Top 10 TV Gossips 30 April: 'अनुपमा' को अचानक ठुकरा गया ये स्टार, जैस्मिन भसीन ने शेर के साथ क्लिक कराईं फोटोज

Top 10 TV Gossips 30 April: टीवी की दुनिया से कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। जहां 'अनुपमा' को अधिक मेहता ने अचानक ही अलविदा कह दिया है। वहीं जैस्मिन भसीन ने जंगल सफारी के दौरान शेर के साथ फोटोज क्लिस कराई हैं।

टीवी की आज से जुड़ी 10 बड़ी खबरें
01 / 10

टीवी की आज से जुड़ी 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 30 April: टीवी की दुनिया आज भी कई बड़ी खबरों से पटी हुई है। जहां किसी के हाथ नया शो लगा है तो वहीं कोई छुट्टियां मनाने में लगा हुआ है। 'अनुपमा' को ठुकराते ही एक्टर अधिक मेहता के हाथ नया शो लग गया है, जिसमें वह लीड रोल अदा करते नजर आएंगे। उनसे इतर 'कुमकुम भाग्य' में भी नई एंट्री होने वाली है। दूसरी ओर सुरभि चंदना ने अपनी केरल से जुड़ी फोटोज शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं आज की 10 बड़ी खबरों पर-और पढ़ें

कुमकुम भाग्य में हुई इस हसीना की एंट्री
02 / 10

'कुमकुम भाग्य' में हुई इस हसीना की एंट्री

​'कुमकुम भाग्य' में लगातार ट्विस्ट पर ट्विस्ट आ रहे हैं। अब शो में 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' एक्ट्रेस आरुषी ठक्कर की एंट्री हुई है जो शो में अहम भूमिका अदा करती नजर आएंगी।​

बीच पर एंजॉय करती दिखीं श्वेता तिवारी
03 / 10

बीच पर एंजॉय करती दिखीं श्वेता तिवारी

​श्वेता तिवारी ने अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह परिवार संग बीच पर एंजॉय करती नजर आईं। इस दौरान उनका ग्लैमरस अंदाज देखने लायक रहा।​

शेर के आगे-पीछे घूमती गईं जैस्मिन भसीन
04 / 10

शेर के आगे-पीछे घूमती गईं जैस्मिन भसीन

​जैस्मिन भसीन इन दिनों वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी में वक्त बिता रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं, जिसमें वह शेर के साथ पोज देती नजर आईं।​

सुरभि चंदना ने शेयर की केरल से जुड़ी तस्वीरें
05 / 10

सुरभि चंदना ने शेयर की केरल से जुड़ी तस्वीरें

​सुरभि चंदना और करण शर्मा इन दिनों खूब छुट्टियां बिता रहे हैं। क्वालिटी टाइम बिताने दोनों केरल गए हुए थे, जिससे जुड़ी तस्वीरें भी अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।​

भारती सिंह की झोली में गिरा नया शो
06 / 10

भारती सिंह की झोली में गिरा नया शो

​कलर्स पर जल्द ही लाफ्टर से भरपूर शो 'लाफ्टर शेफ' शुरू होने वाला है, जिसे भारती सिंह होस्ट करती नजर आएंगी। इस शो में शेफ हरपाल सिंह सोखी जज की भूमिका निभाएंगे।​

अर्जुन बिजलानी की फिर चमकी किस्मत
07 / 10

अर्जुन बिजलानी की फिर चमकी किस्मत

​अर्जुन बिजलानी का शो 'प्यार का पहला अध्याय: शिव शक्ति' बंद होने वाला है। खास बात तो यह है कि इस शो के तुरंत बाद अर्जुन के हाथ एक और प्रोजेक्ट लग गया है। दरअसल, वह 'डांस दीवाने' में बतौर होस्ट दिखाई देंगे।​

अनुपमा छोड़ते ही अधिक मेहता की झोली में गिरा नया शो
08 / 10

'अनुपमा' छोड़ते ही अधिक मेहता की झोली में गिरा नया शो

​'अनुपमा' में अधिक का रोल अदा करने वाले अधिक मेहता की झोली में नया शो गिरा है। वह 'मिल के भी हम न मिले' में मुख्य भूमिका अदा करते दिखाई देंगे।​

समृद्धि शुक्ला से सेट पर माफी मांगती हैं अनीता राज
09 / 10

समृद्धि शुक्ला से सेट पर माफी मांगती हैं अनीता राज

​'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अनीता राज दादीसा का रोल अदा कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में दिये इंटरव्यू में बताया है कि वह जब भी अभिरा को डांटने वाला सीन करती हैं तो उसे शुरू करने से पहले समृद्धि शुक्ला से माफी मांगती हैं।​

ये है चाहतें एक्टर अल्तमश फराज की झोली में गिरा नया शो
10 / 10

'ये है चाहतें एक्टर' अल्तमश फराज की झोली में गिरा नया शो

​'ये है चाहतें' एक्टर अल्तमश फराज की झोली में नया शो गिरा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह 'अनोखा बंधन' में मुख्य भूमिका अदा करते दिखाई देंगे।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited