Top 10 TV Gossips 25 June: शिवांगी जोशी ने रेड आउटफिट में दिखाईं हॉट अदाएं, नेशनल TV पर सुनील शेट्टी ने ली भारती की क्लास

Top 10 TV Gossips 25 June: टीवी की दुनिया हमेशा ही बड़ी खबरों से पटी रहती है। जहां शिवांगी जोशी ने रेड आउटफिट में अदाएं दिखाई हैं तो वहीं ईशा मालवीय को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिला है।

टीवी की आज से जुड़ी 10 बड़ी खबरें
01 / 10

टीवी की आज से जुड़ी 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 25 June: टीवी की दुनिया हमेशा ही बड़ी खबरों से पटी रहती है। आज का हाल भी वैसा ही देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ ईशा मालवीय को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार अवॉर्ड से नवाजा गया है तो वहीं अली गोनी ने करोड़ों रुपये की कार खरीदी है। इससे इतर 'कुंडली भाग्य' को लेकर खबर आ रही है कि एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या शो को अलविदा कह सकती हैं। इसी तरह की कई बड़ी खबरें आज हम आपके लिए लेकर आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन 10 खबरों पर-और पढ़ें

समृद्धि शुक्ला ने दिया YRKKH का स्पॉइलर
02 / 10

समृद्धि शुक्ला ने दिया YRKKH का स्पॉइलर

​समृद्धि शुक्ला ने हाल ही में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आने वाले ट्विस्ट के बारे में बताया है। एक्ट्रेस ने कहा कि शो में अभिरा बार काउंसिल ऑफ इंडिया के पास जाएगी और अपना नाम प्रैक्टिस के लिए रजिस्टर कराएगी। उसका पूरा ध्यान अब केवल करियर पर होगा।​

कुंडली भाग्य से कटेगा अब इस हसीना का पत्ता
03 / 10

'कुंडली भाग्य' से कटेगा अब इस हसीना का पत्ता

'कुंडली भाग्य' को कुछ दिनों पहले सना सैय्यद ने अलविदा कहा था। उनकी जगह एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय ने कदम रखा। वहीं अब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या भी शो को अलविदा कह सकती हैं। हालांकि इस बात पर आधिकारिक तौर से कुछ नहीं कहा जा सकता है।

ईशा मालवीय को मिला दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड 2024
04 / 10

ईशा मालवीय को मिला दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड 2024

​ईशा मालवीय ने अपनी एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीता है। वह अपनी एक्टिंग के लिए अभी तक कई अवॉर्ड जीत चुकी हैं। हाल ही में उन्हें दादा साहेब फाल्के आईकन अवॉर्ड्स फिल्म्स इंटरनेशनल 2024 से नवाजा गया है।​

पंड्या स्टोर के बाद ऐसी जिंदगी जी रहे हैं रोहित चंदेल
05 / 10

'पंड्या स्टोर' के बाद ऐसी जिंदगी जी रहे हैं रोहित चंदेल

​रोहित चंदेल ने 'पंड्या स्टोर' में अहम भूमिका अदा की थी। लेकिन शो को बंद हुए महीना गुजर गया है। इस बारे में बाद करते हुए रोहित चंदेल ने कहा, "पंड्या स्टोर' के बाद की जिंदगी अच्छी और खूबसूरत है। उस शो के दर्शक बहुत ही ईमानदार हैं, क्योंकि मुझे लगा था कि वो लोग मुझे प्यार करना बंद कर देंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। और आप क्या ही चाहते हो जिंदगी में।"​और पढ़ें

वंशज में आएगा लीप
06 / 10

'वंशज' में आएगा लीप

​वंशज को लेकर खबर आ रही है कि इसमें जल्द ही लीप आने वाला है। इतना ही नहीं, इसकी पूरी स्टार कास्ट भी बदल जाएगी। नई स्टार कास्ट के लिए मेकर्स की तलाश शुरू हो चुकी है। बता दें कि शो में माहिर पंढी का किरदार खत्म हो चुका है।​

लाफ्टर शेफ पर सुनील शेट्टी ने ली भारती की क्लास
07 / 10

'लाफ्टर शेफ' पर सुनील शेट्टी ने ली भारती की क्लास

​'लाफ्टर शेफ' का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें सुनील शेट्टी कंटेस्टेंट्स से पूछते हैं कि तुम्हारे खाने में भारती ने क्या कमी निकाली है। इसपर सब भारती की शिकायत करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में अन्ना भारती की क्लास लेने के लिए बोलते हैं कि आज भारती मेरे लिए मेदु वड़ा बनाएगी। इसपर भारती सिंह का चेहरा देखने लायक होता है।​और पढ़ें

रेड गाउन में हॉट लगीं शिवांगी जोशी
08 / 10

रेड गाउन में हॉट लगीं शिवांगी जोशी

​शिवांगी जोशी ने अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह रेड आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगीं। इन तस्वीरों में शिवांगी जोशी की अदाएं देख फैंस भी दिल हार गए।​

कुंडली भाग्य एक्टर पारस कलनावत ने इस बॉलीवुड स्टार को कहा भगवान
09 / 10

'कुंडली भाग्य' एक्टर पारस कलनावत ने इस बॉलीवुड स्टार को कहा भगवान

​पारस कलनावत ने हाल ही में सोनू सूद के साथ अपनी तस्वीर साझा की है, जो कि देखते ही देखते चर्चा में आ गई। इस फोटो के कैप्शन में एक्टर ने लिखा, "भगवान के साथ कड़ा हूं।"​

अली गोनी ने खरीदी करोड़ों की कार
10 / 10

अली गोनी ने खरीदी करोड़ों की कार

​अली गोनी ने हाल ही में करोड़ों रुपये की डिफेंडर कार खरीदी है, जिससे जुड़ी तस्वीरें एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। उनकी कार को लेकर निया शर्मा, युविका चौधरी, टोनी कक्ककड़ और जान कुमार सानू जैसे कई सितारे उन्हें बधाई भी दे रहे हैं।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited