Top 10 TV Gossips: 'लाफ्टर शेफ' में भिड़े अली गोनी-कश्मीरा शाह, BB 18 में एंट्री मारेगी मुनव्वर की एक्स

Top 10 TV Gossips 20 August, 2024: टीवी की दुनिया हमेशा ही बड़ी खबरों से भरी पड़ी रहती है। आज सुनने को मिल रहा है कि मुनव्वर फारूकी की एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला सिताशी को 'बिग बॉस 18' के लिए अप्रोच किया गया है। वहीं कश्मीरा शाह और अली गोनी के बीच झगड़ा हो गया है।

30 अगस्त से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें
01 / 10

30 अगस्त से जुड़ी टीवी की 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 20 August, 2024: टीवी का गलियारा हमेशा ही बड़ी और चटपटी खबरों से भरा रहता है। आए दिन टीवी इंडस्ट्री से दिलचस्प बातें सुनने को मिलती हैं। आज का माहौल भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। जहां एक तरफ सुधांशु पांडे ने अनुपमा के बाद 'बिग बॉस 18' को भी ठुकरा दिया है। वहीं दूसरी ओर 'लाफ्टर शेफ' के सेट पर अली गोनी और कश्मीरा शाह का झगड़ा हो गया। इससे इतर मोहम्मद नाजिम टीवी पर वापसी के लिए तैयार हैं। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-और पढ़ें

सुपरनैचुरल शो के साथ टीवी पर वापसी करेंगे मोहम्मद नाजिम
02 / 10

सुपरनैचुरल शो के साथ टीवी पर वापसी करेंगे मोहम्मद नाजिम

​'साथ निभाना साथिया' एक्टर मोहम्मद नाजिम टीवी पर वापसी कर सकते हैं। वह 'श्मशान चंपा' में मुख्य भूमिका अदा करते दिखाई देंगे। मोहम्मद नाजिम ने इस सिलसिले में कहा, "टीवी की मेरे दिल में खास जगह है, क्योंकि यहां से मेरे करियर की शुरुआत हुई थी। मैं 'श्मशान चंपा' का हिस्सा बनने के लिए भी बेताब हूं। ऐसा पहली बार होगा जब मैं किसी शो सुपरनैचुरल शो का हिस्सा बनूंगा।"​और पढ़ें

इंडियन आइडल 15 के साथ वापसी करेंगे आदित्य नारायण
03 / 10

'इंडियन आइडल 15' के साथ वापसी करेंगे आदित्य नारायण

​आदित्य नारायण 'इंडियन आइडल 15' के साथ टीवी पर वापसी के लिए तैयार हैं। आदित्य नारायण ने बीते साल 'सा रे गा मा पा' होस्ट किया था। लेकिन इस बार वह 'इंडियन आइडल 15' होस्ट करती दिखाई देंगे। बता दें कि इस साल 'इंडियन आइडल' को 20 साल पूरे हो जाएंगे।​

केबीसी 16 पर छाएगा ओलंपिक का जादू
04 / 10

केबीसी 16 पर छाएगा ओलंपिक का जादू

​ओलंपिक में मेडल जीतकर आने वाले मनु भाकर और अमन शेरावत जल्द ही 'कौन बनेगा करोड़पति 16' का हिस्सा बनते नजर आएंगे। उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ गेम खेलता देखने के लिए फैंस भी एक्साइटेड हैं।​

संतुर मम्मी बनीं संजीदा शेख
05 / 10

संतुर मम्मी बनीं संजीदा शेख

​टीवी से लेकर बॉलीवुड तक पहुंचने वाली एक्ट्रेस संजीदा सेख ने हाल ही में अपनी बेटी के साथ कुछ तस्वीरें साझा की हैं। दरअसल, उनकी बेटी का जन्मदिन है और उन्होंने बेटी के साथ तस्वीरें साझा कीं। इसमें वह बिल्कुल संतुर मम्मी लग रही थीं। उनकी तस्वीरें देख फैंस भी तारीफ कर रहे हैं।​

प्रणाली राठौड़ के नए शो दुर्गा पर आया हर्षद चोपड़ा का रिएक्शन
06 / 10

प्रणाली राठौड़ के नए शो 'दुर्गा' पर आया हर्षद चोपड़ा का रिएक्शन

​टीवी की चर्चित एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ जल्द ही 'दुर्गा' के साथ छोटे पर्दे पर दस्तक देने वाली हैं। शो का प्रोमो वीडियो रिलीज हो गया है, जिसे देख फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। वहीं हाल ही में इसपर हर्षद चोपड़ा ने रिएक्शन दिया। उन्होंने लिखा, "आखिरकार, इंतजार का फल अच्छा मिला। आगे तक जाना है।"​और पढ़ें

सुधांशु पांडे के अनुपमा से जाने पर बोले कुंवर अमरजीत सिंह
07 / 10

सुधांशु पांडे के 'अनुपमा' से जाने पर बोले कुंवर अमरजीत सिंह

​'अनुपमा' में टीटू का रोल अदा करने वाले कुंवर अमरजीत सिंह ने सुधांशु पांडे के अचानक शो से जाने पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा, "वनराज एक अच्छा और जबरदस्त किरदार था। इस किरदार ने शो को गहराई दी है। जहां तक सुधांशु पांडे के शो छोड़ने की बात है तो मैं इसपर टिप्पणी नहीं दे सकता। क्योंकि ये निजी मामला था। लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि हम उन्हें याद करेंगे।"​और पढ़ें

सुधांशु पांडे ने ठुकराया बिग बॉस 18
08 / 10

सुधांशु पांडे ने ठुकराया 'बिग बॉस 18'

​सुधांशु पांडे को लेकर खबर है कि उन्हें 'बिग बॉस 18' के लिए अप्रोच किया गया था। लेकिन उन्होंने ये शो करने से साफ मना कर दिया। सुधांशु पांडे का कहना है कि ये शो उनके लिए आसान बात नहीं है।​

Bigg Boss 18 का हिस्सा बनेंगी नाजिला सिताशी
09 / 10

Bigg Boss 18 का हिस्सा बनेंगी नाजिला सिताशी

​"बिग बॉस 18' को लेकर खबर आ रही है कि इस बार मेकर्स ने मुनव्वर फारूकी की एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला सिताशी को भी शो के लिए अप्रोच किया है। हालांकि वह इसमें शामिल होंगी या नहीं, इसपर कुछ भी कहना मुश्किल है।​

लाफ्टर शेफ पर हुई अली गोनी और कश्मीरा शाह की लड़ाई
10 / 10

'लाफ्टर शेफ' पर हुई अली गोनी और कश्मीरा शाह की लड़ाई

​'लाफ्टर शेफ' के सेट पर अली गोनी और कश्मीरा शाह की लड़ाई हो गई। दरअसल, सुशी बनाने वाली शीट कश्मीरा और कृष्णा ले आते हैं। वे निया, करण और जन्नत को तो दे देते हैं, लेकिन अली को देने से मना कर देते हैं। इसपर अली गोनी भड़कते हुए कहते हैं कि अच्छे-खासे शो को बिग बॉस बना दिया है। अली की बात पर कश्मीरा शाह का पारा चढ़ जाता है। दोनों के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं होती है।​और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited