Top 10 TV Gossips 3 May: करण पटेल के हाथ लगी बॉलीवुड फिल्म, विदाई में मां के गले लग फूट-फूटकर रोईं आरती सिंह

Top 10 TV Gossips 3 May: टीवी की आबोहवा आज कई बड़ी खबरों से पटी हुई है। जहां करण पटेल की झोली में बॉलीवुड फिल्म गिरती नजर आ रही है तो वहीं आरती सिंह की विदाई का वीडियो सामने आया है, जिसे देख कोई भी भावुक हो जाए।

टीवी की आज से जुड़ी 10 बड़ी खबरें
01 / 10

टीवी की आज से जुड़ी 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 3 May: टीवी इंडस्ट्री में भी बॉलीवुड की तरह हमेशा ही उथल-पुथल मची होती है। आए दिन टीवी एंटरटेनमेंट गलियारे से बड़ी खबरें सुनाई देती हैं, जो लोगों को परेशान भी करती हैं और उन्हें खुश भी करती हैं। इसी तरह की खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। जहां करण पटेल को बॉलीवुड फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है तो वहीं आरती सिंह ने अपनी विदाई का एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख किसी की भी आंख में आंसू आ जाए। इसी तरह की बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी की उन 10 बड़ी खबरों पर-और पढ़ें

शिवांगी और कुशाल टंडन ने सगाई की खबरों पर तोड़ी चुप्पी
02 / 10

शिवांगी और कुशाल टंडन ने सगाई की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

​शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन ने सगाई की खबरों पर विराम लगा दिया है। कुशाल टंडन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो पोस्ट कर लिखा, "मेरी सगाई है और मुझे ही नहीं पता। मैं इस वक्त मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग के लिए थाईलैंड में हूं।" वहीं शिवांगी जोशी ने लिखा, "मुझे रूमर्स पसंद हैं, क्योंकि इनसे मुझे अपने बारे में ऐसी चीजें जानने का मौका मिलता है, जो मुझे मेरे बारे में पता ही नहीं थीं।"​और पढ़ें

भारती सिंह हुईं अस्पताल में भर्ती
03 / 10

भारती सिंह हुईं अस्पताल में भर्ती

​भारती सिंह सर्जरी के लिए तीन दिन से अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने ये बात व्लॉग के जरिए अपने फैंस से साझा की। कॉमेडियन ने बताया कि उनका बेटा गोला घर पर अकेला है।​

बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा बनना चाहती हैं मायरा धरती मेहरा
04 / 10

'बिग बॉस ओटीटी 3' का हिस्सा बनना चाहती हैं मायरा धरती मेहरा

​एक्ट्रेस मायरा धरती मेहरा 'बिग बॉस ओटीटी 3' का हिस्सा बनना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह शो में क्या करेंगी। बस वह 'बिग बॉस' का अनुभव लेना चाहती हैं।​

सांवले रंग के कारण सहबान अजीम ने झेली मुसीबतें
05 / 10

सांवले रंग के कारण सहबान अजीम ने झेली मुसीबतें

​एक्टर सहबान अजीम ने बताया कि उन्हें सांवले रंग के कारण करियर में परेशानियां हुई थीं। सहबान अजीम के मुताबिक, परिवार में भी हर कोई सवाल करता था कि जब सबका रंग गोरा है तो ये सांवला कैसे। एक्टर ने बताया कि करियर के शुरुआत में उन्हें पर्दे पर गोरा दिखाने की कोशिश की जाती थी।​

गुरचरण सिंह जानबूझकर हुए गुमशुदा
06 / 10

गुरचरण सिंह जानबूझकर हुए गुमशुदा

​गुरचरण सिंह बीते कई दिनों से लापता हैं। इस मामले पर अब पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि गुरचरण जानबूझकर गायब हुए हैं। उन्होंने अपना फोन पालम क्षेत्र में ही छोड़ दिया था और सीसीटीवी कैमरे में भी एक ई-रिक्शा से दूसरे में जाते दिखे थे।​

करण पटेल के हाथ लगी बॉलीवुड फिल्म
07 / 10

करण पटेल के हाथ लगी बॉलीवुड फिल्म

​करण पटेल के हाथ बॉलीवुड फिल्म लगी है। दरअसल, उन्हें शशांक खैतान की मूवी के लिए अप्रोच किया गया है, जो कि धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनेगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि ये मूवी 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' है।​

पारस कलनावत संग म्यूजिक वीडियो में दिखेंगी मन्नारा चोपड़ा
08 / 10

पारस कलनावत संग म्यूजिक वीडियो में दिखेंगी मन्नारा चोपड़ा

​पारस कलनावत ने 'कुंडली भाग्य' से लोगों का खूब दिल जीता है। जल्द ही वह मन्नारा चोपड़ा के साथ म्यूजिक वीडियो में दिखाई देंगे। दोनों अर्मेनिया में शूटिंग कर रहे हैं और वहां रहते हुए उन्होंने फोटो भी शेयर की है।​

लहरों के बीच रोमांटिक हुए अली गोनी और जैस्मिन भसीन
09 / 10

लहरों के बीच रोमांटिक हुए अली गोनी और जैस्मिन भसीन

​अली गोनी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह और जैस्मिन भसीन एक यॉट पर एंजॉय करते दिखे। समंदर की लहरों के बीच दोनों का रोमांस देखने लायक रहा।​

विदाई में फूट-फूटकर रोईं आरती सिंह
10 / 10

विदाई में फूट-फूटकर रोईं आरती सिंह

​आरती सिंह ने अपनी शादी से जुड़ा वीडियो शेयर किया है, जो कि विदाई के वक्त का है। आरती सिंह वीडियो में अपनी मां और भाई के गले लग कर रोतीं नजर आईं। उनकी विदाई पर परिवार के हर सदस्य की आंख में आंसू दिखा।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited