Top 10 TV Gossips: कैंसर का दर्द भुलाकर हिना ने मनाया मां का बर्थडे, अभिषेक के नाम पर लोगों को ठग रहा है शख्स
Top 10 TV Gossips 24 August, 2024: टीवी की दुनिया हमेशा से ही बड़ी खबरों से भरी रहती है। आज का माहौल भी कुछ ऐसा ही लग रहा है। जहां एक्ट्रेस रीम शेख को वायरल हो गया है तो वहीं दूसरी ओर अभिषेक कुमार ने बताया कि उनका नाम इस्तेमाल करके एक शख्स उनके नाम पर ठगी कर रहा है।

टीवी की 24 अगस्त से जुड़ी 10 बड़ी खबरें
Top 10 TV Gossips 24 August, 2024: टीवी का गलियारा हर तरफ से आज भी बड़ी और मसालेदार खबरों से भरा पड़ा है। कुछ खबरें ऐसी हैं कि फैंस को उदास कर सकती हैं तो वहीं कुछ खबरें उनके चेहरे पर मुस्कान भी ला सकती हैं। जहां एक तरफ रीम शेख वायरल बुखार की चपेट में आ गई हैं। वहीं दूसरी ओर 'शका लका बूम बूम' एक्टर किंशुक वैद्य ने सगाई कर ली है। इससे इतर अभिषेक कुमार ने अपने फैंस को सावधान किया है, क्योंकि एक शख्स उनके नाम का इस्तेमाल करके ठगी कर रहा है। इस तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-

किंशुक वैद्य ने की सगाई
'शका लका बूम बूम' एक्टर किंशुक वैद्य ने सगाई कर ली है। किंशुक वैद्य ने अपनी बेस्ट फ्रेंड और कोरियोग्राफर दीक्षा नागपाल संग सगाी की। उनकी सगाई में परिवार और खास दोस्त ही शामिल हुए।

अर्जुन कपूर पर था उर्फी जावेद को क्रश
उर्फी जावेद ने बताया कि अर्जुन कपूर पर उन्हें क्रश था। उर्फी का कहना है कि जब अर्जुन उनके सामने आते तो वह सबकुछ भूल जाती थीं। उर्फी जावेद ने इस बारे में कहा, "मेरा दिमाग उन चीजों के साथ दौड़ने लगता है जो मैं उनके साथ करना चाहती हूं। ऐसा कि वो कल्पना नहीं कर सकते।"

रीम शेख को हुआ वायल इंफेक्शन
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रीम शेख को वायरल इंफेक्शन हो गया है। इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, "ये कमबख्त वायरल इंफेक्शन जाने का नाम ही नहीं ले रहा है। खैर मैं इससे निपट रही हूं। अगले हफ्ते तक के लिए मेरे सोशल मीडिया को मेरी टीम हैंडल करेगी। मुझे अपनी दुआओं में याद रखना और मैं वापसी का वादा करती हूं।"

हिना खान ने अपना दर्द भुलाकर मनाया मां का जन्मदिन
हिना खान ने अपने कैंसर की तकलीफ को ताक पर रखकर मम्मी का जन्मदिन मनाया। उन्होंने मम्मी के जन्मदिन से जुड़ा वीडियो भी साझा किया, जिसमें ेक्ट्रेस की मम्मी अपनी बेटी को ढेर सारी दुआएं देती नजर आईं।

देवोलीना भट्टाचार्जी ने दोस्तों संग मनाया जन्मदिन
देवोलीना भट्टाचार्जी का चंद दिनों पहले जन्मदिन था, जिसे एक्ट्रेस ने अपने पति संग मनाया। वहीं अब देवोलीना भट्टाचार्जी के बर्थडे का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पति और दोस्तों संग मस्ती करती नजर आईं।

'लाफ्टर शेफ' पर अंकिता लोखंडे ने कंगना रनौत संग मटकाई कमर
'लाफ्टर शेफ' के सेट पर कंगना रनौत अपनी मूवी 'एमरजेंसी' के प्रमोशन के लिए पहुंची हैं। जहां उन्होंने अंकिता लोखंडे के साथ मिलकर जमकर डांस किया। अंकिता लोखंडे ने इससे जुड़ी झलकियां भी साझा की हैं।

शिखर धवन के सन्यास लेने पर करण वाही हुए भावुक
शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से सन्यास ले लिया है। ऐसे में करण वाही भावुक नजर आए। उन्होंने शिखर धवन को शुक्रिया कहते हुए लिखा, "जैसे कि आप इंटरनेशनल क्रिकेट को बाय कह रहे हो, हम आपको केवल शुक्रिया कहना चाहते हैं। स्कूल में बैट से लेकर विश्व के हर ग्राउंट पर तुम्हें काबू पाते हुए देखकर गर्व हुआ यार।"

अभिषेक कुमार के नाम पर हुई ठगी
अभिषेक कुमार ने अपना वीडियो साझा कर फैंस को सतर्क किया है कि कोई शिवम सैनी नाम का शख्स उनका नाम लेकर लोगों को ठग रहा है। अभिषेक कुमार ने शख्स का नंबर साझा करते हुए फैंस को सावधान किया और कहा, "मैंने पुलिस में केस दर्ज कराया है और इस बार उसे नहीं छोड़ेंगे।"

14 सितंबर से शुरू होगा 'सा रे गा मा पा' का नया सीजन
'सा रे गा मा पा' का नया सीजन टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। शो की शुरुआत 14 सितंबर से टीवी पर होगी। इस बार शो में सचिन-जिगर के साथ-साथ गुरु रंधावा और साचेत और परंपरा टंडन जज के तौर पर दिखाई देंगे।

4 बार फेल होकर भी नहीं मानी हार, बुलंद हौसले से 5वीं बार में IAS बन रचा इतिहास

क्यों अमेरिका से सबमरीन नहीं खरीदता है भारत, रूस और फ्रांस पर ही बना हुआ है India Navy का भरोसा

इस सीरीज से पहले मैंने... शुभमन गिल ने 269 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद किया दिलचस्प खुलासा

जोखिम भरे कार्यों से करोड़ों कमाते हैं इस मूलांक के लोग, नसीब देता है भरपूर साथ

कॉकरोचों के आतंक से फराह खान हुई परेशान, रसोई में आजमाया ये नायब तरीका, देखते ही देखते गायब हुए कीड़े

क्या है जेलीफिश पेरेंटिंग, क्यों परवरिश का ये तरीका अपना रहे लोग, कैसे करते हैं Jellyfish Parenting

शादी के 14 साल बाद पति से अलग हो रहीं माही विज? तलाक की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

Jane Street: SEBI ने उठाया अमेरिकी फंड Jane Street के खिलाफ सख्त कदम, भारतीय सिक्योरिटीज बाजार से किया बैन

जिस तालिबान से पाक भी भागता रहा, आखिर उसे रूस ने कैसे दे दी मान्यता? पुतिन की इस चाल से वैश्विक समीकरण बदलना तय

पाकिस्तान का बड़ा दावा, अफगान सीमा से घुसपैठ की कोशिश कर रहे 30 आतंकियों को किया ढेर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited