Top 10 TV Gossips: पुलिसवाली बनकर छोटे पर्दे पर धाकड़ वापसी करेंगी हिमांशी, अली के चक्कर में जन्नत को लगी चोट

Top 10 TV Gossips 28 August, 2024: टीवी की दुनिया से आए दिन बड़ी-बड़ी खबरें सुनने को मिलती हैं। हाल ही में खबर आई कि हिमांशी पराशर छोटे पर्दे पर वापसी कर सकती हैं। वहीं 'लाफ्टर शेफ' के सेट पर अली गोनी के चक्कर में जन्नत जुबैर को चोट लग गई।

28 अगस्त से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें
01 / 10

28 अगस्त से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 28 August, 2024: टीवी की दुनिया से आए दिन बड़ी और चटपटी खबरें सुनने को मिलती हैं। ऐसा ही हाल 28 अगस्त का भी देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ 'तेरी मेरी डोरियां' फेम हिमांशी पराशर के हाथ नया शो लगा है और वह छोटे पर्दे पर धाकड़ वापसी कर सकती हैं। वहीं दूसरी ओर अली गोनी के कारण जन्नत जुबैर को चोट लग गई। वह वीडियो में इसकी शिकायत भी करती दिखीं। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी की बड़ी खबरों पर-और पढ़ें

बचपन से ही शोएब इब्राहिम के पीछे दीवानी होती थीं लड़कियां
02 / 10

बचपन से ही शोएब इब्राहिम के पीछे दीवानी होती थीं लड़कियां

​सबा इब्राहिम ने अपने भाई शोएब इब्राहिम के बारे में बताया कि लड़कियां हमेशा से ही उनकी दीवानी रही हैं। सबा ने बताया कि बचपन में भी लड़कियां उनके पास आकर बोलती थीं कि वो मेरे भाई को पसंद करती हैं।​

वंशज के सेट पर चल रही थी अंजली टटरारी और माहिर पंढी की दुश्मनी
03 / 10

'वंशज' के सेट पर चल रही थी अंजली टटरारी और माहिर पंढी की दुश्मनी

​'वंशज' कलाकार अंजली टटरारी और माहिर पंढी को लेकर खबर आई है कि दोनों की सेट पर दुश्मनी चल रही थी। वे एक-दूजे को नजरअंदाज करने की कोशिश करते थे। यहां तक कि वे मीडिया के सामने भी एक साथ इंटरव्यू देने से कतराते थे।​

अली गोनी के कारण लगी जन्नत जुबैर को चोट
04 / 10

अली गोनी के कारण लगी जन्नत जुबैर को चोट

​जन्नत जुबैर ने बताया कि अली गोनी के कारण उनका नाखून टूट गया, जिससे उनकी उंगली से खून बहने लगा। जन्नत जुबैर ने बताया कि उन्होंने अपने बर्थडे के लिए करीब 3 साल बाद नेल एक्सटेंशन कराए थे, लेकिन अली गोनी के कारण वो नाखून टूट गया।​

हिमांशी पराशर के हाथ लगा मैडम सर 2
05 / 10

हिमांशी पराशर के हाथ लगा 'मैडम सर 2'

​'मैडम सर 2' की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है। हाल ही में शो के लिए 'तेरी मेरी डोरियां' फेम हिमांशी पराशर का नाम सामने आया है, जिसे लेकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं।​

द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो को नहीं मिल रहा भाव
06 / 10

'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' को नहीं मिल रहा भाव?

​'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' को लेकर राजीव ठाकुर से पूछा गया कि नेटफ्लिक्स पर शो को इतना भाव नहीं मिल रहा है। इसपर उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता तो शो का दूसरा सीजन बिल्कुल भी नहीं आता। तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि शो को लोग देख नहीं रहे हैं। बस हां दर्शकों को टीवी से हटाकर नेटफ्लिक्स पर सेट कर दिया गया है।​और पढ़ें

दिव्यांका त्रिपाठी ने गार्डन में बिताए सुकून के पल
07 / 10

दिव्यांका त्रिपाठी ने गार्डन में बिताए सुकून के पल

​दिव्यांका त्रिपाठी ने अपनी कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह गार्डन में बैठकर सुकून के पल बिताती नजर आईं। उनकी फोटो देख फैंस भी खूबसूरती के दीवाने हो गए।​

तारक मेहता का उल्टा चश्मा नहीं छोड़ रहे मंदार चंदवाडकर
08 / 10

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' नहीं छोड़ रहे मंदार चंदवाडकर

​एक्टर मंदार चंदवाडकर को लेकर यू-ट्यूब पर अफवाह थी कि वह 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को अलविदा कह सकते हैं। लेकिन उन्होंने वीडियो पोस्ट कर खुद ही अफवाहों को किनारे कर दिया है। उनका कहना है कि इस तरह की किसी भी बात पर विश्वास न करें।​

देबिना बनर्जी ने बनाया बेटियों को राधा-कृष्ण
09 / 10

देबिना बनर्जी ने बनाया बेटियों को राधा-कृष्ण

​देबिना बनर्जी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल से जन्माष्टमी सेलिब्रेशन का वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अपनी बेटियों को राधा-कृष्ण बनाई नजर आई। वहीं खुद देबिना ने मैय्या यशोदा का लुक अपनाया था।​

बीच पर शमा सिकंदर ने दिखाई अदाएं
10 / 10

बीच पर शमा सिकंदर ने दिखाई अदाएं

​ब्लैक ड्रेस पहनकर शमा सिकंदर बीच पर अदाएं देती नजर आईं। शमा सिकंदर ने इससे जुड़ा अपना वीडियो साझा किया है, जिसमें उनका लुक बेहद खूबसूरत लगा।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited