Top 10 TV Gossips 26 July: हिना खान को कैंसर के बीच आई खाना-ए-काबा की याद, TMKOC को छोड़ गया गोली
Top 10 TV Gossips 26 July: टीवी की दुनिया से आज कई बड़ी खबरें आ रही हैं। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को कुश शाह ने अचानक अलविदा कह दिया है। वहीं हिना खान को खाना-ए-काबा की याद आ रही है।
टीवी की दुनिया से जुड़ी आज की 10 बड़ी खबरें
Top 10 TV Gossips 26 July: टीवी की दुनिया हमेशा ही चटपटी और मसालेदार खबरों से भरी रहती है। आए दिन टीवी की दुनिया से बड़ी-बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं, जिसने लोगों को हैरान भी किया है। जहां 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को कुश शाह ने अचानक अलविदा कह दिया है। वहीं हिना खान को खाना-ए-काबा की याद आ रही है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इससे जुड़ा वीडियो भी शेयर किया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं आज से जुड़ी 10 बड़ी खबरों पर-
टीवी पर वापिस लौट रहा है 'उडारियां'
ईशा मालवीय, प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता के 'उडारियां' ने लोगों का खूब दिल जीता था। खास बात तो यह है कि शो अब दोबारा से शुरू होने जा रहा है। ये सीरियल दोपहर के 1.30 शुरू से दिखाया जाएगा।
ड्राइविंग सीखेंगे अब्दु रोजिक
अब्दु रोजिक को ड्राइविंग सीखने के लिए इजाजत मिल गई है। छोटी हाइट के बाद भी अब्दु रोजिक को प्रशासन ने इजाजत दी है, जिससे उनकी खुशी सातवें आसमान पर है। ऐसे में अब्दु रोजिक ने भी कहा कि उनका सपना पूरा होने जा रहा है।
उर्फी जावेद ने फैशन इंफ्लुएंसर को लगाए लताड़
उर्फी जावेद ने ओरहनान अवात्रामणि संग अपनी फोटो शेयर की थी, जिसपर फैशन इंफ्लुएंसर ने भद्दा कमेंट किया है। हालांकि उर्फी ने भी फैशन इंफ्लुएंसर को लताड़ लगाने में कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने सूफी मोतीवाला का एकाउंट रिपोर्ट किया और लिखा, "ये किसी और को मैसेज भेज रहा था, लेकिन ये मेरे पास आ गया। दुर्भाग्य से मैं उस वक्त ऑनलाइन थी और मैंने स्क्रीनशॉट ले लिया।"
कृष्णा श्रॉफ ने रोहित शेट्टी संग शेयर की फोटो
कृष्णा श्रॉफ ने 'खतरों के खिलाड़ी 14' के होस्ट रोहित शेट्टी के साथ तस्वीर साझा की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "इन्होंने मुझे हमेशा के लिए एक अच्छे इंसान में बदल दिया है।"
कुश शाह ने छोड़ा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के गोली यानी कुश शाह ने 16 साल बाद 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को अलविदा कह दिया है। कुश शाह ने जाते-जाते नए गोली को भी फैंस से रूबरू कराया और कहा, "जब आपकी और मेरी मुलाकात हुई थी तो मैं बहुत छोटा था। आपने मुझे तब से लेकर आज तक बहुत प्यार दिया है और इतना ही प्यार मुझे गोकुलधाम सोसायटी ने भी दिया। मैं असित मोदी का भी इस सफर के लिए शुक्रिया करूंगा।"
पंजाबी कुड़ी बन बेहद खूबसूरत लगीं रश्मि देसाई
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने हाल ही में अपनी तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह पंजाबी कुड़ी बनकर बेहद खूबसूरत लगीं। रश्मि देसाई का लुक तस्वीर में तारीफ के लायक रहा।
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सोनिया बंसल ने एंजॉय की बारिश
मशहूर एक्ट्रेस सोनिया बंसल तीन दिन तक अस्पताल में रहने के बाद डिस्चार्ज हो चुकी हैं। उन्होंने घर आने के बाद मुंबई की बारिश एंजॉय की। एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर लिखा, "मॉनसून की खूबसूरत सुबह।"
हिना खान को याद आई खाना-ए-काबा की याद
हिना खान इन दिनों कैंसर के दर्द से जूझ रही हैं। इस दौरान उन्होंने दवा के साथ-साथ अपने लिए खूब दुआ भी की। हिना खान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा कर बताया कि उन्हें खाना-ए-काबा की याद आ रही है। एक्ट्रेस ने उससे जुड़ी झलकियां भी साझा कीं।
शाइनी दोशी ने बैंगकॉक से शेयर की फोटो
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शाइनी दोशी इन दिनों थाइलैंड में छुट्टियां मना रही हैं। हाल ही में उन्होंने वहां से जुड़ी फोटो शेयर की थी, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस अवतार में नजर आईं।
पंजाब में बंपर 2025 टिकट का प्राइस क्या है?
Jan 18, 2025
कहां मौजूद है नंगा पर्वत और कैसे मिला उसे ये नाम?
Jan 18, 2025
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं ये 4 योगासन, बिना दिक्कत पूरा होगा मां बनने का सपना
मामू सैफ अली खान से मिलने पहुंची नन्ही सी इनाया, मम्मी सोहा की उंगली पकड़कर अस्पताल के अंदर दौडी
CBSE Board में इससे कम नंबर आने पर छात्र हो जाएंगे फेल, यहां देखें सब्जेक्ट वाइज पासिंग मार्क्स
भूलकर भी ना छोड़ें मौका, हर हाल में लगाएं महाकुंभ में डुबकी, मान लें जया किशोरी की बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited