Top 10 TV Gossips 24 April: पूल में पति संग रोमांटिक हुईं सुरभि, तलाक तक पहुंचा 'कुंडली भाग्य' एक्टर का रिश्ता
Top 10 TV Gossips 24 April: टीवी की दुनिया से आज कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। जहां राजन शाही ने बताया है कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लिए चैनल की ओर से उन्हें धमकी मिली थी। वहीं दूसरी ओर 'कुंडली भाग्य' एक्टर संजय गगनानी के तलाक की अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं।
टीवी से जुड़ी 10 बड़ी खबरें
Top 10 TV Gossips 24 April: टीवी की दुनिया कई बड़ी खबरों से पटी हुई है। कहीं शादी की तैयारियां चल रही हैं तो कही स्टार्स की तलाक की अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं। दरअसल, 'कुंडली भाग्य' एक्टर संजय गगनानी को लेकर फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि उनके रिश्ते में खटपट चल रही है। इससे इतर 'खतरों के खिलाड़ी 14' के लिए अब शरद मल्होत्रा का नाम भी सामने आया है। वहीं युविका चौधरी ने बताया है कि भविष्य में वह बेबी प्लान करेंगी। कुछ इसी तरह की बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके सामने आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-
दुबई पहुंच स्मृति खमन्ना ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
स्मृति खन्ना प्रेग्नेंसी के दिनों में पति और बेटी संग घूमने दुबई पहुंची हैं। वहां रहते हुए स्मृति खन्ना ने कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं, जिसमें वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करते नजर आईं।
'श्रीमद रामायण' में हुई जमील चौधरी की एंट्री
सोनी टीवी पर आने वाले 'श्रीमद रामायण' में अब 'गदर 2' एक्टर जमील चौधरी ने एंट्री मारी है। हालांकि शो से जुड़ा उनका रोल अभी तक सामने नहीं आया है।
पूल में पति संग रोमांटिक हुईं सुरभि चंदना
सुरभि चंदना ने हाल ही में अपने हनीमून से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पति के साथ पूल में रोमांटिक होती नजर आईं। इससे जुड़ा सुरभि चंदना का वीडियो वायरल हो रहा है।
अमिताभ बच्चन ने 'KBC 16' के सेट से साझा की झलक
'कौन बनेगा करोड़पति 16' के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरू होने वाले हैं। वहीं बिगबी हाल ही में शो के प्रोमो शूट के लिए सेट पर पहुंचे। इससे जुड़ी तस्वीरें भी उन्होंने शेयर की हैं जो खूब वायरल हो रही हैं।
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लिए राजन शाही को मिली थी धमकी
राजन शाही ने बताया कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लिए उन्हें धमकी मिली थी कि अगर उन्होंने इसकी एक्ट्रेस यानी हिना खान को चेंज किया तो ये शो बंद कर दिया जाएगा।
प्रेग्नेंसी की अटकलों पर अब युविका चौधरी ने तोड़ी चुप्पी
प्रिंस नरुला और युविका चौधरी को लेकर अटकलें लग रही थीं कि दोनों जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाले हैं। हालांकि प्रिंस ने इन अफवाहों को दरकिनार कर दिया है। वहीं अब युविका चौधरी ने मामले पर चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है कि वह भविष्य में बेबी प्लान करेंगी, लेकिन अभी प्रेग्नेंट नहीं हैं।
'खतरों के खिलाड़ी 14' में होगी शरद मल्होत्रा की एंट्री
'खतरों के खिलाड़ी 14' के लिए अब शरद मल्होत्रा का नाम सामने आया है। उन्हें पहले भी शो के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी' का ऑफर ठुकरा दिया। लेकिन अब एक बार फिर मेकर्स ने उन्हें अप्रोच किया है और वह शो का हिस्सा बनने के बारे में सोच रहे हैं।
मृत बेटे को याद कर भावुक हुए शेखर सुमन
शेखर सुमन के पहले बेटे आयुष की 10 साल की उम्र में ही मौत हो गई थी। अपने बेटे को याद कर शेखर सुमन आज भी भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि बेटे के जाने के बाद उनका हर चीज से मोहभंग हो गया था। वह सफलता में अपनी दिलचस्पी ही खो बैठे थे।
शादी के तीन साल बाद तलाक लेंगे संजय गगनानी'कुंडली भाग्य' एक्टर संजय गगनानी ने सोशल मीडिया पर अजीबों-गरीब पोस्ट शेयर की, जिसे देख लोगों ने दिमाग दौड़ाया कि कहीं वह और पूनम प्रीत भाटिया तलाक तो नहीं ले रहे। संजय गगनानी की पोस्ट में लिखा नजर आया, 'मैं जितना प्यार करने वाला हूं, मेरा लोगों से मुंह मोड़ने का खेल भी उतना ही सशक्त है।'
'कुंडली भाग्य' एक्टर संजय गगनानी ने सोशल मीडिया पर अजीबों-गरीब पोस्ट शेयर की, जिसे देख लोगों ने दिमाग दौड़ाया कि कहीं वह और पूनम प्रीत भाटिया तलाक तो नहीं ले रहे। संजय गगनानी की पोस्ट में लिखा नजर आया, "मैं जितना प्यार करने वाला हूं, मेरा लोगों से मुंह मोड़ने का खेल भी उतना ही सशक्त है।"
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited