Top 10 TV Gossips 25 May: निखिल पटेल ने महीनों पहले ही तोड़ दिया था दलजीत संग रिश्ता! राखी की जमानत याचिका खारिज

Top 10 TV Gossips 25 May: टीवी के गलियारे से आज कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। जहां दलजीत कौर और निखिल पटेल की शादी में हलचल मची हुई है तो वहीं राखी सावंत की जमानत याचिका कोर्ट ने ठुकरा दी है।

टीवी से जुड़ी 10 बड़ी खबरें
01 / 10

टीवी से जुड़ी 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 25 May: टीवी के गलियारे में हमेशा ही हलचल मची होती है। कभी किसी की शादी में दरार आ जाती है तो कभी किसी के करियर पर गाज गिर जाती है। टीवी की चर्चित एक्ट्रेस दलजीत कौर की शादी खत्म होने की कगार पर है। एक्ट्रेस ने अपने पति पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी ओर राखी सावंत की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है, जिसपर आदिल खान दुर्रानी जश्न मनाते दिखे। इसी तरह की टीवी की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-और पढ़ें

पंड्या स्टोर 2 पर रोहित चंदेल ने तोड़ी चुप्पी
02 / 10

'पंड्या स्टोर 2' पर रोहित चंदेल ने तोड़ी चुप्पी

​'पंड्या स्टोर' जहां बंद होने वाला है तो वहीं रोहित चंदेल से 'पंड्या स्टोर 2' की संभावना के बारे में पूछा गया। इसपर रोहित ने कहा, "ये चैनल के ऊपर निर्भर करता है। मुझे लगता है कि लीप के बाद सीजन 2 ने दर्शकों को खुद से ज्यादा जोड़ा था। मैंने इंटरनेट की दुनिया में यही देखा।"​

ब्रेकअप के बाद ईशा मालवीय ने की थी समर्थ जुरेल को कॉल
03 / 10

ब्रेकअप के बाद ईशा मालवीय ने की थी समर्थ जुरेल को कॉल​

​ईशा मालवीय ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि समर्थ जुरेल को चोट लग गई है और वह 'खतरों के खिलाड़ी 14' का हिस्सा नहीं बनेंगे तो उन्होंने एक्टर को कॉल की थी। ईशा का कहना कि मुझे सच में बुरा लगा था उसके लिए। लेकिन अब मुझे जीरो सेल्फ रिस्पेक्ट महसूस हो रही है।​

शूटिंग के आखिरी दिन फूट-फूटकर रोईं प्रियांशी यादव
04 / 10

शूटिंग के आखिरी दिन फूट-फूटकर रोईं प्रियांशी यादव​

​टीवी की मशहूर एक्ट्रेस प्रियांशी यादव का शो 'पंड्या स्टोर' बंद होने वाला है। इसके आखिरी दिन की शूटिंग भी हो चुकी है। हैरत की बात तो यह है कि सेट पर आखिरी दिन सबकी आंखें नम नजर आईं। प्रियांशी यादव, सागर पारेख के गले लगकर फूट-फूटकर रोती दिखीं।​

एंट्री के साथ ही करणवीर बोहरा और भाविका शर्मा ने की मस्ती
05 / 10

एंट्री के साथ ही करणवीर बोहरा और भाविका शर्मा ने की मस्ती

​करणवीर बोहरा जल्द ही 'गुम है किसी के प्यार में' में एंट्री करते दिखाई देंगे। एंट्री के साथ ही उन्होंने भाविका शर्मा संग दोस्ती कर ली। दोनों का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वे फैंस को बताते दिखे कि करणवीर बोहरा आज के एपिसोड में नजर आएंगे।​

ये रिश्ता क्या कहलाता है को अलविदा कह गया ये कलाकार
06 / 10

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को अलविदा कह गया ये कलाकार

​एक्टर विनीत रैना ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को अलविदा कह दिया है। विनीत रैना का कहना है कि उनके कैरेक्टर के लिए शो में कुछ खास था नहीं।​

निखिल पटेल के लिए महीनों पहले ही खत्म हो गई थी दलजीत संग शादी
07 / 10

निखिल पटेल के लिए महीनों पहले ही खत्म हो गई थी दलजीत संग शादी

​दलजीत कौर ने निखिल पटेल पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया है। इसपर निखिल पटेल का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख कहा जा रहा है कि वह महीनों पहले ही शादी को खत्म कर बैठे थे। इस वीडियो में वह कहते दिखे, "अगर चीजें नकारात्मक हैं तो मैं बिजी हूं। मुझे फोन या मैसेज न करें, मैं अपने काम के प्रति बहुत ही फोकस्ड इंसान हूं।"​और पढ़ें

राखी सावंत की जमानत याचिका हुई खारिज
08 / 10

राखी सावंत की जमानत याचिका हुई खारिज​

​राखी सावंत का स्वास्थ्य बीते कई दिनों से ठीक नहीं चल रहा है। ऐसे में उन्होंने आदिल खान दुर्रानी का प्राइवेट वीडियो जारी करने के मामले में जमानत की मांग की थी। लेकिन ये याचिका रद्द की जा चुकी है। इस बात पर आदिल खान दुर्रानी ने खुशी जाहिर की और कहा, 'सत्यमेव जयते।'​

पारस कलनावत ने लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर सना सैय्यद को किया विदा
09 / 10

पारस कलनावत ने लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर सना सैय्यद को किया विदा​

​'कुंडली भाग्य' एक्ट्रेस सना सैय्यद ने प्रेग्नेंसी के कारण शो को अलविदा कह दिया है। वहीं आज पारस कलनावत ने भी लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस पर खूब प्यार लुटाया और उन्हें प्यार से विदा किया। पारस ने सना सैय्यद से कहा, "ये हैप्पी फेयरवेल है तो कोई आंसू नहीं बस मुस्कुराहट। आप हमेशा यूं ही मुस्कुराते रहो और ऐसी ही रोशनी अपने आसपास फैलाते रहो।"​और पढ़ें

आरती सिंह ने मनाई वन मंथ एनिवर्सरी
10 / 10

आरती सिंह ने मनाई वन मंथ एनिवर्सरी

​आरती सिंह ने अपनी शादी की वन मंथ एनिवर्सरी पर अपनी और दीपक चौहान की रोमांटिक फोटोज शेयर कीं, जिसमें दोनों एक-दूजे की आंखों में खोए नजर आए।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited