Top 10 TV Gossips: BB OTT 3 जीतने के बाद दुल्हन बनेंगी सना मकबूल, TV पर नए सीजन के साथ लौटेगा 'शरारत'!

Top 10 TV Gossips 3 August: टीवी की दुनिया से आज कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। जहां सना मकबूल ने अपनी शादी पर चुप्पी तोड़ी है। वहीं दूसरी ओर अटकलें लग रही हैं कि टीवी पर 'शरारत' नए सीजन के साथ लौट सकता है।

टीवी की आज से जुड़ी 10 बड़ी खबरें
01 / 10

टीवी की आज से जुड़ी 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 3 August, 2024: टीवी की दुनिया हमेशा ही बड़ी खबरों से भरी रहती है। आए दिन इंडस्ट्री से चटपटी और मसालेदार गपशप सुनने को मिलती है। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही लग रहा है। जहां 'बिग बॉस ओटीटी 3' की विजेता बनीं सना मकबूल ने बताया कि वह जीत के बाद शादी की तैयारियां करेंगी। वहीं 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में नया ट्विस्ट आया है, जिसके तहत कंटेस्टेंट्स अपनी रकम को दोगुना कर सकते हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं आज की इन बड़ी खबरों पर-और पढ़ें

सोनी टीवी छोड़ अब सब टीवी पर टेलीकास्ट होगा श्रीमद रामायण
02 / 10

सोनी टीवी छोड़ अब सब टीवी पर टेलीकास्ट होगा 'श्रीमद रामायण'

​टीवी का चर्चित सीरियल 'श्रीमद रामायण' अब सोनी टीवी से हटाकर सब टीवी पर शिफ्ट किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि शो 12 अगस्त से सब टीवी पर टेलीकास्ट होगा। क्योंकि उस टाइम स्लॉट पर 'कौन बनेगा करोड़पति 16' शुरू होने वाला है और मेकर्स 'श्रीमद रामायण' को बंद नहीं कर सकते हैं।​

टीवी पर फिर लौट रहा है शरारत
03 / 10

टीवी पर फिर लौट रहा है शरारत

​टीवी के चर्चित सीरियल 'शरारत' ने सबका खूब दिल जीता है। लोग इसे आज भी खूब पसंद करते हैं। लेकिन हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख अनुमान लग रहा है कि शरारत दोबारा टीवी पर आ सकता है। दरअसल, इसमें श्रुति सेठ, सिंपल कॉल और करणवीर बोहरा साथ नजर आए।​

आरती सिंह और दीपक चौहान ने शाहरुख और काजोल के गाने को किया रिक्रिएट
04 / 10

आरती सिंह और दीपक चौहान ने शाहरुख और काजोल के गाने को किया रिक्रिएट

​'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में शाहरुख खान काजोल की ओर ट्रेन से हाथ बढ़ाते हैं। वहीं अब आरती और दीपक चौहान ने इसे रिक्रिएट किया। दोनों ने इससे जुड़ा वीडियो भी साझा किया है।​

राहुल वैद्य और दिशा परमार ने खरीदी नई कार
05 / 10

राहुल वैद्य और दिशा परमार ने खरीदी नई कार

​राहुल वैद्य और दिशा परमार ने नई रेंज रोवर कार खरीदी है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी साझा की हैं। दिशा ने पतिदेव को इसकी बधाई देते हुए लिखा, "तुम्हारे ऊपर बहुत गर्व है बेबी।"​

जलपरी की तरह ऐश्वर्या शर्मा ने पानी में लगाया गोता
06 / 10

जलपरी की तरह ऐश्वर्या शर्मा ने पानी में लगाया गोता

​ऐश्वर्या शर्मा ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जलपरी की तरह पूल में तैरती नजर आईं। ऐश्वर्या शर्मा का ये वीडियो देख फैंस भी उनके अंदाज को सराह रहे हैं।​

प्रिंस नरुला ने मनाया प्रेग्नेंट युविका का जन्मदिन
07 / 10

प्रिंस नरुला ने मनाया प्रेग्नेंट युविका का जन्मदिन

​प्रिंस नरुला ने बीते दिन अपनी खूबसूरत पत्नी युविका चौधरी का जन्मदिन मनाया। बता दें कि दोनों जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाले हैं। प्रिंस ने युविका को बधाई देते हुए लिखा, "मेरी बेबी डॉल को जन्मदिन की खूब सारी बधाई। बस अब हमारा ये लास्ट बर्थडे है जो सिंगल है, इसके बाद सबका सेंटर आ जाएगा।"​

बिग बॉस ओटीटी 3 जीतने के बाद शादी करेंगी सना मकबूल
08 / 10

'बिग बॉस ओटीटी 3' जीतने के बाद शादी करेंगी सना मकबूल

​सना मकबूल से 'बिग बॉस ओटीटी 3' के बाद पूछा गया कि क्या अब वह शादी करने वाली हैं। इसपर उन्होंने कहा, "हां बिल्कुल, बात चल रही है। हो सकता है इस साल या अगले साल। लेकिन शादी का विचार चल रहा है। मैं मना नहीं करूंगी।"​

प्रिंटेड जंप सूट में प्यारी लगीं टीना दत्ता
09 / 10

प्रिंटेड जंप सूट में प्यारी लगीं टीना दत्ता

​टीना दत्ता ने मालदीव से जुड़ी फोटोज शेयर कीं, जिसमें वह प्रिंटेड जंप सूट पहने नजर आईं। फोटोज में उनका लुक देखने लायक रहा। बता दें कि एक्ट्रेस परिवार संग मालदीव घूम रही हैं।​

कौन बनेगा करोड़पति 16 में अपनी कमाई को दोगुना कर सकते हैं कंटेस्टेंट्स
10 / 10

'कौन बनेगा करोड़पति 16' में अपनी कमाई को दोगुना कर सकते हैं कंटेस्टेंट्स

​'कौन बनेगा करोड़पति 16' में दुगनास्त्र नाम से ट्विस्ट लाया गया है। इसके तहत कंटेस्टेंट से सुपर सवाल पूछा जाएगा, जिसमें उनसे किसी भी तरह की लाइफलाइन नहीं मिलेगी। अगर कंटेस्टेंट सवाल का सही जवाब देता है तो वह 'दुग्नास्त्र' का इस्तेमाल कर सकता है। वह प्रश्न 6 से लेकर 10 के बीच किसी भी सवाल की राशि को दोगुना कर सकता है।​और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited