Top 10 TV Gossips 26 June: करण-तेजस्वी का हुआ ब्रेकअप, 'शिव शक्ति' में भगवान परशुराम बन इस एक्टर ने रखा कदम

Top 10 TV Gossips 26 June: टीवी की दुनिया से हर बार की तरह आज भी कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। जहां करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को लेकर खबर है कि उन्होंने अपनी राहें अलग कर ली हैं तो वहीं 'शिव शक्ति: तप त्याग तांडव' में नए कलाकार की एंट्री हुई है।

01 / 10
Share

टीवी की दुनिया की आज की 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 26 June: टीवी का गलियारा रोजाना ही बड़ी खबरों से पटा रहता है। कभी किसी के ब्रेकअप तो कभी किसी की शादी की खबरें सुनने को मिलती हैं। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा। दरअसल, टीवी के चहीते कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को लेकर खबर आ रही है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। वे कई दिनों से एक-साथ भी नहीं देखे गए हैं। वहीं 'शिव शक्ति: तप त्याग तांडव' में नए कलाकार की एंट्री हुई है। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-

02 / 10
Share

'सुहागन चुड़ैल' में हुई अपरा मेहता की एंट्री

​टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अपरा मेहता ने 'सुहागन चुड़ैल' में कदम रखा है। हालांकि शो को लेकर पहले वह थोड़ा असमंजस में थीं। अपरा मेहता ने बताया कि उन्होंने कभी भी सुपरनैचुरल शोज नहीं किये थे। लेकिन टीम और खासकर निया शर्मा के साथ काम करने के बाद उनके विचार पूरे बदल गए।​

03 / 10
Share

सना मकबूल के समर्थन में आए ये दो सितारे

​टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल इन दिनों 'बिग बॉस ओटीटी 3' में नजर आ रही हैं। उन्हें दो टीवी कलाकारों का समर्थन मिला है, जिसमें अली गोनी और अर्जुन बिजलानी का नाम शामिल है।​

04 / 10
Share

अरमान मलिक पर फिर फूटा देवोलीना भट्टाचार्जी का गुस्सा

​अरमान मलिक 'बिग बॉस ओटीटी 3' में कहते दिखे कि हर आदमी चाहता है कि उसकी दो पत्नी हो। इसपर देवोलीना ने कहा, "मैं नहीं कह सकती कि हर इंसान, लेकिन जिसकी इच्छा बुरी होगी, उसे दो, तीन या चार बीवी जरूर चाहिए होगी। इस गंदगी को खत्म करो। भगवान के लिए बंद करो इसे।"​

05 / 10
Share

'ध्रुव तारा' में हुई इस हसीना की एंट्री

​'सोनी सब' के चर्चित शो 'ध्रुव तारा' में रश्मि गुप्ता की एंट्री हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह शो में पैरलल लीड की भूमिका अदा कर सकती हैं।​

06 / 10
Share

आरती सिंह ने दिखाई हनीमून की झलक

​आरती सिंह इन दिनों हनीमून मना रही हैं। वह विदेश में रहते हुए लगातार अपने फोटो और वीडियो भी साझा कर रही हैं। हाल ही में आरती सिंह ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह व्हाइट आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगीं।​

07 / 10
Share

'शिव शक्ति: तप त्याग तांडव' में हुई चेतन हंसराज की एंट्री

​कलर्स टीवी के चर्चित शो 'शिव शक्ति: तप त्याग तांडव' में एक्टर चेतन हंसराज ने कदम रखा है। वह शो में परशुराम के तौर पर नजर आएंगे। इससे जुड़ा उनका लुक भी सामने आ गया है।​

08 / 10
Share

करण-तेजस्वी का हुआ ब्रेकअप

​करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी लोगों को खूब पसंद है। लेकिन उन्हें लेकर खबर आ रही है कि दोनों ने अपने रास्ते जुदा कर लिये हैं। करण कुंद्रा से जुड़े करीबी सूत्र के मुताबिक, कपल के ब्रेकअप को एक महीना हो चुका है। दोनों इन दिनों छोटी-छोटी बातों पर भी लड़ पड़ते हैं। यहां तक कि उन्हें काफी वक्त से साथ भी नहीं देखा गया।​

09 / 10
Share

सुमोना चक्रवर्ती ने रोमानिया में मनाया जन्मदिन

​सुमोना चक्रवर्ती इन दिनों 'खतरों के खिलाड़ी 14' के कारण रोमानिया में हैं। वहां रहते हुए सुमोना चक्रवर्ती ने अपना जन्मदिन मनाया। इससे जुड़ी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।​

10 / 10
Share

टीवी पर दस्तक देगा शार्क टैंक इंडिया 4

​'शार्क टैंक इंडिया' के कई सीजन ने टीवी पर धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। खास बात तो यह है कि शार्क टैंक इंडिया का सीजन 4 भी टीवी पर एंट्री मारने के लिए तैयार है। इसके रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके हैं। इसके लिए sharktank.sonyliv.com पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।​