Top 10 TV Gossips: कैंसर पीड़ित हिना खान ने मुंडवाया सिर! TMKOC के 16 साल पूरा होने पर मना जोरों-शोरों से जश्न

Top 10 TV Gossips 30 July: टीवी की दुनिया से कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। हिना खान का एक वीडियो देख अटकलें लग रही हैं कि उन्होंने सिर मुंडवा दिया है। वहीं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट पर 16 साल पूरा होने का जश्न मना है।

टीवी की 30 जुलाई से जुड़ी 10 बड़ी खबरें
01 / 10

टीवी की 30 जुलाई से जुड़ी 10 बड़ी खबरें

Top 10 TV Gossips 30 July: टीवी को भले ही छोटा पर्दा कहा जाता है, लेकिन इसकी फैन फॉलोइंग लोगों में काफी होती है। लोगों के बीच हमेशा ही उत्सुकता रहती है ये जानने की कि टीवी की दुनिया में क्या चल रहा है। ऐसे में रोजाना की तरह आज भी हम आपके लिए टीवी की 10 बड़ी खबरें लाए हैं, जो आपको हैरान भी करेंगी और खुश भी। जहां एक तरफ हिना खान को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्होंने सिर मुंडवा दिया है। वहीं कुशाल टंडन ने आसिम रियाज पर तंज कसा है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी की इन बड़ी खबरों पर-और पढ़ें

तेजस्वी प्रकाश पर करण कुंद्रा ने लुटाया प्यार
02 / 10

तेजस्वी प्रकाश पर करण कुंद्रा ने लुटाया प्यार

​तेजस्वी प्रकाश ने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वह मैचिंग स्कर्ट टॉप पहने नजर आईं। इसपर करण कुंद्रा ने लिखा, "और कितना किस करूं मैं तुझे।" इसके जवाब में करण कुंद्रा ने लिखा, "करण मैं अपना चेहरा कहां छुपाऊं? बताओ मुझे...शुक्रिया।"​

लाफ्टर शेफ अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट पर नजर आएंगे अनिरुद्ध आचार्य
03 / 10

'लाफ्टर शेफ: अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' पर नजर आएंगे अनिरुद्ध आचार्य

​कलर्स के चर्चित शो 'लाफ्टर शेफ: अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' के सेट पर इस सप्ताह अनिरुद्ध आचार्य नजर आएंगे। वह अपने बयानों के लिए काफी चर्चा में रहते हैं। सेट से उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है।​

आसिम रियाज की हरकत पर भड़के राजीव अदातिया
04 / 10

आसिम रियाज की हरकत पर भड़के राजीव अदातिया

​'खतरों के खिलाड़ी 14' में आसिम रियाज ने रोहित शेट्टी के सामने बुरा बर्ताव किया था, जिसे लेकर राजीव अदातिया ने भी अब उनपर तंज कसा है। राजीव अदातिया ने लिखा, "इस बात से बुरा लगा जब लोग शो का सम्मान नहीं करते। हर शो का अपना धमाका और उतार-चढ़ाव होते हैं। ये शो किसी एक को प्रमोट करने के बारे में नहीं है। मैं कहना चाहता हूं कि हर सीजन हिट रहा है, मेरे वाला भी। हम सबने मेहनत की थी। मुझे कल का एपिसोड देखकर दुख हुआ। 'खतरों...' बिग बॉस नहीं है।"​और पढ़ें

कुशाल टंडन ने आसिम रियाज से मांगी बैंक एकाउंट डीटेल्स
05 / 10

कुशाल टंडन ने आसिम रियाज से मांगी बैंक एकाउंट डीटेल्स

​आसिम रियाज ने 'खतरों के खिलाड़ी 14' में कहा था कि मेरे पास बहुत पैसा है और मैं हर चार महीने में कार बदलता हूं। इसपर तंज कसते हुए कुशाल टंडन ने लिखा, "शोहरत क्या शोहरत भाई, एक बिग बॉस? क्या कार फ्लॉन्ट, वही सेकंड हैंड कार? कितना पैसा है बे, बैंक एकाउंट की डीटेल देना। इसे हैंडल करने के लिए रोहित शेट्टी सर को सलाम है।"​और पढ़ें

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 16 साल पूरे होने पर मना जश्न
06 / 10

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 16 साल पूरे होने पर मना जश्न

​'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 16 साल पूरे हो चुके हैं, जिसे लेकर मेकर्स और स्टार कास्ट ने जश्न मनाया है। मुनमुन दत्ता ने शो के जश्न से जुड़ा वीडियो भी साझा किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मुनमुन दत्ता ने जश्न के दौरान कुश शाह को भी फोन किया था।​

मदालसा शर्मा ने पति पर लुटाया प्यार
07 / 10

मदालसा शर्मा ने पति पर लुटाया प्यार

​मदालसा शर्मा ने पति मिमोह चक्रवर्ती संग फोटो शेयर की और उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां दीं। मदालसा शर्मा ने फोटो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं पति देव, आपको मेरा ढेर सारा प्यार।"​

बीच पर रोमांस करते नजर आए सागर पारेख-निशी सक्सेना
08 / 10

बीच पर रोमांस करते नजर आए सागर पारेख-निशी सक्सेना

​'अनुपमा' फेम सागर पारेख और एक्ट्रेस निशी सक्सेना ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों बीच पर 'बेहिसाबा' गाने पर रोमांटिक डांस करते नजर आए। इसमें दोनों की केमिस्ट्री तारीफ के लायक रही।​

गोवा में हुआ अर्जुन बिजलानी का एक्सीडेंट
09 / 10

गोवा में हुआ अर्जुन बिजलानी का एक्सीडेंट

​अर्जुन बिजलानी ने अपने अंदाज से हमेशा ही सबका दिल जीता है। एक्टर चंद दिनों पहले परिवार संग गोवा गए थे, जां उन्होंने सबके साथ खूब एंजॉय किया। लेकिन गोवा में ही एक्टर फिसल गए, जिससे उनके साथ हादसा हो गया। उनके पैर बुरी तरह से छिल गए।​

हिना खान ने मुंडवाया सिर
10 / 10

हिना खान ने मुंडवाया सिर?

​टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर लोग अटकलें लगा रहे हैं कि उन्होंने अपना सिर मुंडवा दिया है। हिना खान का वीडियो देख एक यूजर ने लिखा, "इन्होंने अपना सारा बाल कटवा दिया।" दूसरे यूजर ने लिखा, "हे भगवान, इन्होंने पूरी तरह से बाल खो दिये। लेकिन आप कितनी ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो।"​और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited