील भट्ट, उर्फी जावेद के गले पर दिखी लव बाइट!

Top 10 TV Gossips 23 May: टीवी के गलियारे से कई बड़ी खबरें आ रही हैं। जहां नील भट्ट छोटे पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। तो वहीं उर्फी जावेद के गले पर लव बाइट दिखाई दी।

01 / 10
Share

23 मई से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 23 May: टीवी का गलियारा आज भी कई चटपटी और मसालेदार खबरों से पटा हुआ है। जहां किसी के हाथ नया शो लगा है तो वहीं किसी ने टीवी से ही ब्रेक ले लिया है। 'गुम है किसी के प्यार में' एक्टर नील भट्ट छोटे पर्दे पर जल्द ही वापसी कर सकते हैं। इससे इतर तेजस्वी प्रकाश ने बताया है कि वह कुछ वक्त के लिए टीवी से ब्रेक ले रही हैं। वहीं दूसरी ओर उर्फी जावेद के गले के पास लोगों को लव बाइट नजर आई। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-

02 / 10
Share

बॉलीवुड में कदम रखेंगी निमृत कौर आहलुवालिया

​निमृत कौर आहलुवालिया बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस थ्रिलर मूवी के साथ बड़े पर्दे पर कदम रखेंगी। इसके लिए उन्होंने जार पिक्चर से हाथ मिलाया है।​

03 / 10
Share

'गुम है किसी के प्यार में' से कहीं नहीं जा रहे शक्ति अरोड़ा

​'गुम है किसी के प्यार में' को लेकर खबर है कि शक्ति अरोड़ा अचानक शो को अलविदा कहने वाले हैं। लेकिन एक्टर ने बताया कि वह अभी भी शूटिंग कर रहे हैं। इसके साथ ये भी खबर आई है कि शो में लीप का आइडिया मेकर्स टालने की फिराक में हैं।​

04 / 10
Share

तेजस्वी प्रकाश ने टीवी से लिया ब्रेक

​तेजस्वी प्रकाश ने बताया है कि वह टेलीविजन से ब्रेक ले रही हैं, लेकिन दूसरे प्लेटफॉर्म पर दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। तेजस्वी प्रकाश का कहना है कि वह दूसरे माध्यमों में भी हाथ आजमाना चाहती हैं। हालांकि ऐसा नहीं है कि वह कभी टीवी पर काम नहीं करेंगी। लेकिन अभी वह टीवी से ब्रेक ले रही हैं।​

05 / 10
Share

शिल्पा शिंदे ने की हिना खान की तारीफ

​शिल्पा शिंदे ने 'बिग बॉस 11' की अपनी कट्टर दुश्मन हिना खान की तारीफ की। उन्होंने कहा कि 'खतरों के खिलाड़ी 8' में हिना खान की परफॉर्मेंस उन्हें पसंद आई थी। साथ ही वो सीजन भी उन्हें खूब अच्छा लगा था।​

06 / 10
Share

महाकाल की शरण में पहुंचीं शेफाली जरीवाला

​शेफाली जरीवाला ने उज्जैन में 'महाकालेश्वर' मंदिर के दर्शन किये। उन्होंने इससे जुड़ी तस्वीरें भी साझा कीं। वहां रहते हुए शेफाली जरीवाला भस्म आरती का भी हिस्सा बनीं।​

07 / 10
Share

कांस में जारी हुआ अवनीत कौर शांतनु महेश्वरी की मूवी का पोस्टर

​अवनीत कौर और एक्टर शांतनु महेश्वरी की फिल्म 'लव इन वियतनाम' का पोस्टर जारी हो चुका है। ये पोस्टर कांस फिल्म फेस्टिवल में रिवील हुआ, जिसे लेकर फैंस में भी काफी खुशी दिखी।​

08 / 10
Share

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रोहित की वापसी चाहते हैं फैंस

​'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान और रूही जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। लेकिन ये ट्रैक दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा है। ऐसे में वे चाहते हैं कि इसमें जल्द से जल्द रोहित की वापसी हो, जिससे रूही के अरमानों पर पानी फिर जाए।​

09 / 10
Share

लव बाइट के साथ स्पॉट हुईं उर्फी जावेद!

​उर्फी जावेद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी कॉलरबोन के पास रेड मार्क नजर आया। इस वीडियो को देख लोगों ने कमेंट करने शुरू कर दिये। एक यूजर ने लिखा, "उर्फी के गले पर लव बाइट।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "लव बाइट है या मच्छर ने काटा है।"​

10 / 10
Share

टीवी पर वापसी करेंगे नील भट्ट

​एक्टर नील भट्ट के हाथ नया शो लगा है। वह एक्ट्रेस नेहा राणा के साथ कलर्स टीवी के अपकमिंग शो में नजर आ सकते हैं। हालांकि इसका टाइटल अभी तक तय नहीं हो पाया है।​