Top 10 TV Gossips 27 June: 'तेरी मेरी डोरियां' पर लगेगा ताला, रुपाली गांगुली ने लिखा CM ममता बनर्जी को पत्र

Top 10 TV Gossips 27 June: टीवी की दुनिया में हमेशा ही हंगामा मचा रहता है। आज का माहौल भी कुछ वैसा ही लग रहा है। जहां 'तेरी मेरी डोरियां' पर ताला लगने जा रहा है। तो वहीं रुपाली गांगुली ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है।

टीवी की 27 जून से जुड़ी 10 बड़ी खबरें
01 / 10

टीवी की 27 जून से जुड़ी 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 27 June: टीवी का गलियारा हमेशा ही मजेदार और चटपटी खबरों से भरा रहता है। आए दिन टीवी की दुनिया में ऐसी-ऐसी खबरें सुनने को मिलती हैं जो हैरान भी करती हैं और खुश भी। आज का हाल भी कुछ वैसा ही है। 'तेरी मेरी डोरियां' के फैंस के लिए बुरी खबर है कि शो जल्द ही बंद होने वाला है। वहीं रुपाली गांगुली ने हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-और पढ़ें

एल्विश यादव ने साई केतन राव को दी धमकी
02 / 10

एल्विश यादव ने साई केतन राव को दी धमकी

​साई केतन राव और लवकेश कटारिया की कई बार 'बिग बॉस ओटीटी 3' में लड़ाई हो गई है। वहीं अब एल्विश यादव का मामले पर रिएक्शन आया है। उन्होंने वीडियो शेयर कर कहा कि साई भाई बिग बॉस के बाहर की भी दुनिया है। इसलिए हमारे भाई से थोड़ा सही से पेश आना।​

गुम है किसी के प्यार में के मेकर्स ने शक्ति अरोड़ा को दिया सरप्राइज
03 / 10

'गुम है किसी के प्यार में' के मेकर्स ने शक्ति अरोड़ा को दिया सरप्राइज

​'गुम है किसी के प्यार में' के मेकर्स ने शक्ति अरोड़ा को तोहफे के साथ एक लेटर भेजा, जिसमें उन्होंने शक्ति अरोड़ा के काम के प्रति लग्न की तारीप की। साथ ही मेकर्स ने शक्ति अरोड़ा के साथ दोबारा काम करने की इच्छा भी जाहिर की।​

रुपाली गांगुली ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लिखा पत्र
04 / 10

रुपाली गांगुली ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लिखा पत्र

​रुपाली गांगुली ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर वहां घोड़ा गाड़ी के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मां की। एक्ट्रेस ने अपने पत्र में लिखा, "घोड़ा गाड़ी का इस्तेमाल करना लोगों के लिए हानिकारक है, साथ ही ये यातायात के लिए भी मुश्किलें बढ़ा सकता है। घोड़े और इंसान कई बार इससे घायल हो जाते हैं। जिन घोड़ों को चोट लगी होती है, उन्हें यूं ही छोड़ दिया जाता है।"​और पढ़ें

पवित्रा पुनिया संग ब्रेकअप के बाद एजाज खान ने बयां किया दर्द
05 / 10

पवित्रा पुनिया संग ब्रेकअप के बाद एजाज खान ने बयां किया दर्द

​एजाज खान ने पवित्रा पुनिया संग ब्रेकअप के बाद दर्द से उबरने के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "दिल टूटा, मैं ही जानता हूं कि मैं इससे कैसे उबर रहा हूं। आपके पास अच्छे दिन भी होते हैं और बुरे दिन भी। मैंने अपने प्यार में विश्वास नहीं खोया है। मैंने हमेशा ये जाना है कि अगर मैं सच्चा प्यार करूंगा तो मेरा प्यार जीतेगा।"​और पढ़ें

खतरों के खिलाड़ी 14 को छोड़ भारत लौट चुके हैं आसिम रियाज
06 / 10

'खतरों के खिलाड़ी 14' को छोड़ भारत लौट चुके हैं आसिम रियाज

​आसिम रियाज को लेकर खबर है कि उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी 14' के होस्ट रोहित शेट्टी से माफी मांगी थी। लेकिन अब वह भारत वापिस लौट चुके हैं। हालांकि उन्होंने पैपराजियों से बचने का फैसला किया है, क्योंकि उन्हें लग रहा है कि वह शो हार चुके हैं।​

इस दिन रिलीज होगा तेरी मेरी डोरियां  का आखिरी एपिसोड
07 / 10

इस दिन रिलीज होगा 'तेरी मेरी डोरियां' का आखिरी एपिसोड

​'तेरी मेरी डोरियां' बंद होने की कगार पर पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि शो का आखिरी एपिसोड 14 जुलाई को रिलीज होगा। बता दें कि मेकर्स ने नए सिरे से कहानी शुरू की थी, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ।​

संदीप सिकंद ने शिवानी कुमारी पर कसा तंज
08 / 10

संदीप सिकंद ने शिवानी कुमारी पर कसा तंज

​'बिग बॉस ओटीटी 3' की शिवानी कुमारी इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में संदीप सिकंद ने उनपर तंज कसा और कहा, "कोई शिवानी कुमारी को बंद कर सकता है। हमारे पास ओरिजनल मनीषा रानी है और हमें कोई और नहीं चाहिए।"​

बेटी की खातिर फिर राजीव सेन के साथ आईं चारू असोपा
09 / 10

बेटी की खातिर फिर राजीव सेन के साथ आईं चारू असोपा

​चारू असोपा और राजीव सेन का भले ही तलाक हो चुका है। लेकिन बेटी की खातिर अक्सर दोनों को साथ देखा जाता है। हाल ही में चारू असोपा अपनी बेटी को लेकर राजीव सेन के पास दुबई पहुंचीं। वहां दोनों ने अपनी बेटी के साथ जमकर मस्ती भी की।​

गोल्डन आउटफिट में ऐश्वर्या शर्मा ने दिखाई अदाएं
10 / 10

गोल्डन आउटफिट में ऐश्वर्या शर्मा ने दिखाई अदाएं

​ऐश्वर्या शर्मा ने अपने अंदाज से हमेशा सुर्खियां बटोरी हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीरें साजा की हैं, जिसमें वह गोल्डन कलर की ड्रेस पहने दिखाई दी थीं। इन फोटोज में ऐश्वर्या की अदाएं तारीफ के लायक रहीं।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited