Top 10 TV Gossips: ब्रेस्ट कैंसर को भूल गोवा में एंजॉय कर रही हैं हिना खान, इस हसीना ने TV को कहा अलविदा

Top 10 TV Gossips 26 September, 2024: टीवी की दुनिया से फिर से बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। जहां एक तरफ हिना खान गोवा में एंजॉय करती नजर आईं। वहीं दूसरी ओर 'बिग बॉस ओटीटी 2' की बेबिका धुर्वे ने हमेशा के लिए टीवी को छोड़ने का फैसला किया है।

26 अप्रैल से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें
01 / 10

26 अप्रैल से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 26 September, 2024: टीवी की दुनिया हमेशा ही बड़ी खबरों से भरी रहती है। आए दिन इंडस्ट्री के सितारे और इसके शो सुर्खियां बटोरते दिखाई देते हैं। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। जहां एक तरफ हिना खान ब्रेस्ट कैंसर को भूलकर गोवा में चिल करती नजर आईं। वहीं दूसरी ओर बेबिका धुर्वे ने तय किया है कि वह अब कभी भी टीवी पर वापसी नहीं करेंगी। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी की उन बड़ी खबरों पर-और पढ़ें

करण टैकर संग रिलेशनशिप पर क्रिस्टल डीसूजा ने तोड़ी चुप्पी
02 / 10

करण टैकर संग रिलेशनशिप पर क्रिस्टल डीसूजा ने तोड़ी चुप्पी

​'एक हजारों में मेरी बहना है' में करण टैकर और क्रिस्टल डिसूजा साथ नजर आए थे। उनकी केमिस्ट्री ऐसी थी कि बाद में उनके डेटिंग की खबरें उड़नी शुरू हो गई थीं। वहीं अब क्रिस्टल ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है कि हमारा रिश्ता अच्छा था, एक को-स्टार के नाते और बेस्ट फ्रेंड्स के नाते। डेटिंग पर एक्ट्रेस ने कहा, "अगर दो लोग अपने रिश्ते को कोई नाम नहीं देना चाहते तो कोई और कौन होता है तय करने वाला।"​और पढ़ें

सेट पर जिया शंकर संग हो चुकी है बदसलूकी
03 / 10

सेट पर जिया शंकर संग हो चुकी है बदसलूकी

​जिया शंकर ने जाहिर किया कि करियर के शुरुआती दिनों में उनके साथ सेट पर बदतमीजी हो चुकी है। लोग उनपर चिल्ला पड़ते थे और सबके सामने डांट देते छे। जिया ने इस बारे में बताया, "मैं ऐसी एक्ट्रेस हूं कि डायरेक्टर जो बोलेंगे मैं वो करूंगी। तो लोगों को लगता है कि इससे किसी भी तरह का व्यवहार किया जा सकता है।"​और पढ़ें

शिल्पा शिंदे के खिलाफ कुछ नहीं सुन सकते रोमित राज
04 / 10

शिल्पा शिंदे के खिलाफ कुछ नहीं सुन सकते रोमित राज

​रोमित राज ने हाल ही में शिल्पा शिंदे के सिलसिले में इंटरव्यू दिया। उन्होंने कहा कि हमने एक-दूजे को छह महीने तक डेट किया था। रोमित राज ने इस बारे में कहा, "हम 15 सालों से नहीं मिले हैं और न ही कोई बात की है। लेकिन अगर कोई उनके बारे में बुरा-भला कहेगा तो मैं नहीं सुन पाऊंगा। मैं कहूंगा कि वो अच्छी इंसान हैं।"​और पढ़ें

बिग बॉस 18 में एंट्री करेंगे करणवीर मेहरा
05 / 10

'बिग बॉस 18' में एंट्री करेंगे करणवीर मेहरा

​करणवीर मेहरा को लेकर खबर है कि वह 'बिग बॉस 18' में कदम रख सकते हैं। उन्होंने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, "कभी भी किसी चीज के लिए ना नहीं कहना चाहिए। लेकिन कभी कभी ना कहना पड़ता है।"​

सुनील ग्रोवर ने रणबीर कपूर पर लगाया इल्जाम
06 / 10

सुनील ग्रोवर ने रणबीर कपूर पर लगाया इल्जाम

​सुनील ग्रोवर का 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह आलिया भट्ट के सामने रोती नजर आईं और कहती दिखीं कि उनका दिल टूट गया है। उन्होंने दिल तोड़ने का इल्जाम रणबीर कपूर पर लगाया। सुनील ग्रोवर को डफली के रूप में देख आलिया भट्ट भी हंसी नहीं रोक पाईं।​

बेबिका धुर्वे ने किया हमेशा के लिए टीवी से किनारा
07 / 10

बेबिका धुर्वे ने किया हमेशा के लिए टीवी से किनारा

​बेबिका धुर्वे ने हमेशा के लिए टीवी से किनारा कर लिया है। उन्होंने इस सिलसिले में कहा, "मैं टीवी पर कभी वापसी नहीं करूंगी। मैं रियलिटी शोज कर सकती हूं, वेब सीरीज और गाने भी। टीवी बहुत ही टॉक्सिक जगह है। मैंने टीवी से करियर शुरू किया था और ये बहुत मुश्किल होता है यार। बहुत लंबे वक्त तक काम करना पड़ता है। इतना तो पैसे नहीं मिलते, जितनी मेहनत होती है।"​और पढ़ें

एक लाख की ड्रेस पहन खूब जचीं प्रियंका चाहर चौधरी
08 / 10

एक लाख की ड्रेस पहन खूब जचीं प्रियंका चाहर चौधरी

​प्रियंका चाहर चौधरी ने हाल ही में अपनी तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें पिंक स्कर्ट और टॉप में नजर आईं। हैरत की बात तो यह है कि प्रियंका चाहर चौधरी की ये ड्रेस एक लाख रुपये की थी।​

नए सीजन के साथ वापसी करेगा लाफ्टर शेफ
09 / 10

नए सीजन के साथ वापसी करेगा 'लाफ्टर शेफ'

​'लाफ्टर शेफ' का जल्द ही कलर्स से पत्ता कटने वाला है, क्योंकि मेकर्स ने इसके एक्सटेंशन से मना कर दिया है। लेकिन अब खबर आ रही है कि 'लाफ्टर शेफ' सीजन 2 के साथ दिसंबर में लौट सकता है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है।​

गोवा में ऐश कर रही हैं हिना खान
10 / 10

गोवा में ऐश कर रही हैं हिना खान

​हिना खान बर्थडे मनाने के लिए गोवा पहुंची हैं। ब्रेस्ट कैंसर को भुलाकर हिना खान गोवा में जमकर ऐश कर रही हैं। उन्होंने हाथ में जूस लेकर फोटो भी शेयर की, जिसमें उनका स्वैग देखने लायक रहा।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited