Top 10 TV Gossips 3 June: 3 महीने में बंद हो जाएगा YRKKH, उर्फी जावेद ने बताया TV इंडस्ट्री का काला सच

Top 10 TV Gossips 3 June: टीवी की दुनिया में इन दिनों हलचल मची हुई है। जहां उर्फी जावेद ने इंडस्ट्री से जुड़ा काला सच जमाने के सामने खोला है तो वहीं दलजीत कौर को पति निखिल पटेल की ओर से नोटिस मिला है।

3 जून से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें
01 / 10

3 जून से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 3 June: टीवी के गलियारे में आए दिनों की तरह आज भी हलचल मची हुई है। आए दिन छोटे पर्दे की दुनिया से बड़ी-बड़ी खबरें सुनने को मिलती हैं। आज ही टीवी के गलियारे से पता चला कि दलजीत कौर की शादी अब टूटने की कगार पर है, क्योंकि उनके पति निखिल पटेल ने उन्हें नोटिस भी भेज दिया है। वहीं दूसरी ओर उर्फी जावेद ने टीवी इंडस्ट्री के काले सच के बारे में बताया है, जो कि लोगों को हैरान कर सकता है। वहीं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को लेकर खबर थी कि शो बंद होने वाला है, जिसकी सच्चाई अब सामने आई है। तो चलिए एक नजर डालते हैं आज की ऐसी ही 10 बड़ी खबरों पर-और पढ़ें

टीवी पर वापसी करेंगी अनीता हसनंदानी
02 / 10

टीवी पर वापसी करेंगी अनीता हसनंदानी

​टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी छोटे पर्दे पर लौटने के लिए तैयार हैं। वह अश्नूर कौर और जैन इमाम के साथ शो में मुख्य भूमिका अदा करती नजर आएंगी। हालांकि शो में उनका रोल वैंप का होगा।​

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए तेजस्वी प्रकाश के इस कदम ने जीता दिल
03 / 10

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए तेजस्वी प्रकाश के इस कदम ने जीता दिल

​नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तेजस्वी प्रकाश का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस का रवैया देख लोग उनपर प्यार लुटा रहे हैं। दरअसल, तेजस्वी प्रकाश एक इवेंट में एंट्री कर रही थीं। लेकिन नवाजुद्दीन सिद्दीकी वहां से निकल रहे थे। उन्हें देख तेजस्वी साइड हो गईं और एक्टर को रास्ता मिल गया। तेजस्वी प्रकाश के इस अंदाज की लोग तारीफ कर रहे हैं।​और पढ़ें

रिद्धी डोगरा ने नंदमुरी बालकृष्ण की हरकतों पर जताया गुस्सा
04 / 10

रिद्धी डोगरा ने नंदमुरी बालकृष्ण की हरकतों पर जताया गुस्सा

​नंदमुरी बालकृष्ण ने स्टेज पर एक्ट्रेस अंजली को धक्का दिया था। इस बात पर अब एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि एक महिला पुरुष की बचकाना हरकत पर लाखों दफा हंसती है, क्योंकि दुनिया उस इंसान की हर बेवकूफी के आड़े आ जाती है। खासकर उस पुरुष के जो ऊंची पॉजिशन पर हों।​

प्रतीक्षा होनमुखे संग अफेयर पर बोले शहजादा धामी
05 / 10

प्रतीक्षा होनमुखे संग अफेयर पर बोले शहजादा धामी

​शहजादा धामी को लेकर कहा जा रहा था कि उनका प्रतीक्षा होनमुखे संग अफेयर है और दोनों सेट पर भी साथ ही रहते थे। लेकिन अब शहजादा ने बताया कि उन्होंने कभी प्रतीक्षा होनमुखे को डेट नहीं किया। जबकि दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे। शहजादा ने बताया उनकी और प्रतीक्षा की अफेयर की खबर से एक्ट्रेस के परिवार पर असर पड़ा था।​और पढ़ें

दलजीत कौर को निखिल पटेल ने भेजा नोटिस
06 / 10

दलजीत कौर को निखिल पटेल ने भेजा नोटिस

​निखिल पटेल अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला कर चुके हैं। उन्होंने दलजीत कौर को भी लीगल नोटिस भेजा है, जिसमें कहा गया है कि एक्ट्रेस अपना सामान केन्या से ले आएं, वरना उसे दान कर दिया जाएगा।​

अप्सरा सी खूबसूरत लगीं प्रियंका चाहर चौधरी
07 / 10

अप्सरा सी खूबसूरत लगीं प्रियंका चाहर चौधरी

​प्रियंका चाहर चौधरी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह बॉडीकॉन ड्रेस पहन अप्सरा सी खूबसूरत लगीं। इन तस्वीरों को देख फैंस भी दिल हार बैठे।​

बंद नहीं हो रहा ये रिश्ता क्या कहलाता है
08 / 10

बंद नहीं हो रहा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'

​ये रिश्ता क्या कहलाता है को लेकर खबर आई थी कि चैनल ने इसकी गिरती टीआरपी को देखते हुए मेकर्स को नोटिस भेजा है। साथ ही खबर थी कि शो 3 महीने में बंद जो जाएगा। लेकिन फिल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक, शो को ऐसा कोई अल्टीमेटम नहीं मिला है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की गिरती टीआरपी के लिए आंतरिक तौर पर बात हुई थी, लेकिन अभी इसे बंद नहीं किया जा रहा।​और पढ़ें

गुम है किसी के प्यार में में बनी रहेंगी हरिणी
09 / 10

'गुम है किसी के प्यार में' में बनी रहेंगी हरिणी

'गुम है किसी के प्यार में' को लेकर खबर है कि शो में हरिणी का रोल अदा करने वाली अंकिता खरे कहीं नहीं जाएंगी। वह शो में अहम भूमिका अदा करेंगी। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है।

टीवी सेट पर उर्फी जावेद के साथ हुआ था दुर्व्यवहार
10 / 10

टीवी सेट पर उर्फी जावेद के साथ हुआ था दुर्व्यवहार

​उर्फी जावेद ने बताया कि टीवी शो के सेट पर उनके साथ भी दुर्व्यवहार हो चुका है। उर्फी के मुताबिक, मेकर्स सभी स्टार्स से सेट पर बुरा व्यवहार करते थे। उनकी नजर में कलाकारों की कोई इज्जत नहीं होती थी। उर्फी जावेद ने बताया कि उन्हें तेज बुखार में भी काम करने के लिए बुलाया गया था।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited