Top 10 TV Gossips 28 May: फूट-फूटकर रोती नजर आईं आयशा खान, उर्फी के बाद अब सोमी खान के गले पर दिखी लव बाइट

Top 10 TV Gossips 28 May: टीवी की दुनिया में काफी हलचल मची हुई है। आयशा खान गजा पर हुई इजरायली एयरस्ट्राइक के कारण रोती नजर आईं। वहीं दूसरी ओर सोमी खान अपनी लव बाइट के कारण चर्चा में आ गई हैं।

28 मई से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें
01 / 10

28 मई से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 28 May: टीवी के गलियारे में ये पूरे महीने ही हलचल मची रही। आज भी टीवी की दुनिया से कई बड़ी खबरें सुनने को मिलीं, जिसने लोगों को हैरान भी किया और खुश भी। 'बिग बॉस 17' से अपनी पहचान बनाने वाली आयशा खान इजरायल द्वारा गजा पर की गई एयरस्ट्राइक को लेकर फूट-फूटकर रोती नजर आईं। वहीं दूसरी ओर दीपिका चिखलिया ने बताया कि वह 'राम तेरी गंगा मैली' का ऑडिशन देने गई थीं। इसी तरह की टीवी की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-और पढ़ें

बिग बॉस को दो बार ठुकरा चुकी हैं सायली सालुंखे
02 / 10

'बिग बॉस' को दो बार ठुकरा चुकी हैं सायली सालुंखे

​टीवी एक्ट्रेस सायली सालुंखे को दो बार 'बिग बॉस' ऑफर हुआ। लेकिन दोनों ही बार एक्ट्रेस ने इसे ठेंगा दिखा दिया। सायली का कहना है कि वह बिग बॉस मैटेरियल नहीं हैं। वह डांस आधारित या फिर स्टंट वाले शो में हिस्सा लेना बेहतर समझती हैं।​

रुपाली गांगुली संग झगड़े पर बोले सुधांशु पांडे
03 / 10

रुपाली गांगुली संग झगड़े पर बोले सुधांशु पांडे

​सुधांशु पांडे ने रुपाली गांगुली संग मतभेद की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। सुधांशु पांडे का कहना है कि हमारे बीच ऐसी कोई परेशानी नहीं है। बस सेट पर काम के वक्त कई बार हमारे बीच क्रिएटिव डिफ्रेंस हो जाते हैं। सुधांशु का कहना है कि शूटिंग के वक्त किसी सीन को लेकर उनके बीच विवाद होता है, लेकिन वो जल्द ही खत्म हो जाता है।​और पढ़ें

दीपिका चिखलिया को मिली थी राम तेरी गंगा मैली
04 / 10

दीपिका चिखलिया को मिली थी 'राम तेरी गंगा मैली'

​'रामायण' की सीता बन सबके दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने 'राम तेरी गंगा मैली' के लिए ऑडिशन दिया था। लेकिन फिल्म के वक्त वह केवल 17 साल की थीं, जिससे उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया। हालांकि जब उन्होंने फिल्म देखी तो वह हैरान रह गई थीं।​

फूट-फूटकर रोती दिखीं आयशा खान
05 / 10

फूट-फूटकर रोती दिखीं आयशा खान

​आयशा खान ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह गाजा पर हुई इजरायली एयरस्ट्राइक को लेकर रोती नजर आईं। फिलिस्तीनियों की तकलीफ पर आयशा खान का दर्द छलका। उन्होंने कहा, "हम यहां अपनी बेहतर जिंदगी जी रहे हैं और ये देखकर दिल टूट रहा है कि कुछ लोग बहुत ही खराब स्थिति में हैं। उन्हें जलाया जा रहा है, मारा जा रहा है। मैंने अभी वीडियो देखा, जिसमें रफाह में शरणार्थियों को जला दिया गया। मुझे नहीं मालूम कि दुनिया कैसे काम करती है, लेकिन मैं दुआ करती हूं कि ये सब खत्म हो।"​और पढ़ें

निक्की तंबोली ने ब्लैक आउटफिट में दिखाई अदाएं
06 / 10

निक्की तंबोली ने ब्लैक आउटफिट में दिखाई अदाएं

​निक्की तंबोली अपने बेबाक अंदाज के लिए खूब चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह ब्लैक आउटफिट में जलवा बिखेरती नजर आईं।​

गुम है किसी के प्यार में से जुड़े किरदार पर बोले करणवीर बोहरा
07 / 10

'गुम है किसी के प्यार में' से जुड़े किरदार पर बोले करणवीर बोहरा​

​करणवीर बोहरा ने 'गुम है किसी के प्यार में' में एंट्री की है, जिसमें वह पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में नजर आएंगे। करणवीर बोहरा ने बताया कि वह इस शो केल लिए बेहद एक्साइटेड हैं। उनका किरदार सवि और ईशान की जिंदगी में नई परेशानियां खड़ी करेगा।​

उड़ने की आशा में होगी नई एंट्री
08 / 10

'उड़ने की आशा' में होगी नई एंट्री

​कंवर ढिल्लों स्टारर 'उड़ने की आशा' में 'कुंडली भाग्य' की नेहा दिवाकर एंट्री करती नजर आएंगी। शो में वह शांति का रोल अदा करती दिखेंगी जो कि सचिन की दोस्त होगी। हालांकि शो में वह सायली की मददद करती नजर आएंगी।​

तेरी मेरी डोरियां से होगी इस कलाकार की छुट्टी
09 / 10

'तेरी मेरी डोरियां' से होगी इस कलाकार की छुट्टी

​'तेरी मेरी डोरियां' से एक्टर योगेंद्र विक्रम सिंह की छुट्टी होने जा रही है। बताया जा रहा है कि शो में उनका किरदार खत्म होने को आ गया है। ऐसे में वह जल्द ही शो छोड़ सकते हैं।​

बिग बॉस 12 फेम सोमी खान के गले पर दिखी लव बाइट
10 / 10

'बिग बॉस 12' फेम सोमी खान के गले पर दिखी लव बाइट

​'बिग बॉस 12' फेम सोमी खान ने आदिल खान दुर्रानी के साथ एक वीडियो शेयर किया है। लेकिन वीडियो में सबसे ज्यादा ध्यान उनके गले पर मौजूद निशान ने खींचा, जिसे लोगों ने लव बाइट का नाम दे दिया है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited