Top 10 TV Gossips: कश्मीर जाना चाहती हैं कैंसर पीड़ित हिना खान, जन्माष्टमी पर वायरल हुआ मुनव्वर फारूकी का ट्वीट

Top 10 TV Gossips 26 August, 2024: टीवी की दुनिया से जुड़ी खबरें हमेशा ही लोगों को चौंकाती रहती हैं। हाल ही में हिना खान ने बताया कि वह कश्मीर जाना चाहती हैं। वहीं मुनव्वर फारूकी ने जन्माष्टमी पर ट्वीट किया है जो वायरल हो रहा है।

टीवी की 26 अगस्त से जुड़ी 10 बड़ी खबरें
01 / 11

टीवी की 26 अगस्त से जुड़ी 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 26 August, 2024: टीवी की दुनिया से जुड़ी खबरों ने हमेशा ही लोगों को हैरान किया है। आज का भी गलियारा ऐसे ही कई बड़ी खबरों से भरा हुआ है जो लोगों को खुश भी कर सकती हैं और हैरान भी। कैंसर के दर्द के बीच हिना खान ने कश्मीर की खूबसूरती को याद किया है। वहीं दूसरी ओर 'इश्कबाज' एक्ट्रेस नवीना बोले ने अपनी 7 साल पुरानी शादी तोड़ दी है। इससे इतर जन्माष्टमी पर मुनव्वर फारूकी की पोस्ट वायरल हो रही है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी से जुड़ी इन 10 बड़ी खबरों पर-और पढ़ें

इसी साल शादी करेंगे किंशुक वैद्य और दीक्षा नागपाल
02 / 11

इसी साल शादी करेंगे किंशुक वैद्य और दीक्षा नागपाल

​किंशुक वैद्य और दीक्षा नागपाल सगाई के बंधन में बंध चुके हैं। वहीं अपने शादी के प्लान पर उन्होंने बताया कि वे इस साल शादी कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने अभी तारीख तय नहीं की है।​

आरती सिंह को याद आए अपने पिता
03 / 11

आरती सिंह को याद आए अपने पिता

​आरती सिंह के पिता की आज बरसी है। इस मौके पर अपने पिता को याद करते हुए आरती सिंह ने लिखा, "मैं आपको बहुत याद करती हूं डैडी। आज ही के दिन आप हमें हमेशा के लिए छोड़कर चले गए थे। डैडी आज मैं शादीशुदा हूं। लेकिन मैं आपको अपने बड़े दिन पर याद कर रही हूं। आपने मुझे जिंदगी का सबसे बड़ा पाठ पढ़ाया है।"​

इश्कबाज एक्ट्रेस नवीना बोले ने पति से लिया तलाक
04 / 11

'इश्कबाज' एक्ट्रेस नवीना बोले ने पति से लिया तलाक

​'इश्कबाज' एक्ट्रेस नवीना बोले ने अपने पति जीत करनानी से सात साल बाद तलाक ले लिया है। हालांकि दोनों ने अपनी बेटी किमायरा की परवरिश साथ में करने का फैसला किया है।​

ये रिश्ता क्या कहलाता है के सीजन 3 जैसी होगी फहमान खान और सोनाक्षी बत्रा के शो की कहानी
05 / 11

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सीजन 3 जैसी होगी फहमान खान और सोनाक्षी बत्रा के शो की कहानी

​फहमान खान और सोनाक्षी बत्रा जल्द ही स्टार प्लस के शो में नजर आएंगे। उनका ये शो स्टार जलसा के 'इचे नोडी' पर आधारित होगा। बता दें कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के तीसरे सीजन की कहानी भी इसी से ली गई थी, लेकिन वो टीआरपी पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाया था।​

बीवी और मां के बीच फंसे विक्की जैन
06 / 11

बीवी और मां के बीच फंसे विक्की जैन

​अंकिता लोखंडे और विक्की जैन इन दिनों 'लाफ्टर शेफ' पर नजर आ रहे हैं। यहां शो में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विक्की जैन से पूछा गया कि अगर अंकिता और आपकी मम्मी के बीच कुकिंग बैटल हुआ तो कौन जीतेगा। अंकिता या आपकी मां? इसका जवाब देते वक्त विक्की ने सिर झुका लिया। वहीं करण कुंद्रा और कृष्णा अभिषेक उनका मजाक बनाते दिखाई दिये।​और पढ़ें

बेटे का जन्मदिन मनाते हुए भावुक हुईं अभिषेक कुमार की मां
07 / 11

बेटे का जन्मदिन मनाते हुए भावुक हुईं अभिषेक कुमार की मां

​अभिषेक कुमार ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर माता का जगराता किया। वहीं अपने बेटे के जन्मदिन पर उनकी मम्मी भावुक हो गईं, जिन्हें अभिषेक कुमार भी चुप कराते नजर आए।​

हिना खान को आई कश्मीर की याद
08 / 11

हिना खान को आई कश्मीर की याद

​हिना खान ने अपनी कश्मीर से जुड़ी तस्वीर साझा की। उन्होंने लिखा, "ये जगह मेरे दिल के पास है। एक कश्मीरी होने के नाते मैं कश्मीर मैं यहां पर रहना चाह रही हूं।"​

रुबीना दिलैक ने श्रीलंका में मनाया अपना जन्मदिन
09 / 11

रुबीना दिलैक ने श्रीलंका में मनाया अपना जन्मदिन

​रुबीना दिलैक अपने जन्मदिन के खास मौके पर पति अभिनव शुक्ला के साथ श्रीलंका गई हैं, जिससे जुड़ी तस्वीरें अभिनव शुक्ला ने सोशल मीडिया पर भी साझा की हैं। इसमें दोनों पति-पत्नी चेहरे पर मुस्कान लिये पोज देते दिखे।​

मुनव्वर फारूकी ने जन्माष्टमी पर दी फैंस को बधाई
10 / 11

मुनव्वर फारूकी ने जन्माष्टमी पर दी फैंस को बधाई

​मुनव्वर फारूकी ने जन्माष्टमी पर सभी फैंस को बधाइयां दीं। उन्होंने ट्वीट शेयर किया, जिसमें लिखा था, "जन्माष्टमी की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं।"​

top ten 111
11 / 11

top ten (111)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited