Top 10 TV Gossips: मुनव्वर फारूकी ने खरीदा करोड़ों का घर, जैस्मिन-अली की फोटो पर आया नताशा का रिएक्शन

Top 10 TV Gossips 24 September, 2024: टीवी की दुनिया हमेशा ही बड़ी खबरों से भरी रहती है। आए दिन टीवी से बड़ी खबरें सुनाई देती हैं जो लोगों को भी हैरान करती हैं। हाल ही में जहां मुनव्वर फारूकी ने मुंबई के वडाला में करोड़ों रुपये का घर खरीदा है। वहीं दूसरी ओर नताशा स्टानकोविक ने जैस्मिन भसीन और अली गोनी की तस्वीर पर रिएक्शन दिया है।

24 सितंबर से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें
01 / 10

24 सितंबर से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 24 September, 2024: टीवी का गलियारा आज भी रोजाना की तरह बड़ी खबरों से भरा हुआ है। आज की कई खबरें ऐसी हैं जिसे पढ़कर लोगों को खुशी भी होगी और हैरानी भी। जहां एक तरफ 'बिग बॉस 17' के विजेता मुनव्वर फारूकी ने मुंबई में अपने लिए लग्जरी घर खरीदा है। वहीं दूसरी ओर जैस्मिन भसीन और अली गोनी की रोमांटिक फोटो पर नताशा स्टानकोविक ने रिएक्शन दिया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं आज से जुड़ी 10 बड़ी खबरों पर-और पढ़ें

अंकिता लोखंडे से टच में नहीं हैं आशा नेगी
02 / 10

अंकिता लोखंडे से टच में नहीं हैं आशा नेगी

​'पवित्र रिश्ता' में मां-बेटी का किरदार निभाने वाली अंकिता लोखंडे और आशा नेगी एक-दूजे के टच में ही नहीं हैं। इसका कारण साझा करते हुए आशा नेगी ने कहा, "दिक्कत मुझमें ही है। मुझसे मिलना-मिलाना नहीं हो पाता, अंकिता बहुत अच्छी हैं। उन्होंने बहुत बार मुझे कॉल किया है, मुझे घर बुलाया है। लेकिन मैं थोड़ी सी एंटी सोशल टाइप लड़की हूं।"​और पढ़ें

कपिल के शो में औरत बनने पर कीकू शारदा ने तोड़ी चुप्पी
03 / 10

कपिल के शो में औरत बनने पर कीकू शारदा ने तोड़ी चुप्पी

​कीकू शारदा ने कपिल शर्मा के शो में महिलाओं की तरह आउटफिट पहनने पर चुप्पी तोड़ी है। कीकू शारदा ने इस बारे में कहा कि मुझे कभी भी महिलाओं की तरह तैयार होने में परेशानी नहीं हुई है। मैंने ये चीज 'द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो' के दिनों से किया है। मैं एक एक्टर हूं और मुझे हर चीज जो मेरे रास्ते में आती है, वो करनी आनी चाहिए।​और पढ़ें

मुनव्वर फारूकी ने खरीदा अपना घर
04 / 10

मुनव्वर फारूकी ने खरीदा अपना घर

​'बिग बॉस 17' के विजेता मुनव्वर फारूकी ने अपना घर खरीदा है। बताया जा रहा है कि उन्होंने मुंबई के वडाला में 6.09 करोड़ रुपये का घर खरीदा है।​

कब और कहां देख सकते हैं खतरों के खिलाड़ी 14 का फिनाले
05 / 10

कब और कहां देख सकते हैं 'खतरों के खिलाड़ी 14' का फिनाले

​'खतरों के खिलाड़ी 14' का जल्द ही फिनाले होने वाला है। 29 तारीख की रात 9 बजे इसका फिनाले शुरू होगा। बता दें कि इसे कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।​

इंडियन आइडल 15 में हुई बादशाह की एंट्री
06 / 10

'इंडियन आइडल 15' में हुई बादशाह की एंट्री

​'इंडियन आइडल 15' जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है। लेकिन पिछली बार जहां श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और कुमार सानू जज बने थे। वहीं इस बार कुमार सानू की जगह बादशाह ने ले ली है।​

सायली सालुंखे ने बिग बॉस 18 को मारी लात
07 / 10

सायली सालुंखे ने 'बिग बॉस 18' को मारी लात

​'बिग बॉस 18' से ऋत्विक धनजानी का नाम जुड़ा था, लेकिन उन्होंने इस खबर को झूठ बता दिया। वहीं उसके बाद सायली सालुंखे का नाम भी जुड़ा। लेकिन उनसे जुड़े खास सूत्रों ने बताया कि सायली सालुंखे को शो के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन वह 'बिग बॉस 18' का हिस्सा बनने के लिए राजी नहीं हैं।​

हिना खान ने शुरू की बर्थडे सेलिब्रेशन की तैयारी
08 / 10

हिना खान ने शुरू की बर्थडे सेलिब्रेशन की तैयारी

​हिना खान का 2 अक्टूबर को जन्मदिन है। लेकिन एक्ट्रेस ने 10 दिन पहले से ही इसका जश्न मनाना शुरू कर दिया है। हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बर्थडे केक से जुड़ी तस्वीर भी शेयर की है।​

अली गोनी और जैस्मिन भसीन की फोटो पर नताशा स्टानकोविक ने दिया रिएक्शन
09 / 10

अली गोनी और जैस्मिन भसीन की फोटो पर नताशा स्टानकोविक ने दिया रिएक्शन

​अली गोनी ने हाल ही में जैस्मिन भसीन के साथ रोमांटिक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों बेहद प्यारे लगे। खास बात तो यह है कि अली और जैस्मिन की इस तस्वीर को नताशा स्टानकोविक ने भी लाइक किया है।​

देवोलीना भट्टाचार्जी ने शेयर की फोटो
10 / 10

देवोलीना भट्टाचार्जी ने शेयर की फोटो

​देवोलीना भट्टाचार्जी ने हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं। इन तस्वीरों में देवोलीना भट्टाचार्जी का लुक देखने लायक रहा।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited