Top 10 TV Gossips: 'नागिन 7' पर प्रियंका चाहर चौधरी ने दी हिंट, GHKKPM की TRP बढ़ाने एंट्री मारेगा ये शख्स

Top 10 TV Gossips 24 July: टीवी की दुनिया से रोजाना की तरह आज भी कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। जहां एक तरफ प्रियंका चाहर चौधरी ने 'नागिन 7' पर हिंट दिया है। वहीं दूसरी ओर भाविका शर्मा के 'गुम है किसी के प्यार में' में नई एंट्री होने वाली है।

टीवी की 24 जुलाई से जुड़ी 10 बड़ी खबरें
01 / 10

टीवी की 24 जुलाई से जुड़ी 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 24 July: टीवी की दुनिया हमेशा ही चटपटी और मसालेदार गपशप से भरी रहती है। आए दिन टीवी कलाकारों या शोज के बारे में नई-नई बातें सुनने को मिलती हैं। कुछ ऐसा ही हाल आज भी देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ प्रियंका चाहर चौधरी ने 'नागिन 7' पर हिंट दिया है। वहीं दूसरी ओर भाविका शर्मा के 'गुम है किसी के प्यार में' में नई एंट्री होने वाली है। इसके अलावा पारस छाबड़ना ने बताया है कि असल जिंदगी में वह चुड़ैल का सामना कर चुके हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं आज की इन बड़ी खबरों पर-और पढ़ें

मानसिक स्वास्थ्य के लिए थेरैपी लेंगी सोनिया बंसल
02 / 10

मानसिक स्वास्थ्य के लिए थेरैपी लेंगी सोनिया बंसल

​सोनिया बंसल ने अपने स्वास्थ्य को लेकर एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा, "मेरी तबीयत काफी वक्त से ठीक नहीं है। मैं एक ताकतवर इंसान हूं, लेकिन स्थिति मेरे हाथ में नहीं है। मैं अपने आप को खुश और स्वस्थ रखने की सारी कोशिश कर रही हूं और उम्मीद करती हूं कि जल्दी ठीक हो जाऊंगी। आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया।"​और पढ़ें

आंखें ठीक होते ही जैस्मिन भसीन ने की काम पर वापसी
03 / 10

आंखें ठीक होते ही जैस्मिन भसीन ने की काम पर वापसी

​जैस्मिन भसीन की आंखों में कुछ दिनों पहले परेशानी हो गई थी, जिसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। लेकिन राहत की बात यह है कि अब एक्ट्रेस की आंखें ठीक हो गई हैं और उन्होंने काम पर वापसी भी कर ली है। जैस्मिन भसीन एयरपोर्ट पर भी स्पॉट हुई थीं।​

तो इस वजह से KKK 14 के प्रमोशन से गायब रहे शालीन भनोट
04 / 10

तो इस वजह से KKK 14 के प्रमोशन से गायब रहे शालीन भनोट

​'खतरों के खिलाड़ी 14' जल्द ही टीवी पर शुरू होने वाला है, जिससे जुड़ा कुछ दिनों पहले एक इवेंट भी हुआ था। इस इवेंट में यूं तो सभी खिलाड़ी शामिल थे, लेकिन शालीन भनोट गायब रहे। उनकी गैर मौजूदगी से फैंस परेशान हो गए थे। हालांकि शालीन को लेकर बताया जा रहा है कि वह इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के लिए श्रीलंका गए हैं, जिससे इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाए।​और पढ़ें

इशिता दत्ता ने बेटे की खातिर लिया काम और सोशल मीडिया से ब्रेक
05 / 10

इशिता दत्ता ने बेटे की खातिर लिया काम और सोशल मीडिया से ब्रेक

​इशिता दत्ता ने कुछ वक्त अपने परिवार और बेटे संग गुजारने के लिए सोशल मीडिया और काम से छुट्टी ले ली है। इशिता दत्ता ने बताया है कि वह जल्द ही वापसी करेंगी।​

प्रियंका चाहर चौधरी ने दिया नागिन 7 का हिंट
06 / 10

प्रियंका चाहर चौधरी ने दिया 'नागिन 7' का हिंट

​टीवी की मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी को लोग 'नागिन 7' में देखना चाहते हैं। लेकिन टेली चक्कर के ओटीटी अवॉर्ड्स के दौरान प्रियंका चाहर चौधरी ने मामले पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि मुझे शो ऑपर नहीं हुआ है, लेकिन ये जल्द ही शुरू हो जाएगा। इसके बाद आपको पता चल जाएगा कि कौन नई नागिन बनेगी।​

शादी की 12वीं सालगिरह पर कृष्णा ने लुटाया कश्मीरा शाह पर प्यार
07 / 10

शादी की 12वीं सालगिरह पर कृष्णा ने लुटाया कश्मीरा शाह पर प्यार

​कृष्णा अभिषेक ने शादी की 12वीं सालगिरह पर कश्मीरा शाह पर जमकर प्यार लुटाया। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ वीडियो साझा कर लिखा, "शादी की सालगिरह मुबारक हो। तुम्हें मेरा ढेर सारा प्यार। कई साल बीत गए हैं। हम तो पहले जैसे ही हैं, लेकिन चीजें बदल गईं। तुम मेरी जिंदगी की लेडी लक रही हो। मेरी जिंदगी में आने और इसे खूबसूरत बनाने के लिए शुक्रिया।"​और पढ़ें

असल जिंदगी में चुड़ैल से हो चुका है पारस छाबड़ा का सामना
08 / 10

असल जिंदगी में चुड़ैल से हो चुका है पारस छाबड़ा का सामना

​पारस छाबड़ा ने आरती सिंह के साथ पॉडकास्ट में बताया कि उन्होंने लोनावला ट्रिप के दौरान घोस्ट एक्सपीरियंस किया था। एक्टर के मुताबिक, जब वे पहाड़ी से उतर रहे थे तो एक औरत उनकी कार के बिल्कुल सामने आ गई थी। यहां तक कि उस औरत ने कार की साइड वाली खिड़की से झांककर पारस को देखने की भी कोशिश की थी। हालांकि वह औरत केवल पारस के दोस्तों को नजर आ रही थी। पारस ने बताया कि उनकी गाड़ी पर सच में किसी औरत के हाथ का निशान छपा था।​और पढ़ें

गुम है किसी के प्यार में में होगी नए किरदार की एंट्री
09 / 10

'गुम है किसी के प्यार में' में होगी नए किरदार की एंट्री

​'गुम है किसी के प्यार में' में जल्द ही अंकित गुप्ता की एंट्री होने वाली है। वह शो में रजत की बहन तारा के पति का रोल अदा करेंगे। अंकित गुलाटी ने शो में एंट्री पर कहा, "हां मैं 'गुम है किसी के प्यार में' में कदम रखूंगा। मैं अगस्त के पहले सप्ताह में ही शूटिंग शुरू करूंगा। ये एक ग्रे कैरेक्टर होने वाला है।"​और पढ़ें

मुनव्वर फारूकी ने अदनान खान के एविक्शन पर कसा तंज
10 / 10

मुनव्वर फारूकी ने अदनान खान के एविक्शन पर कसा तंज

​मुनव्वर फारूकी ने अदनान शेख के 'बिग बॉस ओटीटी 3' से एविक्शन पर चुटकी ली। वह एक वीडियो में कहते नजर आए, "दोस्तों में बिग बॉस में मेरा दोस्त आया। प्लीज सपोर्ट करो उसको।" तभी उनके पीछे से आवाज आई, "बाहर हो गया हो वो।" इसपर मुनव्वर फारूकी हैरान रह जाते हैं।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited