होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Top 10 TV Gossips: TMKOC से गोली के जाने पर भावुक हुईं ऑनस्क्रीन मां, डेढ़ साल बाद बंद होने जा रहा है ये शो

Top 10 TV Gossips 27 July: टीवी की दुनिया से कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। जहां 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से गोली के जाने पर अंबिका रंजंकर भावुक दिखीं। वहीं 'ध्रुव तारा' जल्द ही बंद होने वाला है।

टीवी की आज से जुड़ी 10 बड़ी खबरें टीवी की आज से जुड़ी 10 बड़ी खबरें
01 / 10
Share

टीवी की आज से जुड़ी 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 27 July: टीवी के गलियारे से चटपटी और मसालेदार खबरें हमेशा ही सुनने को मिलती हैं जो लोगों को खुश भी करती हैं और परेशान भी। आज भी टीवी की दुनिया का हाल कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। दरअसल, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से कुश शाह के जाने पर अंबिका रंजंकर भावुक नजर आईं। वहीं टीवी के चर्चित सीरियल 'ध्रुव तारा' पर ताला लगने जा रहा है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी की आज से जुड़ी 10 बड़ी खबरों पर-

Bigg Boss OTT 3 के फिनाले में हुआ बदलाव Bigg Boss OTT 3 के फिनाले में हुआ बदलाव
02 / 10
Share

Bigg Boss OTT 3 के फिनाले में हुआ बदलाव

​'बिग बॉस ओटीटी 3' का फिनाले जहां पहले 4 अगस्तक को होने वाला था। वहीं अब खबर आ रही है कि ये फिनाले 2 अगस्तक की रात को होगा। बता दें कि इसी चक्कर में लगातार बिग बॉस से एविक्शन हो रहे हैं।​

03 / 10
Share

'लाल बनारसी' के लिए इस एक्टर को अभी तक नहीं मिली सैलरी

​'लाल बनारसी' एक्टर सवि ठाकुर ने बताया है कि उन्हें शो के लिए अभी तक पैसे नहीं दिये गए हैं। मामले को लेकर सवि ठाकुर ने पार्थ प्रोडक्शन के खिलाफ कानूनी एक्शन भी लिया, लेकिन इसके बाद भी प्रोडक्शन हाउस से कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया गया।​

04 / 10
Share

बंद होने जा रहा है 'ध्रुव तारा'

​टीवी का चर्चित शो 'ध्रुव तारा' जल्द ही बंद होने वाला है। बताया जा रहा है कि शो पर 10 अगस्त को ताला लगने वाला है। 8 अगस्त को स्टार कास्ट इसका आखिरी एपिसोड शूट करेंगे।​

05 / 10
Share

हमले के दौरान माहिर पंढी की किसी ने नहीं की मदद

​माहिर पंढी पर कुछ दिनों पहले गुंडों ने हमला कर दिया था और उनकी कार का शीशा तोड़ दिया था। इसपर माहिर पंढी ने बताया कि वहां आस-पास मौजूद लोगों ने उनकी जरा भी मदद नहीं की थी।​

06 / 10
Share

कुश शाह के जाने पर भावुक हुईं ऑनस्क्रीन मां अंबिका रंजंकर

​'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के गोली यानी कुश शाह ने शो को 16 सालों के बाद अलविदा कह दिया। उनके जाने से जहां दिलीप जोशी भावुक नजर आए तो वहीं अब उनकी ऑनस्क्रीन मां अंबिका रंजंकर भी उन्हें याद कर रही हैं। अंबिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटोज पोस्ट कर लिखा, "कुछ बड़ी चीजों को पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है। भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।"​

07 / 10
Share

परिणीति संग पाइनएप्पल पिज्जा खाते दिखे राजीव अदातिया

​'बिग बॉस 15' फेम राजीव अदातिया ने हाल ही में परिणीति चोपड़ा संग फोटो शेयर की है। राजीव अदातिया ने दिखाया कि वो और परिणीति चोपड़ा साथ में पाइनएप्पल और जैलेपीनो पिज्जा खा रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "ये सिर्फ खाना नहीं बल्कि इमोशन है।"​

08 / 10
Share

जुड़वा बेटियों संग खेलती नजर आईं रुबीना दिलैक

​रुबीना दिलैक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह अपनी जुड़वा बेटियों के साथ खेलती नजर आईं। इस वीडियो में उनकी खुशी देखने लायक रही। ​

09 / 10
Share

जैस्मिन भसीन के लिए अली गोनी ने बनाया खाना

​जैस्मिन भसीन इन दिनों अपनी आंखों के कारण काफी परेशानी झेल रही हैं। लेकिन इन सब में अली गोनी उनकी मदद करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। हाल ही में अली गोनी ने जैस्मिन भसीन के लिए एक और टेस्टी खाना बनाया, जिसकी झलक एक्ट्रेस ने शेयर की है।​

10 / 10
Share

मालदीव में ऐश कर रही हैं टीना दत्ता

​टीवी की मशहूर एक्ट्रेस टीना दत्ता ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह मालदीव में एंजॉय करती नजर आईं। टीना दत्ता फोटो में बेहद ग्लैमरस लगीं।​