Top 10 TV Gossips: 'अनुपमा' छोड़ते ही सुधांशु पांडे ने बताया राजन शाही का सच, TMKOC में वापसी करेंगे भव्य गांधी!
Top 10 TV Gossips 3 September, 2924: टीवी की दुनिया से हमेशा ही बड़ी खबरें सुनने को मिलती हैं। आज का हाल भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ आयशा सिंह को 'बिग बॉस 18' के लिए अप्रोच किया गया है तो वहीं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में भव्य गांधी ने वापसी की इच्छा रखी है।
टीवी की दुनिया की 10 बड़ी खबरें
Top 10 TV Gossips 3 September, 2924: टीवी का गलियारा हमेशा ही बड़ी खबरों से भरा पड़ा रहता है। चाहे किसी कलाकार के करियर से जुड़ी हो या फिर शो से जुड़ी हो, टीवी के सितारे अक्सर चर्चा में छाए रहते हैं। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ 'गुम है किसी के प्यार में' की आयशा सिंह को 'बिग बॉस 18' के लिए अप्रोच किया गया है। वहीं दूसरी ओर भव्य गांधी ने बताया है कि वह 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में वापसी करना चाहते हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी की उन खबरों पर-
टीएमकेओसी में वापसी करना चाहते हैं भव्य गांधी
भव्य गांधी ने टेली टॉक संग बातचीत के दौरान बताया कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सभी कलाकारों से आज भी उनकी बॉन्डिंग अच्छी है। भव्य गांधी ने कहा कि मैं टीएमकेओसी में बतौर मेहमान जाना चाहता हूं और वहां अपनी फिल्म का प्रमोशन करना चाहता हूं।
'अनुपमा' में नया वनराज बनेंगे रोनित रॉय
'अनुपमा' में वनराज के लिए पंकित ठक्कर का नाम सामने आया है। लेकिन टेली चक्कर ने फैंस के साथ पोल शेयर किया था, जिसमें सबसे ज्यादा लोगों ने रोनित रॉय को चुना। ऐसे में कहा जा सकता है कि लोग वनराज के तौर पर रोनित रॉय को देखना चाहते हैं।
'गुम है किसी के प्यार में' की आयशा सिंह को मिला 'बिग बॉस 18' का ऑफर
'गुम है किसी के प्यार में' की आयशा सिंह को लेकर खबर है कि उन्हें 'बिग बॉस 18' के लिए अप्रोच किया गया है। आयशा सिंह को सीजन 17 के लिए भी बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने शो रिजेक्ट कर दिया था।
राजन शाही संग तकरार की खबरों पर बोले सुधांशु पांडे
सुधांशु पांडे ने राजन शाही संग तकरार की खबरों पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा, "जब आप कहते हैं कि खबर है तो वो खबर ही होती है। और अफवाह को अफवाह ही रहने देना चाहिए। उसको सच्चाई में बदलने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। मुझे ऐसा लगता है, क्योंकि फिर उससे चीजें सिर्फ उलझती ही हैं।"
युविका चौधरी ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
युविका चौधरी ने मैटरनिटी फोटोशूट से जुड़ी तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह अप्सरा सी खूबसूरत लगीं। युविका चौधरी व्हाइट गाउन में नजर आईं, जिसमें उनकी खूबसूरती कमाल की थी।
एजाज खान की जिंदगी में फिर आया प्यार
एजाज खान को अंधेरी ईस्ट के नाइट क्लब में एक मिस्ट्री गर्ल के साथ रोमांटिक होते देखा गया। एजाज खान से जुड़ी ये जानकारी करीबी सूत्र ने दी है जो उसी नाइट क्लब में मौजूद था। हालांकि अभी तक ये नहीं साफ हो पाया है कि वह मिस्ट्री गर्ल कौन थी।
शालीन भनोट के लिए रोहित शेट्टी के पास मुंबई पुलिस ने किया फोन
'खतरों के खिलाड़ी 14' में रोहित शेट्टी ने बताया कि शालीन भनोट के बारे में पूछने के लिए मुंबई पुलिस ने उन्हें फोन किया था। रोहित शेट्टी ने इस सिलसिले में कहा, "शालीन वो फुटेज के लइए परेशान हो गए, मुंबई में जितने सीसीटीवी हैं, सबपर सुबह निकलकर पोज मारता है। हद तो तब हुई कि मैं गाड़ी रिवर्स कर रहा हूं और शालीन उधर खड़ा है। मुझसे मिलने नहीं आया, रिवर्स कैमरा है ना तो उधर पोज देने के लिए खड़ा था।"
टीना दत्ता ने शेयर की मालदीव की पुरानी यादें
टीना दत्ता भले ही मालदीव से भारत लौट चुकी हैं, लेकिन उनकी यादें अभी खत्म नहीं हुई हैं। टीना दत्ता ने मालदीव की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह बेहद प्यारी लगीं।
गुपचुप शादी की खबरें उड़ते ही पवित्रा पुनिया ने बताया सच
पवित्रा पुनिया की कल तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें वह मांग में सिंदूर और हाथ-पैर पर मेहंदी लगाए नजर आईं। इसपर पवित्रा पुनिया ने कहा, "मैंने शादी नहीं की है। मैं एक मंदिर गई थी और वो केवल तिलक था। शादी अभी मेरा एजेंडा नहीं है। मैं पिता को खोने के बाद और भाई की बीमारी से बहुत चीजों से गुजर रही हूं।"
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited